मोहाली। IND vs AUS: वनडे विश्व कप से ठीक पहले भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज आज से होने जा रहा है। क्रिकेट के महाकुंभ से पहले दोनों टीमों के पास अपनी तैयारी को अमलीजामा पहनाने का आखिरी मौका होगा। इसी सीरीज से दोनों टीमें अपने-अपने टीम कॉम्बिनेशन को अंतिम रूप देने की कोशिश करेगी। साथ ही उन खिलाडिय़ों को आजमाने का मौका होगा जो अब तक अपनी उपयोगिता साबित नहीं कर पाए हैं। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला वनडे मोहाली स्टेडियम में खेला जाएगा। इसकी शुरुआत दोपहर डेढ़ बजे होगी, जबकि टॉस उससे आधे घंटे पहले यानी एक बजे होगा।
World Wrestling Championships: पंघाल ने कब्जाया कांस्य, कटाया पेरिस ओलंपिक का टिकट
श्रेयस और सूर्यकुमार की होगी अग्निपरीक्षा
IND vs AUS सीरीज से श्रेयस अय्यर की मैच फिटनेस की अंतिम परीक्षा होगी, जबकि सूर्यकुमार यादव वनडे में अपने खराब फॉर्म को बेहतर करने की कोशिश करेंगे। दोनों विश्व कप टीम में शामिल हैं और यही सीरीज खुद को साबित करने के लिए अंतिम मौका है। सूर्या को हेड कोच राहुल द्रविड़ का समर्थन प्राप्त है, जिन्होंने कहा है कि वह शुरुआती दोनों वनडे में भारतीय मध्यक्रम की जिम्मेदारी संभालेंगे। कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली को पहले दो मैचों में आराम दिया गया है। इसके अलावा मुख्य स्पिनर कुलदीप यादव और ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को भी आराम दिया गया है। ऐसे में मुख्य कोच राहुल द्रविड़ के पास अपनी बेंच स्ट्रैंथ का आंकलन करने का यह अंतिम मौका होगा।
सूर्यकुमार के लिए वनडे फॉर्म हासिल करना चुनौती
सूर्या टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में अलग तरह के खिलाड़ी हैं, लेकिन उन्हें शायद अब तक वनडे में अपने रोल का सही आभास नहीं हो पाया है या वह इस फॉर्मेट को बखूबी समझ नहीं पा रहे हैं। आज के दौर में किसी भी खिलाड़ी के लिए खुद को साबित करने के लिए 27 वनडे काफी हैं, मगर इस फॉर्मेट में सूर्या का 25 से कम का औसत न तो उनकी प्रतिभा और न ही उनकी क्षमताओं को दर्शाता है। सूर्या विश्व कप के दौरान प्लेइंग-11 में जगह नहीं बना पाएंगे, लेकिन वह चाहते हैं कि टीम प्रबंधन आश्वस्त रहे कि उन्होंने गलत फैसला नहीं किया। 33 साल के सूर्यकुमार के लिए IND vs AUS सीरीज में कुछ और खराब प्रदर्शन उन्हें वनडे से बाहर का रास्ता दिखा सकती है।
भारतीय टीम के खिलाफ शुरुआती मैच नहीं खेलेंगे ये 2 दिग्गज, कप्तान Pat Cummins ने की पुष्टि
अश्विन या सुंदर में से किसी एक को मिलेगा मौका
बाएं हाथ के स्पिनर अक्षर पटेल को लगी चोट के कारण 37 साल के रविचंद्रन अश्विन को IND vs AUS सीरीज के लिए टीम में शामिल किया गया। ऐसा माना जा रहा है कि चयनकर्ताओं का उनको बुलाने से उनका तीसरा विश्व कप खेलने का रास्ता साफ हो गया है और अगर अक्षर समय पर नहीं उबरते हैं तो अश्विन अपना आखिरी और कुल मिलाकर तीसरा वनडे विश्व कप खेल सकते हैं। दो हफ्ते पहले तक अश्विन भारतीय टीम प्रबंधन के रडार पर भी नहीं थे और अब इस अनुभवी स्पिनर और उनके युवा साथी वॉशिंगटन सुंदर के बीच टीम में जगह बनाने के लिए मौके की तलाश है।
कुछ इस तरह रहेगा आज टीम कॉम्बिनेशन
एशियाई खेलों के लिए क्वालिफाई कर चुके भारत के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ को कवर के तौर पर टीम में शामिल किया गया है और उन्हें IND vs AUS दूसरे मैच के बाद रिलीज किया जा सकता है। वे 28 सितंबर को हांगझोऊ जाने वाली भारतीय टी20 टीम के साथ जुड़ेंगे। चौथे नंबर पर सूर्यकुमार, पांचवें नंबर पर कप्तान केएल राहुल बल्लेबाजी के लिए आ सकते हैं। छठे नंबर पर जडेजा, सातवें पर अश्विन और आठवें नंबर पर वॉशिंगटन सुंदर को खेलने का मौका मिल सकता है। सुंदर की जगह एक अतिरिक्त बल्लेबाज के रूप में तिलक या ऋतुराज में से भी कोई खेल सकता है। भारत ने अपने किसी भी तेज गेंदबाज को आराम नहीं दिया है, लेकिन जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज तीन में से दो मैचों में खेल सकते हैं।
IND vs AUS: ईशान किशन या शुभमन गिल, पहले वनडे में ओपनिंग जोड़ी पर होंगी निगाहें
मोहाली में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अच्छा नहीं है भारत का रिकॉर्ड
मोहाली में भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने पिछले चारों वनडे गंवाए हैं। पिछली बार भारत ने इस मैदान पर ऑस्ट्रेलिया से वनडे में 1996 में जीत हासिल की थी। उसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 2006, 2009, 2013 और 2019 में खेले गए वनडे मैचों में हराया। हालांकि दक्षिण अफ्रीका से वनडे सीरीज में 2-3 से हारने के बावजूद ऑस्ट्रेलिया के लिए सीरीज अच्छी रही। कप्तान पैट कमिंस की चोट उन्हें परेशान कर रही है। वहीं, मिचेल स्टार्क और ग्लेन मैक्सवेल चोटिल होने की वजह से IND vs AUS पहले वनडे में ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा नहीं होंगे।
World Wrestling Championship: सेमीफाइनल में हारी अंतिम पंघाल, अब आज कांस्य के लिए होगा मुकाबला
IND vs AUS आज के मैच में दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI
भारत: शुभमन गिल, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (कप्तान, विकेटकीपर), तिलक वर्मा/वॉशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।
ऑस्ट्रेलिया: डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, कैमरन ग्रीन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, शॉन एबॉट, पैट कमिंस (कप्तान), जोश हेजलवुड, एडम जैम्पा।