IND vs AUS: केएस भरत और ईशान किशन में फंसा पेंच, किसी एक का ही होगा टेस्ट डेब्यू

0
331
IND vs AUS 1st Test Doubt on KS Bharat and Ishan Kishan, only one will make test debut
Advertisement

नागपुर। IND vs AUS: भारतीय क्रिकेट टीम अब से कुछ ही दिनों के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भिडऩे वाली है। ये सीरीज भारत के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने का इकलौता रास्ता है। इस हाईवोल्टेज सीरीज का पहला मुकाबला 9 फरवरी से नागपुर के वीसीए स्टेडियम में खेला जाएगा। कप्तान रोहित शर्मा पहले मैच से ही मैदान पर एक मजबूत प्लेइंग 11 उतारने की पूरी कोशिश करेंगे। लेकिन पहले टेस्ट में विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी किसे मिलती है इस बात पर अभी तक संशय बना हुआ है।

Asia Cup 2023: नहीं थम रहा विवाद, PCB चीफ सेठी ने फिर दी विश्वकप को लेकर धमकी

पंत की गैरमौजूदगी ने बढ़ाई टेंशन

बता दें कि टेस्ट टीम के रेगुलर विकेटकीपर ऋषभ पंत IND vs AUS बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी से पहले ही बाहर हो गए थे। पंत का इस साल की शुरुआत से ठीक पहले एक भयंकर कार एक्सीडेंट हुआ, जिसके चलते वो लंबे समय तक खेल से दूर रहने वाले हैं। वहीं उनकी गैरमौजूदगी से टीम चयम में काफी मुश्किलें आना तय है। टीम के पास अब ईशान किशन और केएस भरत के रूप में दो विकेटकीपर मौजूद हैं। इन दोनों ही खिलाडिय़ों का अभी तक भारत की टेस्ट जर्सी में डेब्यू तक नहीं हुआ है। ऐसे में कप्तान रोहित के सामने किसी एक खिलाड़ी को चुनने की चुनौती जरूर होगी।

WPL 2023: मुंबई में 13 फरवरी को एक्शन, 90 प्लेयर्स की खुलेगी किस्मत

रिकॉर्ड्स के मामले में भारी है भरत का पलड़ा

जैसा कि हमने पहले ही बताया कि इन दोनों ने अभी तक अपना इंटरनेशनल टेस्ट डेब्यू तक नहीं किया है। लेकिन IND vs AUS टेस्ट सीरीज से पहले अगर दोनों के फर्स्ट क्लास रिकॉर्ड को देखा जाए तो भरत का पक्ष ज्यादा मजबूत है। जहां ईशान ने फर्स्ट क्लास में 48 मुकाबले खेले हैं, वहीं भरत 86 मैच अबतक खेल चुके हैं। ईशान के नाम इस बीच 6 शतकों के साथ 2985 रन हैं। वहीं भरत ने 9 सेंचुरियों के साथ 4707 रन बनाए हैं। जहां ईशान का एवरेज 38.76 का है, वहीं भरत भी 37.95 की औसत से बल्लेबाजी करते हैं। लेकिन ज्यादा मैच खेलने के अनुभव के साथ भरत ईशान से काफी आगे हैं।

Asia Cup 2023: पाकिस्तान से छिनेगी मेजबानी, यूएई में हो सकता है टूर्नामेंट, फैसला मार्च में

भरत को पहले भी टीम में चुना गया, लेकिन नहीं मिला मौका

बता दें कि केएस भरत को पहले भी भारत की टेस्ट टीम में चुना जा चुका है। वहीं ईशान का IND vs AUS सीरीज के जरिये ये पहले टेस्ट कॉल अप है। हालांकि भरत को पंत की मौजूदगी के चलते अभी तक डेब्यू करने तक का मौका नहीं मिल पाया है। लेकिन ये खिलाड़ी बिना डेब्यू के भी टीम इंडिया के लिए विकेटकीपिंग कर चुका है। ऐसे में देखना खास रहेगा कि मैनेजमेंट इन दोनों खिलाडिय़ों में से किसे प्लेइंग 11 में चुनती है।

IND vs AUS: होटल में तिलक लगाने से उमरान-सिराज का इनकार, भड़के फैंस ने जमकर किया ट्रोल

IND vs AUS पहले दो टेस्ट मैचों के लिए भारतीय स्क्वॉड

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, जयदेव उनादकट, उमेश यादव।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here