ICC T20 Ranking: ऑस्ट्रेलिया पहले स्थान से बेदखल
नई दिल्ली। ICC T20 Ranking में इंग्लैंड टाॅप पर पहुंच गई है। दक्षिण अफ्रीका को टी20 सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप कर इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को पहले स्थान से बेदखल कर दिया है। टीम इंडिया अब ICC T20 Ranking में तीसरे स्थान पर चली गई है। वनडे में भी इंग्लैेंड रैंकिंग में पहले स्थान पर कायम है।
हाल ही में, 3 मैच की टी20 सीरीज इंग्लैंड ने साउथ अफ्रीका को 3-0 से हराकर अपने नाम कर की है। मलान और बटलर ने तीसरे मैच में दूसरे विकेट के लिए 167 रन की रिकॉर्ड पार्टनरशिप की। मलान ने 47 बॉल पर नाबाद 99 रन की पारी खेली। मलान को प्लेयर ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया।
USA T-20 लीग में LOS Angeles की फ्रेंचाइजी के मालिक होंगे शाहरुख़ खान
ICC T20 Ranking: मौजूदा चैम्पियन वेस्ट इंडीज सबसे नीचे
रैंकिंग टीम रेटिंग पॉइंट्स
1 इंग्लैंड 275 6877
2 ऑस्ट्रेलिया 275 6047
3 भारत 266 9319
4 पाकिस्तान 262 6824
5 साउथ अफ्रीका 252 5047
6 न्यूजीलैंड 245 6122
7 श्रीलंका 230 5293
8 बांग्लादेश 229 4583
9 अफगानिस्तान 228 3882
10 वेस्ट इंडीज 226 5885
भारत तीसरे स्थान पर
टीम इंडिया की बात करें, तो ICC T20 Ranking में भारत तीसरे पायदान पर है। इसके बाद पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड का नंबर आता है। वनडे में भारत दूसरे और टेस्ट रैंकिंग में तीसरे स्थान पर मौजूद है। भारत को वर्तमान सीरीज में ऑस्ट्रेलिया में 3 टी-20 मैच खेलने हैं। ऐसे में इन मैचों को जीतकर उसके पास अपने रेटिंग पॉइंट्स बढ़ाने का अच्छा मौका होगा।
ICC T20 Ranking में मलान टॉप पर
रैंकिंग में टी-20 में इंग्लैंड के ओपनर बल्लेबाज डेविड मलान नंबर-1 की बादशाहत कायम हैं। पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम दूसरे, ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरॉन फिंच तीसरे और भारत के लोकेश राहुल चैथे पायदान पर हैं।
Champions League: पहली महिला रेफरी बनी Stephanie Frappart
विराट कोहली नौवें स्थान पर
रैंकिंग प्लेयर देश रेटिंग
1 डेविड मलान इंग्लैंड 877
2 बाबर आजम पाकिस्तान 871
3 एरॉन फिंच ऑस्ट्रेलिया 835
4 लोकेश राहुल भारत 824
5 कोलीन मुनरो न्यूजीलैंड 785
6 ग्लेन मैक्सवेल ऑस्ट्रेलिया 696
7 हजरतुल्लाह जजई अफगानिस्तान 676
8 इवान लुईस वेस्टइंडीज 674
9 विराट कोहली भारत 673
10 इयोन मॉर्गन इंग्लैंड 671
बॉलिंग में राशिद टॉप पर
ICC T20 Ranking में बॉलिंग रैंकिंग में अफगानिस्तान के राशिद खान टॉप स्पॉट पर बरकरार हैं, जबकि दूसरे स्थान पर उन्हीं के साथी मुजीब-उर-रहमान हैं। तीसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलियाई फिरकी गेंदबाज एश्टन एगर हैं। ऑलराउंडर्स में अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी पहले, बांग्लादेश के शाकिब-अल-हसन दूसरे और ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल तीसरे स्थान पर हैं।