डरबन। IND vs SA : टीम इंडिया का साउथ अफ्रीका दौरा आज यहां होने वाले पहले टी20 मुकाबले के साथ शुरू होने जा रहा है। तीन टी20 मैचों की सीरीज का यह पहला मुकाबला डरबन के किंग्समेड स्टेडियम पर शाम 7.30 से शुरू होगा। इस दौरे पर टी20 सीरीज के अलावा टीम इंडिया 3 वनडे मुकाबले और 2 टेस्ट मैच भी खेलेगी।
अपने घरेलू मैदान पर ऑस्ट्रेलिया को 4-1 से शिकस्त देकर साउथ अफ्रीका पहुंची टीम इंडिया से प्रशसकों को काफी उम्मीदे हैं। हालांकि टीम के सभी खिलाड़ी साउथ अफ्रीका में पहली बार टी20 मैच खेलेंगे लेकिन भारतीय टीम का साउथ अफ्रीका के मैदानों पर टी-20 रिकॉर्ड शानदार रहा है। टीम ने वहां 62 फीसदी मुकाबले जीते हैं। इतना ही नहीं, भारतीय टीम ने एकमात्र टी-20 वर्ल्ड कप भी साउथ अफ्रीका में जीता है।
IND vs ENG 2nd T-20: भारत की लगातार दूसरी हार, इंग्लैंड ने 4 विकेट से हराया; 2-0 से गंवाई सीरीज
श्रेयस, मुकेश, ईशान तीनों टीमों में शामिल
इस IND vs SA सीरीज में भारत के टी-20 स्क्वाड में 17 खिलाड़ी शामिल हैं। इनमें से सिर्फ 3 श्रेयस अय्यर, मुकेश कुमार और ईशान किशन ही ऐसे हैं जो वनडे सीरीज में भी खेलते दिखाई देंगे। टॉप 3 बैटर्स की बात करें तो ओपनिंग में यशस्वी जायसवाल का दावा मजबूत है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनकी आक्रामक बल्लेबाजी सबने देखी। इसके अलावा शुभमन गिल की बतौर ओपनर मौजूदगी पर किसी को संशय नहीं होना चाहिए। इसके अलावा ऋतुराज गायकवाड़ जबर्दस्त फॉर्म में हैं। चौथे नंबर पर कप्तान सूर्यकुमार यादव खेलते दिखाई देंगे। ऐसे में परेशानी ईशान किशन की स्थिति को लेकर है।
ईशान को जितेश से मिलेगी चुनौती
बतौर विकेटकीपर भी ईशान किशन को जितेश शर्मा से कड़ी चुनौती मिलेगी। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ छठे नंबर पर ‘फिनिशर’ के तौर पर जितेश ने शानदार प्रदर्शन किया। पांचवें नंबर पर श्रेयस का स्थान है। ऐसे में अगर ईशान को शामिल करते हैं तो जितेश को मौका नहीं मिलेगा क्योंकि दोनों ही विकेटकीपर बल्लेबाज हैं और ऐसे में रिंकू सिंह को अंतिम एकादश में जगह मिलना तय दिख रहा है।
WPL Auction: अनकैप्ड काशवी गौतम को 2 करोड़, सिर्फ 30 खिलाड़ियों पर दाव
भारतीय गेंदबाजों की क्लासेन, मिलर, मार्करम के सामने कड़ी परीक्षा
दक्षिण अफ्रीका के मुख्य तेज गेंदबाज कैगिसो रबाडा को आराम दिया है, जबकि एनरिक नोर्त्जे और लुंगी एन्गिडी चोटिल हैं, लेकिन टीम अपने मैदान पर काफी मजबूत होगी। ऑस्ट्रेलिया ने ज्यादातर मैचों में भारतीय गेंदबाजी आक्रमण को चुनौती दी, लेकिन दक्षिण अफ्रीका में लेंथ का महत्व दोगुना हो जाएगा। दक्षिण अफ्रीकी टीम में क्विंटन डिकॉक नहीं होंगे, लेकिन हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, कप्तान एडेन मार्करम, ट्रिस्टन स्टब्स और मैथ्यू ब्रीट्जस्के भारतीय गेंदबाजों को मुश्किल में डाल सकते हैं। रविंद्र जडेजा इस IND vs SA सीरीज में उपकप्तान हैं और उनके सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करने की उम्मीद है। दूसरे स्पिनर निश्चित रूप से ‘गुगली’ विशेषज्ञ रवि बिश्नोई होंगे जो अब दुनिया के नंबर एक टी-20 स्पिनर हैं। दीपक चाहर, अर्शदीप सिंह और मुकेश कुमार तीन तेज गेंदबाजी विकल्प होने की उम्मीद है।
NZ vs BAN 2nd Test: न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को 4 विकेट से हराया, सीरीज 1-1 से ड्रॉ
IND vs SA : दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
दक्षिण अफ्रीकाः रीजा हेंड्रिक्स, मैथ्यू ब्रीट्जके, ट्रिस्टन स्टब्स, एडेन मार्कराम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, एंडिले फेहलुकवायो, केशव महाराज, गेराल्ड कोएत्जी, नंद्रे बर्गर, तबरेज शम्सी।
भारतः यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, जितेश शर्मा, रवींद्र जडेजा, दीपक चाहर, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह।