नई दिल्ली। 27 अगस्त से 11 सितंबर तक श्रीलंका में प्रस्तावित Asia Cup अब यूएई में आयोजित होने जा रहा है। बीसीसीआई के मौजूदा अध्यक्ष और पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने इस बात की पुष्टि कर अब सभी अटकलों पर विराम लगा दिया है। जबर्दस्त राजनीतिक अस्थिरता और तंगहाली का सामना कर रहे श्रीलंका में इस समय इस तरह का टूर्नामेंट आयोजित करना संभव नहीं है। वहीं, भारत Asia Cup के बाद में तथा आने वाले टी-20 विश्व कप से पहले साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी करता दिखेगा।
World Athletics Championships: जैवलिन थ्रो के फाइनल में भारत की अन्नु रानी
ऑस्ट्रेलिया और अफ्रीका से होगा सामना
अक्टूबर-नवंबर में होने वाले टी-20 विश्व कप से पहले भारतीय टीम अपने देश में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचों की टी-20 सीरीज खेलेगी। 20 सितंबर से आयोजित होने वाली यह सीरीज आने वाले विश्व कप की तैयारियों के मद्देनजर खासी अहम रहने वाली है। इसी के साथ भारत अगले साल होने वाले बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की मेजबानी भी करेगा। वहीं, सितंबर के आखिरी सप्ताह से शुरु होने वाले साउथ अफ्रीका के भारत दौरे में दोनों टीम एक दूसरे के खिलाफ 3 टी-20 मैच और 3 वन-डे मैच की सीरीज खेलेंगी।
पेनकैक सिलाट चैंपियनशिप 2022 का श्रीनगर में कैंप, राजस्थान के तीन खिलाड़ी शामिल
भारतीय टीम के पास सबसे ज्यादा खिताब
1984 से शुरु हुए Asia Cup को अब-तक सबसे ज्यादा भारतीय टीम ने 7 बार (1984, 1988, 1990-91, 1995, 2010, 2018) जीता है। जबकि, 3 बार भारत रनर अप रहा है। श्रीलंका की टीम ने इस टूर्नामेंट के सबसे ज्यादा 11 फाइनल खेले हैं। जिसमें से उसने 5 बार (1986, 1997, 2004, 2008, 2014) कप जीता तथा 6 बार रनर अप रही। वहीं, पाकिस्तान ने इस कप को 2 बार (2000 और 2012) अपने नाम किया है। पिछले कुछ सालों में इस टूर्नामेंट में बांग्लादेश ने चौंकाने वाला प्रदर्शन किया है। बांग्लादेश ने पिछले 4 एशिया कप में 3 बार फाइनल में जगह बनाई है। जिसमें 2 बार उसे भारत तथा 1 बार पाकिस्तान के हाथों हार का सामना करना पड़ा है।