Lewis Hamilton ने जीती 91वीं फार्मूला वन रेस, माइकल शुमाकर के रिकॉर्ड की बराबरी

1154
Lewis Hamilton equals Schumacher's 91 wins record latest sports news in hindi
Image Credit: Twitter/@F1
Advertisement

Lewis Hamilton ने रविवार को एफिल ग्रां प्री जीतकर माइकल शुमाकर के 91वीं फार्मूला वन जीत के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। जिसे एक समय वह स्वयं भी अटूट मानते थे। इस मौके पर शुमाकर के बेटे मिक ने हैमिल्टन को अपने पिता का पुराना हेलमेट भेंट किया। मर्सीडीज के हैमिल्टन ने इसके साथ ही शुमाकर के रिकॉर्ड सात विश्व खिताब की बराबरी करने की ओर भी कदम बढ़ाए।

बाबोस, क्रिस्टीना ने जीता French Open का महिला युगल खिताब

Lewis Hamilton के टीम के साथी वालटेरी बोटास रेस पूरी नहीं कर सके। हैमिल्टन ने रेड बुल के मैक्स वीरस्टापेन को लगभग पांच सेकेंड के समय से पछाड़ा। रेनो के डेनियल रिकियार्डो ने तीसरा स्थान हासिल किया।

Share this…

Leave a Reply