AUS vs WI: वनडे और टेस्ट में होंगे अलग-अलग कप्तान, बड़े बदलावों के साथ ऑस्ट्रेलिया की दो टीमों का ऐलान

0
79
AUS vs WI cricket Australia announced squad for test and odi series against west indies, two captains for two teams

सिडनी। AUS vs WI: वेस्टइंडीज की टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर हैं, जहां पर वह 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने के बाद तीन वनडे और तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी। टेस्ट सीरीज और वनडे सीरीज के लिए भी इस बार अलग-अलग कप्तान होंगे। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने वनडे टीम घोषणा करने के साथ रेगुलर कप्तान पैट कमिंस को आराम देते हुए स्टीव स्मिथ को कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी है। वनडे वर्ल्ड कप 2023 जीतने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम अब अपनी पहली सीरीज इस फॉर्मेट में खेलने उतरेगी, जिसमें पिछली टीम के मुकाबले 4 बड़े बदलाव देखने को मिले हैं।

वनडे सीरीज में पैट कमिंस के अलावा इन खिलाड़ियों को आराम

ऑस्ट्रेलियाई टीम के नियमित कप्तान पैट कमिंस पिछले काफी समय से लगातार खेलते हुए दिख रहे थे, ऐसे में AUS vs WI वनडे सीरीज के लिए उन्हें आराम देने का फैसला लिया गया है। इसके अलावा मिचल स्टार्क और जोश हेजलवुड को भी इस सीरीज के लिए आराम दिया गया है। वहीं मार्कस स्टोइनिस को टीम उनके प्रदर्शन को देखते हुए ड्रॉप किया गया है। स्टीव स्मिथ जहां कप्तानी की जिम्मेदारी को संभालेंगे तो वहीं तेज गेंदबाज लांस मौरिस को पहली बार वनडे टीम में शामिल किए जाने का फैसला लिया गया है। कंगारू टीम में साल 2022 में श्रीलंका दौरे पर अपना आखिरी मुकाबला खेलने वाले तेज गेंदबाज झाय रिचर्ड्सन की वापसी भी देखने को मिली है। इसके अलावा टीम में एरोन हार्डी, मैट शॉर्ट और नाथन एलिस को भी शामिल किया गया है।

IND vs SA: केपटाउन टेस्ट पर मैच रैफरी का बड़ा फैसला, पिच को बताया खतरनाक; दिया डिमेरिट पॉइंट

टेस्ट सीरीज के लिए 13 सदस्यीय टेस्ट टीम का एलान

टेस्ट सीरीज के लिए मैट रेनशॉ ने एडिलेड में AUS vs WI पहले मैच के लिए डेविड वॉर्नर की जगह ली है। इस रेस में तीन खिलाड़ी शामिल थे, लेकिन रेनशॉ ने कैमरून बैनक्रॉफ्ट और मार्कस हैरिस को पीछे छोड़ दिया। हालांकि, शेफील्ड शील्ड में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले कैमरून बैनक्रॉफ्ट को चुने जाने की अटकलें चल रही थीं। लेकिन, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने मैच रेनशॉ को चुना। रेनशॉ ने हाल ही में ए टीम के लिए खेलते हुए पाकिस्तान के खिलाफ 136 रन बनाए थे। वहीं वह बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भी खेले थे।

IND W vs AUS W: भारत की शर्मनाक हार, पहला मैच जीतकर सीरीज 2-1 से गंवाई

AUS vs WI पहले टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम

पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, मिचेल मार्श, मैथ्यू रेनशॉ, स्टीव स्मिथ और मिचेल स्टार्क।

AUS vs WI वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम

स्टीव स्मिथ, सीन एबॉट, नाथन एलिस, कैमरून ग्रीन, एरोन हार्डी, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिश, मार्नश लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, लांस मौरिस, झाय रिचर्ड्सन, मैट शॉर्ट, एडम जंपा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here