Asia Cup 2023: भारत ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी, प्लेइंग XI में अहम फेरबदल

0
175
Asia Cup 2023: Rain can become a hindrance in the India-Pakistan match, danger looms on the reserve day too, see the condition of the pitch
Advertisement

कोलंबो। Asia Cup 2023 के महामुकाबले की घड़ी आ चुकी है। मौसम भी साफ है और टॉस भी समय पर हो चुका है। भारत-पाकिस्तान के बीच इस सबसे बड़े घमासान में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी फैसला किया है। कप्तान रोहित शर्मा ने प्लेइंग इलेवन की भी घोषणा कर दी है। टीम में मो. शमी की जगह शार्दुल ठाकुर को जगह दी गई है। भारतीय पारी की शुरुआत रोहित शर्मा और शुभमन गिल करेंगे।

Asia Cup 2023: मौसम को लेकर बड़ी अपडेट, IND vs PAK मुकाबला होना तय लेकिन नतीजा DRS से संभव

पल्लेकेले में शानदार रहा रहा है भारत का रिकॉड

Asia Cup 2023 से पहले भी दोनों टीमें पहले यहां कई वनडे मुकाबले खेल चुकी हैं। 2011 में इस मैदान पर हुए पहले मुकाबले में ही पाकिस्तान का सामना न्यूजीलैंड से हुआ था। चलिए हम आपको इस मैदान के रिकॉर्ड बताते हैं। पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पर भारतीय टीम ने अभी तक तीन मुकाबले खेले थे। तीनों में भारत ने मेजबान श्रीलंका को हराया है। 2012 में हुए मैच में भारत को 20 रनों से जीत मिली थी। 2017 में भारत ने दो मैचों में 3 और 6 विकेट से जीत हासिल की थी।

Asia Cup 2023: आज सबसे बड़ा मुकाबला, पाकिस्तानी टीम में कोई परिवर्तन नहीं; ऐसी हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग XI

पाकिस्तान इस मैदान पर हारा है दो मैच

पाकिस्तान की बात करें तो टीम ने Asia Cup 2023 यहां से पहले 5 मुकाबले खेले हैं। इसमें उसे तीन हार और दो जीत मिली है। यहां हुए पहले मैच में पाकिस्तान को न्यूजीलैंड के खिलाफ 110 रनों से हार मिली थी। 2011 में ही पाकिस्तान ने जिम्बाब्वे को 7 विकेट से हराया था। 2012 में पाकिस्तान ने श्रीलंका के खिलाफ दो मैच खेले। टीम को एक जीत और एक हार मिली। 2015 में श्रीलंका के खिलाफ यहां खेले आखिरी मैच में पाकिस्तान दो विकेट से हारा था।

ENG vs NZ: इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को 95 रन से हराया, टी20 सीरीज में 2-0 की बढ़त

Asia Cup 2023 के महामुकाबले में दोनों टीमों की प्लेइंग XI

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर।

पाकिस्तान: फखर जमान, इमाम-उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), सलमान अली आगा, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), शादाब खान (उपकप्तान), मोहम्मद नवाज, नसीम शाह, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here