World Cup 2023: हारते-हारते बचा दक्षिण अफ्रीका, पाकिस्तान को 1 विकेट से हराया

0
139
ICC cricket world cup 2023 Pakistan vs South Africa live South africa beat pakistan by 1 wickets PAK vs SA

चेन्नई। World Cup 2023: एडन मार्करम के शानदार 91 रनों की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने वर्ल्ड कप 2023 के अभी तक के सबसे रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान को 1 विकेट से शिकस्त दे दी। 271 रनों का लक्ष्य लेकर मैदान पर उतरी दक्षिण अफ्रीका की टीम ने यह लक्ष्य 9 विकेट खोकर 47.2 ओवर्स में हांसिल किया। एक समय दक्षिण अफ्रीका की टीम 4 विकेट खोकर 205 रन बना चुकी थी। मार्करम क्रीज पर मौजूद थे और ऐसा लग रहा था कि मैच जल्दी खत्म हो जाएगा। लेकिन इसके बाद पाकिस्तान ने पलटवार किया और नियमित अंतराल पर विकेट झटककर मैच को रोचक स्थिति में ला खड़ा किया। 250 रनों के स्कोर पर पहले मार्करम और कोएट्जी आउट हुए, इसके बाद 260 रनों के स्कोर पर टीम का 9वां विकेट गिर गया। यहां ऐसा लगने लगा था कि पाकिस्तान हारी हुई बाजी को जीत में बदल देगा लेकिन आखिर में केशव महाराज और तबरेज शम्सी ने जिम्मेदारी से खेलते हुए टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचाया। इस एक और हार के साथ ही पाकिस्तान पर वर्ल्ड कप से बाहर होने का खतरा भी बढ़ गया है।

French Open Badminton में भारतीय चुनौती समाप्त, सिंधु चोटिल होकर; सात्विक-चिराग हारकर बाहर

पाकिस्तान के आगे फेल हुआ अफ्रीकी टॉप ऑर्डर

World Cup 2023 में पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में 272 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका को ओपनर क्विंटन डी कॉक और तेम्बा बावुमा ने मिलकर तेज शुरुआत दी। लेकिन, शाहीन अफरीदी ने इन फॉर्म बल्लेबाज डी कॉक (24) को आउट कर रनों पर लगाम लगाई। वहीं, खराब फॉर्म से जूझ रहे कप्तान तेम्बा बवुमा (28) मोहम्मद वसीम जूनियर की गेंद पर कैच आउट होकर चलते बने। इसके बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबजी करने आए रासी वैन डेर डुसेन (21) और हेनरिक क्लासेन (12) भी ज्यादा देर तक नहीं टिके।

World Cup 2023: टीम इंडिया में कुछ नया होने वाला है, बॉलिंग की प्रेक्टिस कर रहे कोहली

चोटिल शादाब की जगह आए उस्मा मीर

साउथ अफ्रीका के खिलाफ 43 रन की शानदार पारी खेलने के बाद फील्डिंग करने उतरे पाकिस्तानी ऑलराउंडर शादाब खान पहले ही ओवर में इंजर्ड हो गए। वह थ्रो फेंकने के दौरान गिरे थे, जिस कारण उन्हें सिर पर चोट आई। वह करीब 8 ओवर तक मैदान से बाहर रहने के बाद फील्डिंग करने आए। लेकिन, 14वें ओवर में वह फिर डगआउट लौट गए। इसके बाद 15वें ओवर में कन्कशन नियम के तहत शादाब की जगह उस्मा मीर को टीम में शामिल किया गया। उन्होंने आते ही वैन डेर डुसेन को एलबी आउट कर चलता किया। पाकिस्तान World Cup 2023 में कन्कशन नियम इस्तेमाल करने वाली पहली टीम बन गई है।

World Cup 2023: श्रीलंका की जीत से दहला पाकिस्तान, प्वाइंट टेबल में भारी बदलाव

बाबर की कप्तानी पारी

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम ने सिर्फ 38 रन पर अब्दुल्लाह शफीक (9) और इमाम उल हक (12) का महत्वपूर्ण विकेट गंवा दिया। इसके बाद कप्तान बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान ने 56 गेंदों में 48 रन जोड़कर पारी को संभालना चाहा। लेकिन, इनकी जोड़ी भी टीम को बड़ी साझेदारी देने में नाकाम रही। जेराल्ड कोएत्ज़ी ने 27 गेंदों में 31 रन बनाकर सेट हो चुके मोहम्मद रिजवान को आउट कर यह साझेदारी तोड़ी। वहीं, बाबर 65 गेंदों में 50 रन बनाकर तबरेज शम्सी का शिकार बने। यह बाबर का World Cup 2023 में तीसरा अर्धशतक था।

