IND vs AUS: आज होगा टीम इंडिया का ऐलान, हार्दिक बाहर; यशस्वी-ऋतुराज की होगी एंट्री

0
118
IND vs AUS t20 series, team will be announced today, hardik and senior players will be rested, yashasvi and rituraj will get chance
Advertisement

मुंबई। IND vs AUS: वर्ल्ड कप के बाद टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज खेलेगी। आज ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए भारतीय टीम के खिलाडिय़ों के नामों का एलान किया जाएगा। लेकिन इससे पहले भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है। दरअसल, टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या भारत-ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे। इसके साथ ही सीनियर खिलाडिय़ों को भी आराम दिया जाएगा। गौरतलब है कि भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज का पहला मुकाबला 23 नवंबर को खेला जाएगा।

World Cup 2023: आज सेमीफाइनल में टूटेंगे सारे तिलिस्म, टीम इंडिया न्यूजीलैंड को दिखाएंगी ‘दस का दम’!

हार्दिक पांड्या को वापसी में लगेंगे 6-8 हफ्ते

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने हार्दिक पांड्या को 6-8 सप्ताह आराम की सलाह दी है। भारत-बांग्लादेश मैच के दौरान हार्दिक पांड्या चोटिल हो गए थे, जिसके बाद इस ऑलराउंडर को मैदान छोडऩा पड़ा था। हार्दिक पांड्या की पांड्या वर्ल्ड कप स्क्वॉड में तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा को शामिल किया गया। भारतीय टीम IND vs AUS सीरीज के बाद साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज खेलेगी। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सीरीज दिसंबर में खेला जानी है। ऐसा माना जा रहा है कि भारत-साउथ अफ्रीका सीरीज में हार्दिक पांड्या वापसी कर सकते हैं। बताते चलें कि हार्दिक पांड्या भारत-बांग्लादेश मैच के दौरान गेंदबाजी करते वक्त चोटिल हो गए थे।

World Cup 2023: पीसीबी के सिस्टम पर भड़के पूर्व पाक क्रिकेटर मो. आमिर, लाइव शो में दे बैठे गाली!

विराट-रोहित जैसे खिलाडिय़ों को मिलेगा आराम

IND vs AUS सीरीज में रोहित शर्मा, विराट कोहली और केएल राहुल समेत कई खिलाडिय़ों को आराम दिया जाएगा। वहीं, ऋतुराज गायकवाड़ और यशस्वी जयसवाल जैसे युवा खिलाडिय़ों को आजमाया जाएगा। चयनकर्ता हार्दिक की गैरमौजूदगी में ऋतुराज गायकवाड भारतीय टीम की कमान दे सकते हैं, क्योंकि वर्ल्ड कप के बाद कई खिलाडिय़ों को छुट्टी मिलेगी। वहीं तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम में वापसी के लिए पूरी तरह तैयार हैं। इससे पहले ऋतुराज गायकवाड की अगुआई में टीम इंडिया ने एशियाई खेल 2023 में स्वर्ण पदक जीता था। इसके अलावा भारतीय टीम के कोच राहुल द्रविड़ समेत बाकी कोचिंग स्टाफ को भी आराम दिया जाएगा। इस दौरान वीवीएल लक्ष्मण हेड कोच की भूमिका में होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here