IND vs SA: आज इतिहास रचने उतरेगी टीम इंडिया, अय्यर की गैरमौजूदगी में बदल जाएगी प्लेइंग XI

0
94
IND vs SA 2nd odi, team india eyeing for series win today, in absence of shreyas iyer changes will be seen in playing xi
Advertisement

जोहान्सबर्ग। IND vs SA: भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज के दूसरे वनडे में आज जब मैदान पर उतरेगी तब उसके सामने पांच साल बाद दक्षिण अफ्रीका में सीरीज जीतने की चुनौती होगी। इस मुकाबले में बेहद प्रतिभाशाली रजत पाटीदार या आकर्षक बल्लेबाजी करने वाले रिंकू सिंह में से किसी एक को पदार्पण का मौका मिल सकता है। टेस्ट सीरीज की तैयारी के लिए श्रेयस अय्यर वनडे सीरीज से हट चुके हैं। उन्होंने पहले मैच में तीसरे नंबर पर शानदार अर्धशतकीय पारी खेली थी। ऐसे में उनकी जगह रजत या रिंकू को मौका मिल सकता है। हालांकि, शीर्ष क्रम में जगह होने के कारण रजत को मौका मिलने की संभावना अधिक है। उधर, दक्षिण अफ्रीका पर अप्रैल 2021 से लगातार चौथी घरेलू सीरीज गंवाने का खतरा मंडरा रहा है।

IPL 2024: आज ‘ऑक्शन डे’..333 खिलाड़ी, 10 फ्रेंचाइजी; लगेगा 262.95 करोड़ का दांव

बल्लेबाजों के काफी कठिन है यहां की परिस्थितियां

इस मैदान पर चार साल से वनडे मैच नहीं हुआ। मैदान पर स्कोर पर ज्यादा नहीं बनता है। 12 साल में आठ वनडे में एक बार भी स्कोर 300 के पार नहीं गया है। दक्षिण अफ्रीकी स्थलों में यह सबसे धीमी पिचों में गिनी जाती है। हालांकि आज भारत के पास पांच साल बाद दक्षिण अफ्रीका में वनडे सीरीज जीतने का मौका है। पिछली बार भारत ने दक्षिण अफ्रीका में 2017-18 में विराट कोहली के नेतृत्व में 5-1 से सीरीज जीती थी। कप्तान लोकेश राहुल की अगुवाई में भारतीय टीम को 2022 में वनडे सीरीज में 0-3 की करारी हार का सामना करना पड़ा था ऐसे में वह IND vs SA इस मैच को जीतकर पिछली नाकामी को पीछे छोडऩा चाहेंगे।

WI vs ENG: मैच से पहले इंग्लैंड क्रिकेट टीम पर मंडराया खतरा, होटल के बाहर दनादन फायरिंग; हाई अलर्ट

श्रेयस की गैरमौजूदगी में रिंकू या रजत को मिल सकता है मौका

अनुभवी बल्लेबाज श्रेयस अय्यर IND vs SA पहले वनडे के बाद टेस्ट टीम से जुड़ गए जिससे मध्यक्रम में एक जगह खाली है। रिंकू ने पिछले कुछ समय में अपनी बल्लेबाजी से काफी प्रभावित किया है। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर टी-20 मैचों में अपनी तकनीक और समझदारी की छाप छोड़ी है। दक्षिण अफ्रीका में उछाल वाली पिचों पर भी उनकी बल्लेबाजी सहज दिखी। टीम में हालांकि फिलहाल उनकी भूमिका फिनिशर की है ऐसे में तीसरे क्रम के बल्लेबाज अय्यर की जगह एकादश में जगह के लिए पाटीदार का दावा ज्यादा मजबूत है।

IPL 2024: नीलामी के लिए फ्रेंचाइजी तैयार, इन विदेशी खिलाड़ियों पर होगी रुपयों की बरसात

छठे क्रम पर उतरेंगे संजू सैमसन

टीम ने इस IND vs SA सीरीज में मैच फिनिशर की भूमिका अनुभवी संजू सैमसन को दी है जो राहुल के बाद छठे क्रम पर बल्लेबाजी करेंगे। लिस्ट ए क्रिकेट में रिंकू का औसत लगभग 50 का है ऐसे में टीम प्रबंधन दोनों के नाम पर गंभीरता से विचार करेगा। इस मैच में पाटीदार और रिंकू दोनों को पदार्पण का मौका मिल सकता है लेकिन इसके लिए तिलक वर्मा या सैमसन को बाहर होना होगा जिसकी संभावना कम दिखती है। पहले मैच में तिलक को सिर्फ तीन गेंद खेलने का मौका मिला जबकि सैमसन को बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला। पहले मैच में युवा सलामी बल्लेबाज साई सुदर्शन ने नाबाद अर्धशतक लगाकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया।

IND vs SA: शानदार जीत के पांच बड़े रिकॉर्ड, टीम इंडिया ने कर दिया कमाल

आकाशदीप को मौका मिलने की कम संभावना

भारतीय टीम की गेंदबाजी में हालांकि कोई बदलाव नहीं करना चाहेगी। अर्शदीप और आवेश के सामने दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज असहाय नजर आये लेकिन IND vs SA इस मैच में मुकेश कुमार ने सात ओवर में बिना किसी सफलता के 46 रन लुटाए। टीम प्रबंधन ने अगर प्रयोग करने का मन बनाया तो वह मुकेश की जगह बंगाल टीम के उनके साथी आकाश दीप को मौका दे सकता है। टीम सीरीज जीतने की कोशिश करेगी ऐसे में इसकी संभावना कम है। स्पिन विभाग में अक्षर पटेल और कुलदीप यादव के टीम में बने रहने की संभावना है।

IND vs SA: शानदार जीत के पांच बड़े रिकॉर्ड, टीम इंडिया ने कर दिया कमाल

IND vs SA दूसरे वनडे के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI

भारत: ऋतुराज गायकवाड़, साई सुदर्शन, रजत पाटीदार, तिलक वर्मा, केएल राहुल, संजू सैमसन, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, आवेश खान, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार।

दक्षिण अफ्रीका: रीजा हेंड्रिक्स, टोनी डी जॉर्जी, रासी वन डर डुसेन, एडेन मार्कराम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), डेविड मिलर, वियान मुल्डर, एंडिले फेहलुकवायो, केशव महाराज, नंद्रे बर्गर, तबरेज शम्सी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here