Asia Cup 2023: भारत और पाक के बीच महामुकबला आज; कोलंबो में 90% बारिश, कोहली रच सकते है इतिहास

0
93
Asia Cup 2023: Big match between India and Pakistan today; 90% rain in Colombo, Kohli can create history
Advertisement

कोलोंबो। Asia Cup 2023 के सुपर-4 में आज भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला होने जा रहा है। टीम इंडिया का यह सुपर-4 में पहला मैच होगा। वहीं, पाकिस्तान अपने पहले मैच में बांग्लादेश को हराकर आ रही है। अगर आज पाकिस्तान की टीम भारत को हरा देती है, तो वह सीधा फाइनल में पहुँच जाएगी। कोलोंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में होने जा रहे इस महामुकाबले में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। श्रीलंका की राजधानी में आज पूरे दिन बारिश आने की संभावना है। मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे से शुरू होगा।

AUS vs SA 2nd ODI: ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका को 123 रन से दी करारी शिकस्त, वॉर्नर और लबुशेन ने जड़े शतक

वन-डे में भारत से आगे है पाक

भारत और पाकिस्तान के बीच अब-तक कुल 133 एकदिवसीय मैच खेले जा चुके है। जिसमें पाकिस्तान ने 73 मैच तथा भारत ने 55 मैचों में जीत हासिल की है। वहीं, एशिया कप के वनडे फॉर्मेट में दोनों पडोसियों के बीच 14 मुकाबले खेले गए। जिसमें 7 में भारत और 5 में पाकिस्तान ने जीत हासिल की है। वहीं, 2 मैच बेनतीजा भी रहे। आज Asia Cup 2023 में दोनों टीमें कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम पर दूसरी आमने-सामने होंगी। इससे पहले दोनोें टीमें पिछले शनिवार को एक दूसरे के सामने खेली थी। लेकिन, बारिश के कारण मैच को रद्द करना पड़ा। कोलोंबो के इस मैदान पर भारत और पाकिस्तान 2005 में एशिया कप के दौरान भी भिड़ चुके है। जिसमें पाकिस्तान ने भारतीय टीम कोे 59 से हराया था।

Asia Cup 2023: फाइनल की रेस से लगभग बाहर हुआ बांग्लादेश, श्रीलंका ने 21 रन से हराया

13000 हजार रन से एक शतक दूर है कोहली

भारतीय टीम के सबसे अनुभवी और महान बल्लेबाज विराट कोहली एक और इतिहास रचने से सिर्फ 1 शतक दूर हैं। आज Asia Cup 2023 के सुपर-4 में पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले महामुकाबले में अगर किंग कोहली शतक जड़ देते हैं तो, वे सबसे कम मैचों में 13000 हजार रन बनाने वाले खिलाड़ी बन जाएंगेे। इससे पहलेे सचिन ने 330 मैचों की 321 पारियों में सबसे तेज 13000 हजार रन बनाए थे। किंग कोहली ने अब-तक खेले गए 277 मैचों की 266 पारियों में 57.09 की औसत से 12902 रन बना लिए हैं। जिसमें उनके नाम 46 शतक और 65 अर्धशतक हैं।

ENG(W) vs SL(W): इंग्लैंड ने श्रीलंका को 7 विकेट से रौंदा, सीरीज में 1-0 से आगे

के एल राहुल फिट, नंबर-5 पर कर सकते है बल्लेबाजी

एशिया कप Asia Cup 2023 में आज के एल राहुल अपना पहला मुकाबला खेलने के लिए बिकुल फिट हैं। टूर्नामेंट के लिए 15 सदस्यीय टीम में चुने गए राहुल ने पाकिस्तान और नेपाल के खिलाफ अपने शुरुआती 2 मैच नहीं खेले थे। वे अपनी टीम से अलग बैंगलौर में NCA में चोट से उबरने के बाद फिटनेस टेस्ट देने के लिए रूके थे। जहां उन्होंने अपना फिटनेस टेस्ट पास कर श्रीलंका के लिए उडान भरी। फिलहाल राहुल बिलकुल फिट नजर आ रहे हैं। उन्हें कोलोंबो के मैदान पर हालही में अपनी बल्लेबाजी की ट्रेनिंग लेते हुए देखा गया था। उम्मीद है कि, आज वे पाकिस्तान के खिलाफ नंबर-5 पर खेलकर अपनी टीम के लिए अच्छे रन बनाएंगे।

US Open 2023: जोकाविच रिकॉर्ड 10वीं बार फाइनल में पहुँचे, मदवेदेव के हाथों हारे विश्व नंबर-1 कार्लोस अल्कारेज

घर से वापिस लौटे जसप्रीत बुमराह

Asia Cup 2023 में पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए अपने पहले मुकाबलेे के बाद बुमराह अपने घर मुंबई लौट गए थे। 4 सितंबर को नेपाल के खिलाफ खेले गए लीग स्टेज के दूसरे मुकाबलेे में भी वे टीम का हिस्सा नहीं रहे थे। दरअसल बुमराह के घर बेटे का जन्म हुआ है, उनकी पत्नी संजना गणेशम ने 4 सितंबर कोे मुंबई में बेटे को जन्म दिया था, जिसका नाम अंगद रखा गया है। लेकिन, बेटे के जन्म के बाद बुमराज वापिस श्रीलंका लौट आए हैं। वे आज पाकिस्तान के खिलाफ गेंदबाजी करते हुए नजर आएंगे।

ENG vs NZ: कोनवे-मिशेल का शतकीय धमाल, न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को आठ विकेट से रौंदा

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11

Pakistan: फखर जमान, इमाम-उल-हक, बाबर आजम(कप्तान), मोहम्मद रिजवान(विकेटकीपर), आगा सलमान, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ

Bharat: रोहित शर्मा(कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, के एल राहुल(विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रित बुमराह, मोहम्मद सिराज

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here