World Cup 2023 के लिए इंग्लैंड टीम की घोषणा, बटलर संभालेंगे कमान

0
163
England announced its 15-member provisional squad for World Cup 2023, Butler will lead the team latest sports news in hindi
Advertisement

लंदन। भारत में अक्टूबर से आयोजित होने वाले World Cup 2023 के लिए इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड(ECB) ने अपनी 15 सदस्यीय अनंतिम टीम की घोषणा कर दी है। इंग्लैंड ने विश्व कप के लिए अपनी शुरुआती टीम में कई बड़ी घोषणाएं की हैं, जिसमें सबसे पहला नाम दिग्गज ऑलराउंडर बेन स्टोक्स का है। जिन्हें 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है। बेन ने हालही में अंतर्राष्ट्रीय वन-डे मैच से अपना संयास वापस लिया है। वे न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जाने वाली 4 मैचों की वन-डे सीरीज में भी टीम का हिस्सा होंगे। इस अनंतिम टीम में युवा बल्लेबाज हैरी ब्रूक और स्टार तेज जोफ्रा आर्चर को शामिल नहीं किया गया हैं।

Ben Stokes को रिटायरमेंट नहीं आया रास, विश्व कप से पहले टीम में वापस लौटे, न्यूज़ीलैंड के खिलाफ खेलेंगे वन-डे सीरीज

इंग्लैंड के चयनकर्ता ल्यूक राइट ने खुलासा किया है कि, आर्चर को World Cup 2023 के लिए रिजर्व खिलाड़ी के रूप में टीम में शामिल किया जाएगा। राइट ने कहा कि, “यह वही टीम है जिसे हम विश्व कप के लिए आगे बढ़ाने जा रहे हैं। यह कुछ खिलाड़ियों के लिए अविश्वसनीय रूप से कठिन है जिन्हें खेलने का मौका नहीं मिला हैं। यह इंग्लिश क्रिकेट में हमारी ताकत और गहराई को दर्शाता है और ऐसे अन्य नाम भी हैं जो दरवाजे पर दस्तक दे रहे हैं।”

IND vs IRE: बुमराह की होगी अग्नि परीक्षा, इस प्लेइंग XI पर जताएंगे भरोसा

उन्होंने कहा, “टीम के संतुलन के साथ, और केवल 15 खिलाड़ियों के साथ जिसे आप नाम दे सकते हैं, यह अविश्वसनीय रूप से कठिन है। बेन स्टोक्स की वापसी से उनकी मैच जिताने की क्षमता और नेतृत्व क्षमता में और निखार आएगा। मुझे यकीन है कि हर प्रशंसक उन्हें World Cup 2023 में फिर से इंग्लैंड वनडे शर्ट में देखकर आनंद उठाएगा।”

The Hundred: क्रिकेट का सांसें थमा देने वाला रोमांच, जीत की दहलीज तक पहुंचकर मिली हार

इंग्लैंड की World Cup 2023 में अपना पहला मुकाबला पिछली बार की रनरअप टीम न्यूजीलैंड के साथ अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेलेगी। हालाकी, विश्व कप के लिए टीमों को औपचारिक रूप से 5 सितंबर तक अपनी अस्थायी विश्व कप टीम की सूची आईसीसी को सौंपने की आवश्यकता नहीं है। सभी बोर्ड 28 सितंबर तक अपनी-अपनी टीमों में आगे बदलाव कर सकते हैं।

Asian Games 2023: विनेश फोगाट एशियन गेम्स से बाहर, चैंपियन रेसलर अंतिम पंघाल को मिला मौका

World Cup 2023 के लिए इंग्लैंड की अस्थायी टीम

जोस बटलर(कप्तान), मोइन अली, गस एटकिंसन, जॉनी बेयरस्टो, सैम कुरेन, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, आदिल राशिद, जो रूट, जेसन रॉय, बेन स्टोक्स, रीस टॉपले, डेविड विली, मार्क वुड, क्रिस वोक्स।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here