World Athletics Relays: भारतीय महिला 4×100 मीटर टीम में हिमा दास और दुती चंद शामिल
नई दिल्ली। हिमा दास और राष्ट्रीय रिकॉर्डधारक दुती चंद को पोलैंड के सिलेसिया में एक और दो मई को होने वाली ओलंपिक क्वालिफिकेशन प्रतियोगिता विश्व एथलेटिक्स (World Athletics) रिले के लिए भारतीय महिला 4×100 मीटर टीम में चुना गया है। पिछले महीने फेडरेशन कप में महिलाओं के 100 मीटर फाइनल में दुती को हराने वाली एस धनलक्ष्मी भी टीम में हैं। पुरुष 4×400 और महिला 4×400 मीटर रिले टीमें भी चुनौती पेश करेंगी।
TEAM: World Relays @WASilesia21
M: 4×400: Amoj, Naganathan P, Md Anas, Arokia Rajiv, Sarthak B,Dharun,Nirmal Noah Tom.W:4×400: Poovamma,Subha,Kiran,Anjali,Revathi, Vismaya and Jisna Mathew.
W:4×100: Dhanalakshmi, Dutee, Hima Das, Archana Suseendran, Himashree, Daneshwari pic.twitter.com/r7PbskLj1m
— Athletics Federation of India (@afiindia) April 6, 2021
Tokyo Olympic के लिए जाने वाले खिलाड़ियों के लिए Corona vaccination की मांग
World Athletics प्रतियोगिता में शीर्ष पर रहने वाली आठ टीमें सीधे ओलंपिक के लिए क्वालिफाई कर लेंगी। भारत की 4×400 मीटर मिश्रित रिले टीम दोहा में विश्व चैंपियनशिप 2019 के सेमीफाइनल में पहुंचकर पहले ही टोक्यो का टिकट कटा चुकी है। भारतीय एथलेटिक्स महासंघ (एएफआई) ने विश्व रिले के लिए कुल 20 एथलीटों का चयन किया है। यह दोहा में अप्रैल 2019 में एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप के बाद भारतीय फर्राटा धावकों के लिए पहली प्रमुख अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता होगी।
IPL में कोरोना का कहर : अब मुंबई इंडियंस के कंसलटेंट किरण मोरे भी कोरोना संक्रमित
World Athletics में भारतीय रिले टीम:
पुरुषों की 4×400 मीटर रिले: अमोज जैकब, नागनाथन पांदी, मोहम्मद अनस याहिया, अरोकिया राजीव, सार्थक भांबरी, अय्यासामी धारुन और निर्मल नोह टॉम।
महिलाओं की 4×400 मीटर रिले: एमआर पूवम्मा, शुभा वेंकटेश, किरण, अंजलि देवी, आर रेवती, वीके विस्मया और जिस्न्ना मैथ्यू।
महिलाओं की 4×100 मीटर रिले: एस धनलक्ष्मी, दुती चंद, हिमा दास, अर्चना सुसेंद्रन, हिमाश्री रॉय और एटी दानेश्वरी।