कस्टम ड्यूटी चुकाई तब मिले खिलाड़ियों को Gold Medal

0
1038

फिडे ऑनलाइन ओलंपियाड की विजेता भारतीय शतरंज टीम को मिले उसके Gold Medal

चेन्नई। भारतीय शतरंज टीम को उसके Gold Medal अब जाकर मिल गए हैं। अगस्त में हुए फिडे ऑनलाइन ओलंपियाड में टीम ने ये स्वर्ण पदक जीते थे लेकिन कस्टम ड्यूटी का भुगतान नहीं किए जाने के कारण ये अटक गए थे। अब भारतीय शतरंज टीम के गैर खिलाड़ी कप्तान ग्रैंडमास्टर श्रीनाथ नारायणन के अनुसार कस्टम ड्यूटी का भुगतान कर दिया गया है और सभी पदक भारतीय टीम को सौंप दिए गए हैं।

नारायणन ने कहा, 13 सदस्यीय भारतीय टीम, जिसमें मैं भी शामिल हूं, को सभी Gold Medal के लिए 6200 रुपये कस्टम ड्यूटी का भुगतान करने के बाद 12 पदक सौंप दिए गए हैं। मैंने कूरियर कंपनी डीएचएल को इसका भुगतान किया, जो पहले ही ड्यूटी का भुगतान कर चुकी है। नारायणन के अनुसार, जीएम पेंटला हरिकृष्णा ने पिछले महीने अपना पदक प्राप्त कर लिया था, क्योंकि वह भारत से बाहर रहते हैं।

ICC T20 Ranking: इंग्लैंड टॉप पर, भारत तीसरे पायदान पर

नारायणन ने कहा कि वैश्विक शतरंज संस्था फिडे खिलाड़ियों को कस्टम ड्यूटी सहित पदक प्राप्त करने की लागत की भरपाई करेगी। उन्होंने साथ ही कहा कि 12 Gold Medal तीन दिन में ही रूस से भारत पहुंच गए थे, लेकिन बेंगलुरु पहुंचने में इसे एक सप्ताह से अधिक समय लगा। नारायणन अब इन पदकों को अन्य खिलाड़ियों को भेज रहे हैं।

थॉमस बाक दोबारा बनेंगे IOC के अध्यक्ष !!

कोरोना के कारण अंतरराष्ट्रीय शतरंज महासंघ ने ऑनलाइन प्रारूप में ओलंपियाड का आयोजन करवाया था। Gold Medal विजेता भारतीय टीम में कप्तान विदित गुजराती, पूर्व विश्व चैंपियन विश्वनाथन आनंद, कोनेरू हंपी, डी हरिका, आर प्रागनानंदा, पी हरिकृष्णा, निहाल सरीन और दिव्या देशमुख, पेंटिका अग्रवाल और श्रीनाथ नारायणन शामिल थे। भारत और रूस के बीच अगस्त में ऑनलाइन शतरंज ओलंपियाड में खेला गया फाइनल नाटकीय अंदाज में खत्म हुआ था और शतरंज की वैश्विक संस्था फिडे ने दोनों देशों को संयुक्त रूप से विजेता घोषित किया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here