ICC U-19 WC: भारतीय प्लेयर्स से बदतमीजी करने वाले बांग्लादेशी खिलाड़ी पर आईसीसी सख्त, लिया एक्शन

0
40
ICC U-19 WC Bangladesh's bowler maruf mridha has been fined for breaching ICC Code of Conduct during the clash against India

दुबई। ICC U-19 WC 2024 में टीम इंडिया ने अपना पहला मैच बांग्लादेश के खिलाफ खेला था। जहां टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 84 रनों से हरा दिया था। भारत ने इस मैच में काफी शानदार प्रदर्शन किया। फिर चाहे वो बल्लेबाजी हो, गेंदबाजी हो या फील्डिंग हो। लेकिन इस मैच के दौरान एक खिलाड़ी ने ऐसा कुछ किया था जिसके चलते आईसीसी को एक्शन लेना पड़ा है।

IND vs ENG: पाकिस्तानी मूल के इंग्लिश खिलाड़ी के वीजा विवाद ने तूल पकड़ा, अब तक यूएई में ही अटके

भारत के खिलाफ मैच में किया था अपमानजनक भाषा का प्रयोग

बांग्लादेश के गेंदबाज मारूफ मृधा को बीते शनिवार को भारत के खिलाफ ICC U-19 WC मैच के दौरान अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल करने के लिए आईसीसी ने फटकार लगाई है। मृधा को खिलाडिय़ों और टीम के सहयोगी सदस्यों के लिए आईसीसी आचार संहिता के अनुच्छेद 2.5 के उल्लंघन का दोषी पाया गया। यह इंटरनेशनल मैच में ‘ऐसी भाषा, कार्यों या हाव-भाव’ के उपयोग करने से संबंधित है जो अपमानजनक हैं या जो बल्लेबाज के आउट होने पर उसकी आक्रामक प्रतिक्रिया को भडक़ा सकता है।

PCB के नए चीफ मोहसीन नकवी के नाम से ही बवाल, ट्रेंड हुआ RIP Pakistan Cricket

आईसीसी ने प्रेस रिलीज जारी कर दी जानकारी

आईसीसी से जारी प्रेस रिलीज के मुताबिक मृधा के अनुशासनात्मक रिकॉर्ड में एक डिमैरिट अंक जोड़ा गया है, जिसके लिए यह 24 महीने की अवधि में पहला अपराध है। यह घटना ICC U-19 WC के मैच में भारत की पारी के 44वें ओवर में घटी, जब बल्लेबाज को आउट करने के बाद मृधा ने आक्रामक तरीके से दो बार ड्रेसिंग रूम की ओर इशारा किया। मृधा ने इस अपराध को स्वीकार कर लिया है। आईसीसी मैच रेफरी के इंटरनेशनल पैनल के शैद वाडवल्ला द्वारा प्रस्तावित सजा को स्वीकार कर लिया, जिससे इस मामले की औपचारिक सुनवाई की कोई जरूरत नहीं पड़ी।

IND vs ENG: कोहली के बाहर होने से प्लेइंग XI पर सस्पेंस बढ़ा, इस खिलाड़ी की लग सकती है लॉटरी

मारूफ मृधा ने किया शानदार प्रदर्शन

मृधा ने ICC U-19 WC के इस मैच में आठ ओवर में 43 रन देकर पांच विकेट लिए थे जिससे बांग्लादेश ने भारत को 50 ओवर में सात विकेट पर 251 रन पर रोका। भारत ने बांग्लादेश को 167 रन पर आउट कर 84 रन से बड़ी जीत दर्ज की। मैदानी अंपायर डोनोवन कोच और निगेल डुगुइड, तीसरे अंपायर अलाउद्दीन पालेकर और चौथे अंपायर लैंगटन रूसेरे ने मृधा पर आरोप लगाया था। लेवल एक के उल्लंघनों में न्यूनतम जुर्माना आधिकारिक फटकार, अधिकतम जुर्माना खिलाड़ी की मैच फीस का 50 प्रतिशत और एक या दो डिमैरिट अंक शामिल हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here