Asia Cup 2023: रोमांचक मुकाबले में 2 रन से हारी अफगानिस्तान, श्रीलंका सुपर-4 में

0
71
Asia Cup 2023 Afghanistan lost by 2 runs in a thrilling match, Sri Lanka qualified for Super-4
Pic Credit: @ICC
Advertisement

लाहौर। Asia Cup 2023 के ग्रुप-बी में श्रीलंका ने अफगानिस्तान को 2 रन से हराकर सुपर-4 के लिए क्वालिफाई कर लिया। इस हार के साथ अब अफगानिस्तान का सफर यहीं समाप्त हो गया। लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेले गए इस रोमांचक मुकाबले में अफगानिस्तान को सुपर-4 में क्वालिफाई होने के लिए 37.1 ओवर में 292 रन चाहिए थे। टीम के बल्लेबाजों ने धुआंधार बल्लेबाजी कर टीम की जीत पक्की कर ही दी थी। लेकिन, अंत में श्रीलंका ने शानदार वापसी कर मैच को 2 रन से जीत लिया।

Cricket World Cup 2023: साउथ अफ्रीका ने 15 सदस्यीय टीम घोषित की, डी कॉक खेलेंगे अपना आखिरी वन-डे मैच

Asia Cup 2023 में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट पर 291 रन बनाए थे। जवाब में अफगानिस्तान की टीम 37.4 ओवर में 289 रन पर ही ऑलआउट हो गई। बी-ग्रुप में से बांग्लादेश पहले ही सुपर-4 के लिए क्वालिफाई कर चुका है। इसी जीत के साथ श्रीलंका ने वर्ल्ड रिकॉर्ड बना लिया है, टीम ने लगातार 12 बार अपने विपक्षी टीम को ऑलआउट किया हैं। जो अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में पहली बार संभव हुआ है।

World Cup 2023 के लिए टीम इंडिया का ऐलान, 15 खिलाड़ियों में संजू और तिलक को मौका नहीं

37.1 ओवर में हासिल करना था लक्ष्य

Asia Cup 2023 के आखिरी लीग स्टेज मैच में 292 रन का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान की टीम को सुपर-4 में क्वालिफाई होने के लिए यह लक्ष्य 37.1 ओवर में हासिल करना था। टीम ने सिर्फ 50 रन पर 3 विकेट गवां दिये थे। लेकिन, चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए रहमत शाह ने कप्तान हशमतुल्लाह के साथ मिलकर टीम को संभाला और 63 गेंदों में 71 रन की साझेदारी की। रहमत 40 गेंदों में 45 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद छठें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए पूर्व कप्तान मोहम्मद नबी ने हशमतुल्लाह के साथ मिलकर 51 गेंदों में 80 रन की तूफानी साझेदारी की।

Asia Cup 2023: जानिए सुपर 4 का शेड्यूल, IND vs PAK मुकाबला 10 सितम्बर-रविवार; पूरी कसर निकालेंगे इस बार

नबी ने 32 गेंदों में 65 रन की आतिशी पारी खेली। वहीं, हशमतुल्लाह 66 गेंदों में 59 रन बनाए। जीत की ओर जाती दिख रही अफगानिस्तान की टीम के लिए करीम जनत ने 13 गेंदों में 22 रन, नजीबुल्लाह जादरान ने 15 गेंदों में 23 और राशिद खान ने 16 गेंदों में नाबाद 27 रन की छोटी और तूफानी के खेलकर अपनी टीम को जीत के करीब ला ही दिया था। लेकिन, 37वें ओवर में धननंजय डी सिल्वा ने अपनी शानदार फिरकी से लगातार 2 विकेट चटकाकर श्रीलंका को जीत दिला दी। टीम की ओर से कसुन रजिथा ने 10 ओवर में 79 रन देकर सर्वाधिक 4 विकेट लिए। इसके आलावा डुनिथ वेललेज और धनंजय डी सिल्वा ने 2-2 विकेट चटकाए।

US Open 2023: पेगुला को हराकर मेडिसन कीज क्वार्टर फाइनल में, बोपन्ना और एबडेन का भी विजयी अभियान जारी

शतक से चुके असलंका

Asia Cup 2023 टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंकाई टीम को ओपनर पथुम निसंका(41) और दिमुथ करुणारत्ने(32) ने मिलकर टीम को अच्छी शुरुआत दी थी। लेकिन, कम अंतराल में तीन विकेट गवांने के बाद टीम पर दबाव साफ दिख रहा था। ऐसे में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए कुसल मेंडिस ने चरिथ असलंका के साथ मिलकर टीम को संभाला और 117 गेंदों में 102 रन की शतकीय साझेदारी की। असलंका गेंदों में रन बनाकर 43 गेंदों में 36 रन बनाकर आउट हो गए। वहीं, मेंडिस 84 गेंदों में 92 रन बनाकर शतक से चूक गए। अफगानिस्तान की ओर से गुलबदीन नायब ने 10 ओवर में 60 रन देकर सर्वाधिक 4 विकेट लिए। वहीं, राशिद खान ने 2 तथा मुजीब-उर-रहमान ने 1 विकेट चटकाया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here