Asian Games 2023: पाकिस्तान ने की अपनी बी-टीम की घोषणा, अनकैप्ड खिलाड़ी को सौंपी टीम की कमान

0
116
Asian Games 2023 Pakistan announces its B-team, command of the team handed over to uncapped player latest sports news in hindi
Pic Credit: @ICC
Advertisement

हांगझू। Asian games 2023 के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड(PCB) ने पाकिस्तान शाहीन्स टीम की घोषणा कर दी है। भारत की तरह पाकिस्तान ने भी विश्व कप 2023 के कारण एशियाई खेलों के लिए अपनी बी-टीम भेजी है। 19वें एशियाई खेलों के लिए पाकिस्तान बोर्ड ने अनकैप्ड ऑलराउंडर खिलाड़ी कासिम अकरम को अपनी नई टीम का कप्तान बनाया है। वहीं, उपकप्तान के रूप में अनकैप्ड बल्लेबाज ओमैर बिन यूसुफ उनका साथ निभाते हुए दिखाई देंगे। 23 सितंबर से 8 अक्टूबर तक आयोजित होने वाले इस टूर्नामेंट के लिए भारतीय क्रिकेट बोर्ड पहली ही अपनी टीम की घोषणा कर चुका है।

Chess World Cup: टाईब्रेकर में हारे प्रज्ञानानंदा, मैग्नस कार्लसन ने 1.5-0.5 से दी मात

शाहीन्स प्रभावी रूप से ए-टीम

Asian games 2023 के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड(PCB) द्वारा जारी की गई पाकिस्तान शाहीन्स टीम प्रभावी रूप से देश की ए-टीम है। इस टीम ने हाल ही में जिम्बाब्वे, श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया में कई मैच खेले थे। शाहीन्स ने जिम्बाब्वे में खेले गए दो अनौपचारिक टेस्ट जीते थे। लेकिन, सीमित ओवरों की श्रृंखला में टीम को 2-4 से हार का सामना करना पड़ा था। यह वहीं टीम है जिसने हालही में खेले गए एसीसी मेन्स इमर्जिंग एशिया कप के फाइनल में भारत को हराकर खिताब जीता था। पाकिस्तन की टीम 3 और 4 अक्टूबर को होने वाले क्वार्टर फाइनल मैचों से टूर्नामेंट में हिस्सा लेगी। टुर्नामेंट में 6 अक्टूबर को सेमीफाइनल तथा 7 अक्टूबर को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। जिसमें गोल्ड मेडल और सिल्वर मेडल के विजेता हिस्सा लेंगे। वहीं, ब्रॉन्ज मेडल तथा तसरे स्थान के लिए खेला जाने वाला मैच भी 7 अक्टूबर को आयोजित किया जाएगा।

ISSF World Shooting Championship: अमनप्रीत सिंह का अचूक निशाना, कब्जाया स्वर्ण पदक

कासिम के अलावा टीम में सीनियर खिलाड़ी

Asian games 2023 के लिए पाकिस्तान के नए कप्तान बने कासिम अकरम ने घरेलू क्रिकेट में अपने शानदार प्रदर्शन से यह मुकाम हासिल किया है। 20 वर्षीय युवा ऑराउंडर ने अपने करियर में 20 फर्स्ट क्लास मैच और 40 टी-20 मैच खेले हैं। उन्होंने अन्डर-19 क्रिकेट विश्व कप 2022 में पाकिस्तान टीम का नेतृत्व भी किया था। कासिम के अलावा पोकिस्तान शाहीन्स में अंतरराष्ट्रीय मैच का अनुभव प्राप्त करने वाले कई खिलाड़ियों को जगह दी गई है। जिसमें आसिफ अली, हैदर अली, शाहनवाज दहानी, खुशदिल शाह, आमिर जमाल, अरशद इकबाल, मोहम्मद हसनैन और उस्मान कादिर शामिल हैं।

