Asian Games 2023: भारतीय पुरूष क्रिकेट टीम के हेड कोच होंगे लक्ष्मण, महिला टीम का कोच कानिटकर को बनाया

0
88
Asian Games 2023: Laxman will be the head coach of India's men's cricket team, made Kanitkar the coach of the women's team latest sports news in hindi
Advertisement

नई दिल्ली। Asian Games 2023 में पहली बार हिस्सा लेने जा रही भारतीय क्रिकेट टीम के लिए BCCI ने नए कोच की नियुक्ती की है। जिसमें पुरुष टीम के हेड कोच की भूमिका भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण निभाएंगे। वहीं, महिला टीम के हेड कोच की जिम्मेदारी भारतीय टीम के पूर्व ऑलराउंडर ऋषिकेश कानिटकर केा सौंपी गई है। 23 सितंबर से 8 अक्टूबर तक आयोजित होने वाले इस टूर्नामेंट के लिए भारतीय क्रिकेट बोर्ड पहली ही अपनी टीम की घोषणा कर चुका है।

World Wrestling Championship : अमन सहरावत टीम में शामिल, आकाश और अनुज भी ट्रायल्स जीते

एक रिपोर्ट के मुताबिक, Asian Games 2023 के लिए भारतीय पुरुष टीम के कोचिंग स्टाफ में लक्ष्मण के अलावा बॉलिंग कोच की भूमिका में पूर्व भारतीय लेग स्पिनर साईराज बहुतुले और फील्डिंग कोच के रूप में मुनीश बाली का नाम शामिल है। वहीं, महिला क्रिकेट टीम के लिए कोचिंग स्टाफ में कानितकर के अलावा बॉलिंग कोच की भूमिका में राजीब दत्ता और फील्डिंग कोच के लिए सुभादीप घोष का नाम शामिल हुआ है।

Asian Games 2023: पाकिस्तान ने की अपनी बी-टीम की घोषणा, अनकैप्ड खिलाड़ी को सौंपी टीम की कमान

पहली बार हिस्सा लेगा भारत

एशियाड़ के इतिहास में यह पहली बार है जब भारत अपनी क्रिकेट टीम भेज रहा है। भारतीय क्रिकेट बोर्ड(BCCI) ने Asian games 2023 में भारत की ओर से बी-टीम को भेजा है। जिसकी कमान उभरते हुए बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ को सौंपी गई हैं। टीम के पास युवा खिलाडिय़ों की फौज है, जिन्होंने घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन किया हैं। जिसमें रिंकु सिंह, तिलक वर्मा, यशस्वी जायसवाल, जितेश शर्मा, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई और आवेश खान जैसे नाम शामिल है। टीम में कई अनुभवी खिलाड़ियों को भी जगह दी गई है, जिसमें अर्शदीप सिंह, राहुल त्रिपाठी, और वॉशिंगटन सुंदर शामिल है।

World Athletics Championship: आज इतिहास रचेंगे नीरज चोपड़ा, गोल्ड पर नजरें, पाक बनेगा बाधा!

पाकिस्तान, बांग्लादेश और श्रीलंका ने जमाई धाक

Asian Games 2010 में पहली बार शामिल हुए क्रिकेट में बांग्लादेश की टीम ने शानदार प्रदर्शन किया। पुरुष क्रिकेट टीम में बांग्लादेश ने गोल्ड, अफनिस्तान ने सिल्वर तथा पाकिस्तान ने ब्रॉन्ज मेडल जीता था। वहीं, महिला क्रिकेट टीम में पाकिस्तान ने गोल्ड, बांग्लादेश ने सिल्वर तथा जापान ने ब्रॉन्ज मेडल जीता था।

Asian Games 2014 में दूसरी बार शामिल हुए क्रिकेट में श्रीलंका की टीम ने अपना दमखम दिखाया। पुरुष क्रिकेट टीम में श्रीलंका ने गोल्ड, अफनिस्तान ने सिल्वर तथा बांग्लादेश ने ब्रॉन्ज मेडल जीता था। वहीं, महिला क्रिकेट टीम में पाकिस्तान ने गोल्ड, बांग्लादेश ने सिल्वर तथा श्रीलंका ने ब्रॉन्ज मेडल जीता था।

BWF World Championship 2023: प्रणय का खिताब जीतने का सपूना टूटा, कड़े संघर्ष में सेमीफाइनल हारे

Asian games 2023 के लिए टीम इंडिया का स्क्वॉड

मेंस टीम: ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, राहुल त्रिपाठी, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, शिवम मावी, शिवम दुबे, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर)।

स्टैंडबाय: यश ठाकुर, साई किशोर, वेंकटेश अय्यर, दीपक हुड्डा और साई सुदर्शन।

AFG vs PAK 3rd ODI: पाक ने दी अफगानिस्तान को 59 रनों से मात, बनी वन-डे की नंबर-1 टीम

विमेंस टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मांधना, शेफाली वर्मा, जेमिमा रॉड्रिग्ज, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), अमनजोत कौर, देविका वैद्य, अंजलि सरवनी, तितास साधु, राजेश्वरी गायकवाड़, मिन्नू मणि, कनिका आहुजा, उमा छेत्री (विकेटकीपर), अनषा बारेड्डी।

स्टैंडबाय: हरलीन देओल, काशवी गौतम, स्नेह राणा, साइका इशाक, पूजा वस्त्राकर।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here