Sardegna Open : पहले दौर में हारकर Sumit Nagal हुए बाहर

0
727

Sardegna Open: जोजेफ कोवालिक ने नागल को  हराया

इटली। एटीपी 250 सरदेगना ओपन (Sardegna Open) के पहले दौर के कड़े मुकाबले में भारत के टेनिस खिलाड़ी सुमित नागल (Sumit Nagal) मंगलवार को स्लोवाकिया के जोजेफ कोवालिक के खिलाफ हारकर बाहर हो गए। विश्व रैंकिंग में 136वें स्थान पर काबिज नागल और 124वीं रैंकिंग पर काबिज कोवालिक क्वालीफाइंग दौर के माध्यम से मुख्य ड्रॉ में पहुंचे थे।

हिमा दास और दुती चंद World Athletics रिले टीम में 

कोवालिक ने 3-6, 6-1, 6-3 से दर्ज की जीत

Sardegna Open में 2 घंटे 13 मिनट तक चले इस कड़ी टक्कर के मुकाबले में स्लोवाकियाई खिलाड़ी जोजेफ कोवालिक ने 3-6, 6-1, 6-3 से जीत दर्ज की। इससे पहले सुमित नागल ने क्वालीफाइंग दौर के अपने दोनों मैच सीधे सेटों में जीते थे। वह क्वालीफायर के दूसरे दौर में फ्रांस के मैक्सिमे जानविएर को 6-2, 6-1 से मात देकर मुख्य ड्रॉ में पहुंचे थे। इससे पहले क्वालीफाइंग दौर के पहले मुकाबले में उन्होंने स्थानीय खिलाड़ी एंड्रिया पेलेग्रिनो को 6-3, 6-4 से परास्त किया था।

Tokyo Olympic के लिए जाने वाले खिलाड़ियों के लिए Corona vaccination की मांग

सिंगल्स रैंकिंग में सुधारने की कोशिश कर रहे नागल

गौरतलब है कि कोवालिक 2016 के बाद से ग्रैंड स्लैम एकल स्पर्धा के पहले दौर से आगे नहीं बढ़ पाए हैं। वहीं सुमित नागल, अपनी सिंगल्स रैंकिंग में सुधार करने की कोशिश कर रहे हैं। साथ ही नागल शीर्ष -100 में प्रवेश करने के लिए लगातार एटीपी 250, 500 और बड़े टूर्नामेंट में भाग ले रहे हैं। 2017 में अपना पहला चैलेंजर खिताब हासिल करने के बाद से उनके प्रदर्शन लगातार सुधार हो रहा है। 23 वर्षीय सुमित नागल ने 2019 यूएस ओपन में अपना ग्रैंड स्लैम पदार्पण किया था।

IPL में कोरोना का कहर : अब मुंबई इंडियंस के कंसलटेंट किरण मोरे भी कोरोना संक्रमित 

इस वर्ष ऑस्ट्रेलियन ओपन में किया प्रवेश

इसके बाद 2020 यूएस ओपन में अपनी पहली ग्रैंड स्लैम जीत दर्ज की और वाइल्ड कार्ड इंट्री प्राप्त करके इस वर्ष ऑस्ट्रेलियन ओपन में प्रवेश किया। दिग्गज डबल्स स्पेशलिस्ट और डेविस कप के पूर्व कप्तान महेश भूपति नागल से काफी प्रभावित हुए हैं। उन्होंने कहा है कि नागल बहुत जल्द विश्व रैंकिंग के शीर्ष -100 में प्रवेश कर जाएंगे। क्योंकि उनका प्रदर्शन लगातार अच्छा हो रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here