IND vs IRE: बारिश के कारण मैच रद्द, भारत ने 2-0 से जीती सीरीज

पहली बार हिस्सा लेगा भारत

एशियाड़ के इतिहास में यह पहली बार है जब भारत अपनी क्रिकेट टीम भेज रहा है। भारतीय क्रिकेट बोर्ड(BCCI) ने Asian games 2023 में भारत की ओर से बी-टीम को भेजा है। जिसकी कमान उभरते हुए बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ को सौंपी गई हैं। टीम के पास युवा खिलाडिय़ों की फौज है, जिन्होंने घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन किया हैं। जिसमें रिंकु सिंह, तिलक वर्मा, यशस्वी जायसवाल, जितेश शर्मा, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई और आवेश खान जैसे नाम शामिल है। टीम में कई अनुभवी खिलाड़ियों को भी जगह दी गई है, जिसमें अर्शदीप सिंह, राहुल त्रिपाठी, और वॉशिंगटन सुंदर शामिल है।

BWF World Championships 2023: प्रणॉय और लक्ष्य प्री-क्वाटरफाइनल में, सिंधु दूसरे दौर में बाहर

पाकिस्तान, बांग्लादेश और श्रीलंका ने जमाई धाक

Asian Games 2010 में पहली बार शामिल हुए क्रिकेट में बांग्लादेश की टीम ने शानदार प्रदर्शन किया। पुरुष क्रिकेट टीम में बांग्लादेश ने गोल्ड, अफनिस्तान ने सिल्वर तथा पाकिस्तान ने ब्रॉन्ज मेडल जीता था। वहीं, महिला क्रिकेट टीम में पाकिस्तान ने गोल्ड, बांग्लादेश ने सिल्वर तथा जापान ने ब्रॉन्ज मेडल जीता था।

Asian Games 2014 में दूसरी बार शामिल हुए क्रिकेट में श्रीलंका की टीम ने अपना दमखम दिखाया। पुरुष क्रिकेट टीम में श्रीलंका ने गोल्ड, अफनिस्तान ने सिल्वर तथा बांग्लादेश ने ब्रॉन्ज मेडल जीता था। वहीं, महिला क्रिकेट टीम में पाकिस्तान ने गोल्ड, बांग्लादेश ने सिल्वर तथा श्रीलंका ने ब्रॉन्ज मेडल जीता था।

The Hundred: जिसे वर्ल्ड कप टीम से किया बाहर, उसने तूफानी शतक लगाकर मचाया कोहराम

Asian games 2023 के लिए टीम इंडिया का स्क्वॉड

मेंस टीम: ऋतुराज गायकवाड़(कप्तान), यशस्वी जायसवाल, राहुल त्रिपाठी, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, शिवम मावी, शिवम दुबे, प्रभसिमरन सिंह(विकेटकीपर)।

स्टैंडबाय: यश ठाकुर, साई किशोर, वेंकटेश अय्यर, दीपक हुड्डा और साई सुदर्शन।

PAK vs AFG 1st ODI: पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को 142 रन से रौंदा, हारिस रऊफ़ ने झटके 5 विकेट

Asian games 2023 के लिए पाकिस्तान शाहीन्स टीम

कासिम अकरम(कप्तान), ओमैर बिन यूसुफ(उप-कप्तान), आमिर जमाल, अराफात मिन्हास, अरशद इकबाल, आसिफ अली, हैदर अली, खुशदिल शाह, मिर्जा ताहिर बेग, मोहम्मद हसनैन, मुहम्मद अखलाक(विकेटकीपर), रोहेल नजीर, शाहनवाज दहानी, सुफियान मुकीम और उस्मान कादिर।

स्टैंडबाय: अब्दुल वाहिद बंगलजई, मेहरान मुमताज, मोहम्मद इमरान जूनियर, मुहम्मद इरफान खान नियाज़ी और मुबासिर खान।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here