मुंबई। IND vs SA: भारतीय टीम 10 दिसंबर से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी। तेज गेंदबाज दीपक चाहर टी20 सीरीज में टीम इंडिया का हिस्सा हैं। इसके बाद वनडे सीरीज के स्कॉव्ड में भी दीपक शामिल हैं। अब सामने आई रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि दीपक साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के लिए उपलब्ध नहीं हो सकते हैं। दरअसल, पिता की बीमारी के चलते वे अफ्रीका सीरीज के लिए अनुउपलब्ध हो सकते हैं।
IND W vs ENG W: पहला टी20 मुकाबला आज शाम, इंग्लैंड की खुमारी उतारने उतरेगी टीम इंडिया
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी मुकाबले से पहले लौटे थे घर
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बैंगलोर में खेले गए टी20 सीरीज के पांचवें यानी आखिरी मुकाबले से पहले दीपक अपने घर लौट गए थे। इसकी जानकारी कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस के वक्त दी थी। उन्होंने बताया था कि मेडिकल इमर्जेंसी के चलते दीपक घर लौट गए। अब खुद दीपक ने बताया कि उनके पिता को गंभीर ब्रेन स्ट्रोक हुआ है और वो अस्पताल में भर्ती हैं। ऐसे में उनका IND vs SA दौरे पर जाना मुश्किल नजर आ रहा है।
T20 WC 2024: रोहित शर्मा की बीसीसीआई को दो टूक, कहा-अगर मुझे टीम में चाहते हो तो खत्म करो सस्पेंस!
दीपक ने कहा-नहीं छोड़ सकता पिता का साथ
दीपक ने बताया, ‘मेरे लिए मेरा पिता जरूरी हैं। उन्होंने मुझे वो खिलाड़ी बनाया है, जो आज मैं हूं। मैं उन्हें इस कंडीशन में छोडक़र कहीं नहीं जा सकता।’ भारतीय पेसर ने ये भी साफ किया उन्होंने IND vs SA दौरे को लेकर हेड कोच राहुल द्रविड़ और सिलेक्टर्स से बात कर ली है। उन्होंने आगे बताया, ‘हम उन्हें वक्त पर अस्पताल लेकर आए, नहीं तो ये खतरनाक हो सकता था। फिलहाल उनकी कंडीशन बेहतर है।’ उन्होंने अफ्रीका दौरे पर टीम इंडिया से जुडऩे को लेकर कहा, ‘ये मेरे पिता की तबियत पर निर्भर करता है। फिलहाल, मैं उन्हें छोडक़र नहीं जा सकता।’
AUS vs PAK: ये नहीं सुधरेंगे, अब ऑस्ट्रेलिया में आपस में झगड़े पाक टीम के सदस्य; वीडियो वायरल
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के बाद अफ्रीका दौरे में मिली जगह
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टी20 में मुकेश कुमार की गैरमौजूदगी में दीपक को भारतीय स्कॉव्ड का हिस्सा बनाया गया था। वे चौथे मुकाबले में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा भी रहे थे। अब उन्हें IND vs SA दौरे पर उन्हें टी20 और वनडे सीरीज के लिए टीम का हिस्सा बना लिया गया है।