Asia Cup 2023: श्रीलंका में तैयार हो रही पाकिस्तान की प्लेइंग XI, भारत की भी पैनी निगाहें

0
324
Asia Cup 2023 pakistan cricket team preparing for big match against india in hambantota Sri lanka, all eyes on playing xi
Advertisement

कोलंबो। Asia Cup 2023: पाकिस्तान ने श्रीलंका के हंबनटोटा में अपना कैंप लगाया है। अफगानिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले लगा ये कैंप दरअसल एशिया कप को ध्यान में रखकर लगाया गया है। यहां पाकिस्तान अपने उन 11 खिलाडिय़ों को शॉर्टलिस्ट भी करेगा, जो भारत के खिलाफ महामुकाबले में उतर सकते हैं। इस कैंप में वो सभी 18 खिलाड़ी नजर आएंगे जिन्हें इंजमाम-उल-हक ने अफगानिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए चुना है। लेकिन, मिशन एशिया कप का हिस्सा 18 पाकिस्तानी खिलाडिय़ों में से 17 ही होंगे। पाकिस्तान का फोकस 17 खिलाडिय़ों में से भी उन 11 पर ज्यादा होगा, जो भारत के खिलाफ 2 सितंबर को हाई वोल्टेज मुकाबला खेलते दिख सकते हैं।

World Cup 2023 के लिए इंग्लैंड टीम की घोषणा, बटलर संभालेंगे कमान

ये खिलाड़ी हो सकते है पाकिस्तान की प्लेइंग XI में

सबसे पहले तो उन 11 खिलाडिय़ों को चुन लेते हैं जो भारत के खिलाफ Asia Cup 2023 में होने वाली भिड़ंत के लिए पाकिस्तान की प्लेइंग XI का हिस्सा हो सकते हैं। इसमें कप्तान बाबर आजम के अलावा दो ओपनर फखर जमां और इमाम-उल-हक हो सकते हैं। मिडिल ऑर्डर को मजबूती देने के लिए सलमान अली और इफ्तिखार अहमद होंगे। इनके अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर मोहम्मद रिजवान का खेलना भी तय है। स्पिन डिपार्टमेंट में शादाब खान के साथ यूसामा मीर का नाम हो सकता है। जबकि तेज गेंदबाजी में शाहीन शाह अफरीदी, हारिस राऊफ और नसीम शाह खेलते नजर आ सकते हैं।

Ben Stokes को रिटायरमेंट नहीं आया रास, विश्व कप से पहले टीम में वापस लौटे, न्यूज़ीलैंड के खिलाफ खेलेंगे वन-डे सीरीज

पाकिस्तान की ओपनिंग जोड़ी का यह है हाल

Asia Cup 2023 में भारत के खिलाफ मुकाबले के लिए पाकिस्तान का किन 11 खिलाडिय़ों पर फोकस होगा, ये तो आपने देखा। लेकिन अब जरा इन खिलाडिय़ों का रिसेंट यानी कि हालिया प्रदर्शन भी देख लीजिए। फखर जमां और इमाम उल हक ने पाकिस्तान के लिए वनडे की 53 पारियों में ओपनिंग साझेदारी की है, जिसमें 44.58 की औसत से 2318 रन जोड़े हैं। लेकिन, अब सवाल है कि साल 2023 में इन दोनों ने क्या किया? फखर जमां पूरे फॉर्म में हैं। उन्होंने 74.28 की औसत से इस साल खेली 8 वनडे पारियों में 3 शतक और 1 अर्धशतक के साथ 520 रन बनाए हैं। दूसरी ओर इमाम-उल-हक का प्रदर्शन थोड़ा डगमगाया दिखा है। उन्होंने 5 पारियों में 38.30 की औसत से 2 अर्धशतक के साथ 191 रन बनाए हैं।

IND vs IRE: बुमराह की होगी अग्नि परीक्षा, इस प्लेइंग XI पर जताएंगे भरोसा

एलपीएल में निकल गई बाबर आजम की हवा

अब आते हैं पाकिस्तान के कप्तान और सबसे बड़े बल्लेबाज बाबर आजम पर। इन्होंने साल 2023 में अब तक खेले 8 वनडे मैचों में 53.12 की औसत से 1 शतक के साथ 425 रन बनाए हैं। लेकिन, फिर हाल ही में लंका प्रीमियर लीग में इनके प्रदर्शन को देखकर लगता है कि Asia Cup 2023 से पहले बाबर का फॉर्म बुझ सा गया है। बाबर ने एलपीएल 2023 में शतक लगाते हुए आगाज तो अच्छा किया था। लेकिन, जैसे-जैसे लीग का खेल आगे बढ़ा, बाबर का फॉर्म जवाब दे गया। नतीजा, 104 रन की एक बड़ी पारी के बाद उनके बल्ले से सिर्फ 24, 11, 9 और 6 रन जैसे स्कोर निकले।

The Hundred: क्रिकेट का सांसें थमा देने वाला रोमांच, जीत की दहलीज तक पहुंचकर मिली हार

पाकिस्तान का मिडिल ऑर्डर दिख रहा मजबूत

बाबर के अलावा Asia Cup 2023 के लिए कैंप में शामिल मिडिल ऑर्डर में खेलने वाले इफ्तिखार अहमद का बैटिंग औसत इस साल अब तक खेले 2 वनडे में 122 का रहा है। इनके अलावा सलमान अली आगा ने इस साल अब तक 8 वनडे में 236 रन बनाए हैं। मोहम्मद रिजवान पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज होंगे। इन्होंने पाकिस्तान के लिए इस साल अब तक खेले 8 वनडे में 68.60 की औसत से 3 अर्धशतक के साथ 343 रन बनाए हैं।

Asian Games 2023: विनेश फोगाट एशियन गेम्स से बाहर, चैंपियन रेसलर अंतिम पंघाल को मिला मौका

स्पिन और पेस अटैक से रहना होगा सावधान

स्पिन डिपार्टमेंट में शादाब खान पाकिस्तान की बड़ी ताकत होंगे। हालांकि, उन्होंने इस साल खेले 3 वनडे में 3 विकेट ही लिए हैं। उनके अलावा Asia Cup 2023 की टीम के दूसरे स्पिनर यूसामा मीर हो सकते हैं। पाकिस्तान के पेस अटैक की ताकत उसकी तिकड़ी होगी। इसमें शाहीन अफरीदी के अलावा नसीम शाह और हारिस राऊफ नजर आएंगे। शाहीन और हारिस अभी इंग्लैंड से द हण्ड्रेड खेलकर कैंप जॉइन करने हंबनटोटा पहुंचे हैं। शाहीन ने द हण्ड्रेड में वेल्स फायर के लिए खेले 6 मैचों में 6 विकेट लिए तो हारिस ने इतने ही मैचों में 5 विकेट झटके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here