राजकोट। IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच आज से टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच खेला जाएगा। यह मुकाबला राजकोट में आयोजित होगा. इसके लिए दोनों ही टीमें पूरी तरह तैयार हैं। इंग्लैंड ने प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव किया है. उसने शोएब बशीर की जगह मार्क वुड को मौका दिया है। साथ ही यह मैच रविचंद्रन अश्विन और बेन स्टोक्स के लिए बेहद खास होगा। ये दोनों ही प्लेयर्स टेस्ट रिकॉर्ड बनाने के करीब हैं। टीम इंडिया सरफराज खान को प्लेइंग इलेवन में जगह दे सकती है।
An extra pace option in Rajkot 🏏
More on England’s third Test line-up against India 👇#INDvENG | #WTC25https://t.co/9zDuBJd7AJ
— ICC (@ICC) February 15, 2024
स्टोक्स को 200 विकेट के लिए चाहिए महज 3 और शिकार
इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स गैरी सोबर्स और जैक कालिस की लिस्ट में शामिल होने के करीब हैं। स्टोक्स टेस्ट क्रिकेट में 6000 से ज्यादा रन बना चुके हैं और अब वे 200 टेस्ट विकेट पूरे करने के करीब भी हैं। स्टोक्स ने 179 पारियों में 6251 रन बनाए हैं। इसके साथ 197 विकेट भी लिए हैं। उन्होंने 200 विकेट पूरे करने के लिए तीन विकेट की जरूरत है। स्टोक्स का टेस्ट क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ स्कोर 258 रन रहा है। वे IND vs ENG राजकोट टेस्ट में इतिहास रच सकते हैं।
Ben Stokes is set to become the 76th player in the world to have played 100 Test matches and just the 16th for England 💥
More on Stokes’ journey to the milestone ahead of #INDvENG 👀#WTC25https://t.co/4pA0I4DA99
— ICC (@ICC) February 15, 2024
अश्विन भी पूरे कर सकते हैं 500 विकेट
टीम इंडिया के बेहतरीन ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन भी एक खास रिकॉर्ड के करीब हैं। वे IND vs ENG राजकोट टेस्ट में 500 विकेट पूरे कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें एक विकेट की जरूरत है। अश्विन ने 97 मैचों में 499 विकेट लिए हैं। वे इसके साथ ही 3271 रन भी बना चुके हैं। अश्विन का सर्वश्रेष्ठ टेस्ट स्कोर 124 रन रहा है। वे इस फॉर्मेट में 5 शतक और 14 अर्धशतक लगा चुके हैं।
SL vs AFG: श्रीलंका ने अफगानिस्तान को 7 विकेट दी करारी शिकस्त, 3-0 से किया सीरीज पर कब्जा
आज पूरी तरह बदली नजर आएगी टीम इंडिया की प्लेइंग XI
टीम इंडिया राजकोट टेस्ट के लिए प्लेइंग इलेवन में बदलाव कर सकती है। टीम सरफराज खान और ध्रुव जुरेल को प्लेइंग इलेवन में जगह दे सकती है। इन दोनों ही प्लेयर्स ने डोमेस्टिक क्रिकेट में काफी अच्छा परफॉर्म किया है। सरफराज ने हाल ही में इंग्लैंड लायंस के खिलाफ शतक भी जड़ा था। केएल राहुल चोटिल फिटनेस हासिल नहीं कर पाए, ऐसे में वो IND vs ENG सीरीज के तीसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं। इसके चलते सरफराज खान को मौका मिलना तय माना जा रहा है। वहीं विकेट के पीछे केएस भरत के औसत और बल्ले से खराब प्रदर्शन के चलते उनकी जगह ध्रुव जुरेल को मौका मिल सकता है।
ICC ODI Ranking: 1739 दिन बाद पिछड़े शाकिब, मोहम्मद नबी नए नंबर-1 ऑलराउंडर
कैसी रहेगी राजकोट की पिच
राजकोट की पिच पारंपरिक रूप से बल्लेबाजी के अनुकूल होती है। आखिरी बार 2018 में इस मैदान पर टेस्ट खेला गया था। भारत के लिए इस मैच में तीन खिलाडिय़ों ने पहली पारी में शतक जड़ा था। वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत ने यह मुकाबला पारी और 272 रनों से जीता था। साल 2016 में IND vs ENG मुकाबला हुआ था, तब इस टेस्ट मुकाबले में ढेरों रन बने थे। लेकिन, अंत में मुकाबला ड्रा पर समाप्त हुआ था। माना जा रहा है कि राजकोट में जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ेगा, वैसे-वैसे स्पिनर्स को विकेट से मदद मिलेगी।
NZ vs SA: अपने पहले ही मैच में विलियम ने द. अफ्रीका को हिला डाला, दूसरे दिन महज 16 रन जोड़कर ऑल आउट
IND vs ENG तीसरे टेस्ट में दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, रजत पाटीदार, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), आर अश्विन, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज।
इंग्लैंड: जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फॉक्स (विकेटकीपर), रेहान अहमद, टॉम हार्टले, मार्क वुड, जेम्स एंडरसन।