World Cup 2023: इंग्लैंड ने जारी रखा श्रीलंका के खिलाफ ये शर्मनाक रिकॉर्ड

शकील और शादाब ने दिया अच्छा फिनिश

141 रन पर पाकिस्तान की आधी टीम पवैलियन लौट गई, जिसके बाद अनुभवी बल्लेबाज साउद शकील और हरफनमौला खिलाड़ी शादाब खान ने मिलकर टीम को बड़े लक्ष्य तक पहुँचाने में अहम भूमिका निभाई। दोनों बल्लेबाजों ने 71 गेंदों में 84 रन की बड़ी और महत्वपूर्ण साझेदारी की। इस साझेदारी को जेराल्ड कोएत्ज़ी ने तोड़ा। शादाब 36 गेंदों में 43 रन बनाकर कोएत्जी की गेंद पर केशव महाराज के हाथों कैच आउट हुए। वहीं, शकील 52 गेंदों में 52 रन बनाकर तबरेज शम्सी की फिरकी में फंसकर विकेटकीपर क्विंटन डी कॉक के हाथों कैच आउट हो गए।

World Cup 2023: श्रीलंका ने डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड को 8 विकेट से रौंदा

ऐसे गिरे पाकिस्तान के विकेट

पहला विकेट- अब्दुल्लाह शफीक (9 रन) 5वें ओवर की तीसरी गेंद पर मार्को यानसन ने शफीक को लुंगी एनगिडी के हाथों कैच कराया।

दूसरा विकेट- इमाम उल हक (12 रन) 7वें ओवर की तीसरी गेंद पर मार्को यानसन इमाम को हेनरिक क्लासन के हाथों कैच करवाकर अपना दूसरा विकेट लिया।

तीसरा विकेट- मोहम्मद रिजवान (31 रन) 16वें ओवर की पांचवीं गेंद पर जेराल्ड कूटजी ने रिजवान को विकेटकीपर क्विटन डी कॉक के हाथों कैच कराया।

चौथा विकेट- इफ्तिखार अहमद (21 रन) 26वें ओवर की पहली गेंद पर तबरेज शम्सी ने इफ्तिखार को हेनरिक क्लासन के हाथों कैच कराया।

पांचवां विकेट- बाबर आजम (50 रन) 28वें ओवर की पांचवीं गेंद पर तबरेज शम्सी ने बाबर को विकेटकीपर डी कॉक के हाथों कैच कराया।

छठा विकेट- शादाब खान (43 रन) 40वें ओवर में जेराल्ड कूट्जी की चौथी गेंद पर शादाब केशव महाराज के हाथों कैच आउट हो गए।

सातवांविकेट -सऊद शकील (52 रन) 43वें ओवर की पहली गेंद पर तबरेज शम्सी की फिरकी में फंसकर सऊद कॉट बिहाइंड हो गए।

आठवां विकेट- शाहीन शाह अफरीदी (2 रन) 45वें ओवर की दूसरी गेंद पर तबरेज शम्सी ने शाहीन को स्लिप में कैच कराया।

नौवां विकेट- मोहम्मद नवाज (24 रन) 46वें ओवर की 5वीं गेंद पर मार्को यानसन ने नवाज को डेविड मिलर केे हाथों कैच आउट कराया।

दसवां विकेट- मोहम्मद वसीम जूनियर (7 रन) 47वें ओवर की चौथी गेंद पर लुंगी एनगिडी ने वसीम को विकेटकीपर डी कॉक के हाथों कैच आउट कराया।

World Cup 2023: इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया में होगा महज एक बदलाव, अश्विन की एंट्री तय!

World Cup 2023 दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

साउथ अफ्रीका: तेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, रासी वान डर डसन, ऐडन मार्करम, हेनरिक क्लासन, डेविड मिलर, मार्को यानसन, केशव महाराज, लुंगी एनगिडी, तबरेज शम्सी और जेराल्ड कूटजी।

पाकिस्तान: बाबर आजम (कप्तान), इमाम-उल-हक, अब्ब्दुलाह शफीक, मोहम्मद रिजवान, सउद शकील, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, शाहीन अफरीदी, मोहम्मद वसीम जूनियर और हारिस रऊफ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here