IND vs SA: हार के बाद भी सूर्यकुमार बन गए ‘नं. वन कप्तान’, धोनी का 16 साल पुराना रिकॉर्ड ध्वस्त

0
143
IND vs SA 2nd T20, suryakumar yadav broke ms dhni’s record, became top scorer captain in south africa
Advertisement

डरबन। IND vs SA: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जारी दूसरे टी20 मुकाबले में भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव जबर्दस्त लय में नजर आए। मैच के दौरान कभी लगा ही नहीं कि वह भारत नहीं बल्कि अफ्रीकी जमीं पर खेल रहे हैं। उन्होंने टीम इंडिया के लिए चौथे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए 36 गेंदों में 155.56 की स्ट्राइक रेट से 56 रन की उम्दा अर्धशतकीय पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से पांच चौके एवं तीन बेहतरीन छक्के निकले। सूर्यकुमार यादव ने मैच के दौरान एक खास उपलब्धि भी प्राप्त की। दरअसल, साउथ अफ्रीका में टी20 इंटरनेशनल में अर्धशतक जमाने वाले सूर्या भारत के इकलौते कप्तान बन गए हैं।

WI vs ENG: टी20 में भी इंग्लैंड का फ्लॉप शो जारी, पहले मुकाबले में वेस्टइंडीज ने 4 विकेट से धूल चटाई

दक्षिण अफ्रीका में बतौर कप्तान खेली सबसे बड़ी पारी

सूर्यकुमार अब टी20आई फॉर्मेट में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उनकी जमीं पर बतौर कप्तान सबसे पारी खेलने वाले पहले भारतीय कप्तान बन गए हैं। उनसे पहले यह खास उपलब्धि देश के पूर्व कप्तान एमएस धोनी के नाम दर्ज था। 16 साल पहले यानी साल 2007 में माही ने बतौर कप्तान ब्लू टीम के लिए अफ्रीकी धरती पर 45 रन की पारी खेली थी। सूर्यकुमार यादव ने अब महेंद्र सिंह धोनी को पीछे छोड़ दिया है। उन्होंने बीते दिन IND vs SA दूसरे टी20 में बतौर कप्तान 56 रन की उम्दा अर्धशतकीय पारी खेली। यह उनके टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट करियर का 17वां अर्धशतक भी रहा।

IND vs SA: प्लेइंग XI का गलत चयन और शुरूआती 5 ओवर्स, इन कारणों से हारा भारत

सूर्यकुमार यादव के टी20 में 2000 रन हुए पूरे

पोर्ट एलिजाबेथ में IND vs SA मुकाबले में खेली गई उम्दा पारी के साथ ही सूर्यकुमार यादव ने टी20 फॉर्मेट में अपने 2000 रन पूरे कर लिए हैं। उन्हें इस मुकाम तक पहुंचने में 56 पारियों का समय लगा है। सूर्यकुमार यादव से पहले विराट कोहली ने भी इस खास उपलब्धि को 56 पारियों में प्राप्त की थी। इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम और विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने यह कारनामा 52-52 पारियों में हासिल किया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here