ENG vs NZ: इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को 79 रन से हराया, सीरीज 1-1 से बराबर

0
70
ENG vs NZ 2nd odi, England won by 79 runs, incredible fight back to level the 4 match series
Advertisement

लंदन। ENG vs NZ: इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को दूसरे वनडे में 79 रन से हरा दिया। साउथैम्प्टन के रोज बाउल मैदान पर न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी। बारिश के कारण 34-34 ओवर के मैच में इंग्लैंड ने पहली पारी में 7 विकेट पर 226 रन बनाए। जवाब में न्यूजीलैंड टीम 26.5 ओवर में 147 रन बनाकर ही ऑल आउट हो गई। इंग्लैंड से 78 बॉल पर 95 रन की नॉट आउट पारी खेलने वाले लियाम लिविंगस्टोन प्लेयर ऑफ द मैच रहे। उन्होंने ही सैम करन के साथ सेंचुरी पार्टनरशिप कर इंग्लैंड को 200 रन के पार पहुंचाया।

Asia Cup 2023: बारिश ने रोका भारत-पाक मैच, अब रिजर्व डे पर होगा मुकाबला

इंग्लैंड की खराब शुरुआत

ENG vs NZ मैच में टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी इंग्लैंड टीम की शुरुआत खराब रही। टीम ने 8 रन के स्कोर पर ही 3 विकेट गंवा दिए। जॉनी बेयरस्टो 6 और बेन स्टोक्स 1 रन बनाकर आउट हुए, वहीं जो रूट तो खाता भी नहीं खोल सके। तीनों विकेट लम्बे समय बाद वापसी कर रहे लेफ्ट आर्म पेसर ट्रेंट बोल्ट ने लिए। 28 रन के स्कोर पर हैरी ब्रूक भी 2 रन बनाकर मैट हेनरी का शिकार हो गए।

US Open 2023: टेनिस की नई महारानी बनी कोको गौफ, जीता करियर का पहला ग्रैंड स्लैम, फाइनल में भिड़ेंगे जोकोविच और मेदवेदेव

करन-लिविंगस्टोन की सेंचुरी पार्टनरशिप

ENG vs NZ मैच में नंबर 5 पर बैटिंग करने उतरे कप्तान जोस बटलर ने तेजी से 30 रन बनाए, लेकिन वह भी मिचेल सैंटनर की गेंद पर बोल्ड हो गए। उनके बाद मोईन अली और लियाम लिविंगस्टोन ने 48 रन की पार्टनरशिप कर टीम को संभाला ही था कि मोईन भी 33 रन बनाकर टिम साउदी का शिकार हो गए। मोईन के बाद उतरे सैम करन 42 रन बनाकर आउट हुए। उनके बाद डेविड विली ने 2 गेंद पर 7 रन बनाए। उनके साथ लिविंगस्टोन भी 78 गेंद पर 95 रन बनाकर नॉट आउट रहे। टीम ने 34 ओवर में 7 विकेट पर 226 रन बनाए और इंग्लैंड को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। न्यूजीलैंड से बोल्ट के अलावा टिम साउदी ने 2 विकेट लिए। वहीं मैट हेनरी और मिचेल सैंटनर को 1-1 विकेट मिला।

Asia Cup 2023: भारत-पाकिस्तान मैच में बारिश बन सकती है बाधा, रिजर्व डे पर भी खतरा, देखें पिच का हाल

न्यूजीलैंड की शुरुआत भी खराब रही

ENG vs NZ मैच में 34 ओवर में 227 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड टीम की शुरुआत भी खराब रही। टीम ने पहले ही ओवर में फिन एलन का विकेट गंवा दिया। फिन अपना खाता भी नहीं खोल सके। उनके बाद डेवोन कॉन्वे और विल यंग ने पारी संभाली, लेकिन 14 रन बनाकर कॉन्वे भी चलते बने। कॉन्वे के विकेट के बाद यंग भी रन आउट हो गए। यंग ने 33 रन बनाए और टीम ने 55 रन पर 3 विकेट गंवा दिए।

AUS vs SA 2nd ODI: ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका को 123 रन से दी करारी शिकस्त, वॉर्नर और लबुशेन ने जड़े शतक

मिचेल फिफ्टी बनाकर आउट

शुरुआती विकेट जल्दी गंवाने के बाद कप्तान टॉम लैथम ने डेरिल मिचेल के साथ 56 रन की पार्टनरशिप की। ENG vs NZ मैच में लैथम 19 रन बनाकर रीस टॉप्ले का शिकार हुए और दोनों के बीच फिफ्टी पार्टनरशिप टूटी। 111 के स्कोर पर चौथा विकेट गंवाने के बाद न्यूजीलैंड ने 123 रन के स्कोर तक छठा विकेट भी गंवा दिया। ग्लेन फिलिप्स 2 और रचिन रवींद्र 4 रन बनाकर आउट हो गए। तीनों विकेट रीस टॉप्ले ने लिए। लाथम के साथ फिफ्टी पार्टनरशिप करने के बाद डेरिल मिचेल ने अपनी फिफ्टी पूरी की। लेकिन मोईन अली की फुल टॉस बॉल को मिड-विकेट के ऊपर से खेलने की कोशिश में वह भी कैच आउट हो गए। मिचेल ने 57 रन बनाए। मिचेल के बाद मोईन अली ने मिचेल सैंटनर को भी कैच आउट करा दिया। सैंटनर 4 रन ही बना सके।

Asia Cup 2023: फाइनल की रेस से लगभग बाहर हुआ बांग्लादेश, श्रीलंका ने 21 रन से हराया

डेविड विली ने 3 विकेट लिए

140 रन के स्कोर पर सैंटनर का विकेट गंवाने के बाद न्यूजीलैंड ने अगले 7 रन पर ही 2 विकेट गंवा दिए। दोनों विकेट पहले ओवर में सफलता दिलाने वाले डेविड विली ने लिए। न्यूजीलैंड टीम 147 रन बनाकर ऑल आउट हो गई और DLS मेथड में 79 रन से मुकाबला गंवा दिया। ENG vs NZ मैच में इंग्लैंड से विली और टॉप्ले ने 3-3 विकेट लिए। जबकि मोईन अली को 2 और गस एटकिंसन को 1 विकेट मिला। एक बैटर रन आउट भी हुआ।

ENG vs NZ: कोनवे-मिशेल का शतकीय धमाल, न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को आठ विकेट से रौंदा

तीसरा वनडे 13 सितंबर को खेला जाएगा

दूसरे वनडे में जीत के साथ इंग्लैंड ने ENG vs NZ 4 वनडे की सीरीज को 1-1 से बराबरी पर ला दिया। पहला वनडे न्यूजीलैंड ने 8 विकेट से जीता था। तीसरा वनडे 13 सितंबर को द ओवल मैदान पर भारतीय समयानुसार शाम 5 बजे से खेला जाएगा। इससे पहले दोनों देशों के बीच 4 मैचों की टी-20 सीरीज 2-2 से बराबर रही थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here