ICC U-19 WC: आज नेपाल को हराकर सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी टीम इंडिया, बड़ी जीत पर निगाहें

0
86
ICC U-19 WC india to face Nepal in last group match today, team india will reach into semi finals after winning today
Advertisement

केपटाउन। ICC U-19 WC: भारत अंडर-19 मेंस क्रिकेट टीम आज ब्लोमफोंटेन में अपने अंतिम ग्रुप 1 सुपर सिक्स मुकाबले में नेपाल अंडर-19 टीम से भिड़ेगी। टूर्नामेंट की पसंदीदा मानी जाने वाली भारत 19 क्रिकेट टीम ने अब तक अपने सभी मैच जीते है। छह अंकों के साथ उदय सहारन के नेतृत्व वाली मौजूदा चैंपियन टीम इस वक्त सुपर 6 के ग्रुप 1 में टॉप पर है। इसके विपरीत नेपाल को अभी तक सुपर 6 में जीत हासिल करना बाकी है। नेपाल के मुकाबले टीम इंडिया इस मैच में काफी मजबूत नजर आ रही है। ऐसे में टीम इंडिया इस मैच को जीतकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की करना चाहेगी।

IND vs ENG: दूसरा टेस्ट थोड़ी देर में, नए चेहरों में से एक को ही मिलेगी प्लेइंग XI में जगह

नेपाल के खिलाफ अब तक ऐसा रहा इंडिया अंडर 19 टीम का रिकॉर्ड

ICC U-19 WC के आज होने वाले मुकाबले से पहले भारतीय अंडर 19 टीम का नेपाल के खिलाफ रिकॉर्ड देखा जाए तो दोनों टीमों के बीच अब तक 8 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से सिर्फ 1 बार टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा है। साल 2017 में क्वालंपुर में एक मुकाबले में नेपाल अंडर 19 टीम ने इंडिया अंडर 19 टीम को 19 रनों से मात दी थी। वहीं दोनों टीमों के बीच अंडर 19 वर्ल्ड कप में अब तक 2 बार भिड़ंत देखने को मिली है और दोनों में ही भारतीय अंडर 19 टीम ने बड़े अंतर के साथ जीत हासिल की थी।

ICC Test Ranking: गेंदबाजी में अश्विन, ऑलराउंडर्स में जडेजा टॉप पर

कैसा रहेगा मंगौंग ओवल पिच का मिजाज

सुपर सिक्स स्टेज का ये मुकाबला ब्लोमफोंटेन के मंगौंग ओवल मैदान पर खेला जाएगा। यहां की पिच को लेकर बात की जाए तो इसमें रन बनने के साथ तेज गेंदबाजों के लिए भी मदद देखने को मिली है। ऐसे में ICC U-19 WC में एक और हाई स्कोरिंग मुकाबला देखने को मिल सकता है। पहले गेंदबाजी करने वाली टीम के तेज गेंदबाजों को पिच पर मौजूद नमी का फायदा मिल सकता है जिससे शुरुआती ओवरों में बल्लेबाजों के लिए रन बनाना आसान काम नहीं होने वाला है। वहीं खेल आगे बढऩे के साथ स्पिन गेंदबाज भी अपना प्रभाव छोड़ सकते हैं। इस मैदान के रिकॉर्ड की बात की जाए तो अब तक यहां पर लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम ने अधिक मैचों में जीत हासिल की है।

ICC U-19 WC: यूएसए को हराकर ग्रुप टॉपर बनी टीम इंडिया, लेकिन अब सुपर सिक्स में नहीं होगा भारत-पाक मुकाबला

ICC U-19 WC के लिए दोनों टीमों का स्क्वाड

भारत: उदय सहारन (कप्तान), अर्शिन कुलकर्णी, आदर्श सिंह, रुद्र मयूर पटेल, सचिन धस, प्रियांशु मोलिया, मुशीर खान, अरवेल्ली अवनीश राव, सौम्य कुमार पांडे, मुरुगन अभिषेक, इनेश महाजन, धनुष गौड़ा, आराध्या शुक्ला, राज लिम्बानी और नमन तिवारी।

नेपाल: देव खनाल (कप्तान), अर्जुन कुमल, आकाश त्रिपाठी, दीपक प्रसाद डुमरे, दुर्गेश गुप्ता, गुलशन कुमार झा, दीपेश प्रसाद कंदेल, बिशाल बिक्रम केसी, सुभाष भंडारी, दीपक बोहरा, दीपक बोहरा, उत्तम रंगू थापा मैकर, बिपिन रावल , तिलक राज भंडारी, आकाश चंद।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here