नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI ) रिषभपंत, केएल राहुल, मोहम्मद सिरांज और अक्षर पटेल सेंट्ल कॉन्ट्रैक्ट में प्रमोट कर सकता है। इसके अलावा टेस्ट टीम में अपने खराब फॉर्म से जूझ रहे टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे की सैलरी में कटौती की जा सकती है। जानकार सूत्रों के अनुसार उन्हें BCCI के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से हटाया जा सकता है या उनका डिमोशन हो सकता है। इनके अलावा ईशांत शर्मा का भी डिमोशन हो सकता है।
73वें रिपब्लिक डे पर PM Narendra Modi- जोंटी रोड्स और क्रिस गेल को लिखा पत्र
साउथ अफ्रीका के खिलाफ पुजारा और रहाणे का खराब प्रदर्शन
चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे का साउथ अफ्रीका दौरे पर टेस्ट सीरीज में बेहद खराब प्रदर्शन रहा। पुजारा ने पहले टेस्ट में पहली पारी में शून्य पर आउट हो गए थे और दूसरी पारी में 16 रन ही बना पाए थे। जबकि रहाणे ने पहली पारी में 48 रन और दूसरी पारी में 20 रन की पारी खेली थी। वहीं जोन्हसबर्ग में खेले गए दूसरे मुकाबले में पुजारा एक बार फिर फेल हुए और वह पहली पारी में 3 रन ही बना सके, जबकि दूसरी पारी में उन्होंने 53 रन की पारी खेली थी।
Pro Kabaddi League : यू मुंबा और बेंगलुरु बुल्स की टीमें आज भिड़ेगी
रहाणे भी नहीं कर पाए कमाल
रहाणे ने पहली पारी में शून्य पर आउट हुए थे, तो दूसरी पारी में उन्होंने 58 रन की पारी खेली थी। केपटाउन में खेले गए तीसरे मुकाबले में पुजारा ने पहली पारी में 43 रन और रहाणे ने 9 रन बनाए थे, जबकि दूसरी पारी में पुजारा 9 रन बनाकर आउट हो गए थे और रहाणे 1 ही रन बना सके थे। भारत को 3 टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-1 से शिकस्त झेलनी पड़ी थी। साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में ईशांत शर्मा को एक भी मैच में प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली थी।
श्रीलंकाई फास्ट बॉलर Lasith Malinga, इस टीम के होंगे गेंदबाजी कंसल्टेंट
पुजारा और रहाणे, केएल और पंत ग्रुप ए में
अभी चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे, ईशांत शर्मा, केएल राहुल और पंत ए ग्रेड कैटेगरी में हैं, यानी उन्हें सालाना 5 करोड़ रुपए मिलते हैं। वहीं मोहम्मद सिराज और अक्षर पटेल ग्रेड सी में हैं। इन्हें एक करोड़ मिलता है।
सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट चार कैटेगरी में
BCCI ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट को चार भागों में बाटा है। जिसमें A+, A, B और C शामिल हैं। इसमें A+ को 7 करोड़, A ग्रेड में शामिल खिलाड़ियों को 5 करोड़, B ग्रेड के खिलाड़ियों को 3 करोड़ और C ग्रेड के खिलाड़ियों को 1 करोड़ रुपए सैलरी के रूप में एक साल में दिया जाता है।