IND vs SA : दूसरे टेस्ट से पहले शार्दूल चोटिल, नेट प्रैक्टिस के दौरान लगी कंधे पर बॉल

0
70
IND vs SA 2nd Test Shardul thakur injured during net practice before the match
Advertisement

केपटाउन। IND vs SA 2nd Test से पहले टीम इंडिया को बड़ा नुकसान झेलना पड़ सकता है। सूत्रों के अनुसार, भारतीय टीम के बॉलिंग-ऑलराउंडर शार्दूल ठाकुर चोटिल हो गए हैं, उन्हें शनिवार को प्रैक्टिस सेशन के दौरान चोट लगी है। शार्दूल को नेट्स में बल्लेबाजी करते समय कंधे पर बॉल लगी, जिसके चलते वे तुरंत प्रैक्टिस सेशन से बाहर हो गए। फिलहाल इस चोट की गंभीरता को लेकर टीम की ओर से कोई अपडेट नहीं आई है। चोट को देखकर संभावना है कि उनका स्कैन होगा। बता दें कि, भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट 3 जनवरी से केप टाउन में खेला जाएगा।

AFG vs UAE: गुरबाज के तूफान में उड़ा यूएई, अफगानिस्तान ने 72 रनों से जीता पहला टी20

शार्दुल की जगह ले सकते हैं जडेजा

IND vs SA 2nd Test से भारत के दिग्गज ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा की वापसी हो सकती है। वे इस मैच में चोटिल शार्दुल ठाकुर की जगह खेलते नजर आ सकते हैं। जडेजा पहले टेस्ट में चोट के चलते नहीं खेल पाये थे। इस मैच के तीसरे दिन जडेजा को ब्रेक के दौरान टीम के साथ प्रैक्टिस करते हुए भी देखा गया था। उन्हें पीठ के ऊपरी हिस्से में ऐंठन की शिकायत थी। फिलहाल, जडेजा को पूरी तरह से फिट बताया जा रहा है। उम्मीद है कि, वे इस मैच में भारतीय टीम की ओर से खेलते दिखाई दे।

WTC Points Table: टीम इंडिया को एक ही दिन में दो झटके, टॉप 5 से हुई बाहर

पहले मैच में शार्दूल के हेलमेट पर लगी थी बॉल

सेंचुरियन में खेले गए पहले टेस्ट में शार्दुल को हेलमेट पर बॉल लगी थी। आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए शार्दूल अच्छी लय में दिख रहे थे। लेकिन, 44वें ओवर में जेराल्ड कोट्जी की तीसरी गेंद उनके हेलमेट पर जा लगी, जिस कारण उनके सिर पर चोट आई। तेज बाउंसर के हेलमेट पर लगने के बाद शार्दूल परेशानी में दिखे। इस हादसे के बाद मैदान पर मेडिकल टीम आई और उनकी चोट का जायजा लिया।

इस हदसे के बाद शार्दुल ने फिर से बल्लेबाजी शुरु कर दी। लेकिन, इस बार 47वें ओवर में कगिसो रबाडा की गेंद उनके हाथ पर लगी। अचानक उछाल के कारण हाथ पर लगी चोट को देखने के लिए एक बार फिर से मेडिकल टीम को मैदान पर भेजा गया। मेडिकल के बाद शार्दूल ने बैटिंग फिर से शुरू कर तो दी, लेकिन अगली ही गेंद पर वे दोबारा कैच आउट हो गए।

IND W vs AUS W: भारत के सामने सीरीज बचाने की चुनौती, दूसरा वनडे आज; टॉप प्लेयर्स के खेलने पर संशय

अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट डैब्यू करेंगे आवेश खान

IND vs SA 2nd Test से पहले बीसीसीआई ने भारतीय टीम में मोहम्मद शमी की जगह आवेश खान को शामिल करने का निर्णय लिया है। आवेश केपटाउन में 3 जनवरी से शुरू होने जा रहे टेस्ट मैच में डैब्यू करेंगे। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली गई तीन मैचों की वन-डे सीरीज में 6 विकेट झटके थे। हाल ही में समाप्त हुई वन-डे सीरीज में इस युवा सितारे ने अपने दमदार प्रदर्शन से सभी को काफी प्रभावित किया था। जिस कारण उन्हें दूसरे टेस्ट के लिए भारत की टेस्ट टीम में शामिल किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here