RCB के इस खिलाड़ी को कोरोना, इस प्लेयर को मिल सकता है IPL में मौका

0
779
Advertisement

नई दिल्ली। कभी-कभी किस्मत भी अजीब खेल खेलती हैं। एक व्यक्ति का दुर्भाग्य दूसरे व्यक्ति के लिए एक मौका हो सकता है। ऐसा ही कुछ IPL के 14वें सीजन में देखा जा सकता है। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की टीम के सलामी बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल की कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उनका यही दुर्भाग्य एक खिलाड़ी के लिए एक अवसर साबित हो सकता है।

IPL 2021: वानखेड़े स्टेडियम के 3 सदस्य और निकले कोरोना संक्रमित 

तो मोहम्मद अजहरुद्दीन IPL में कर सकते हैं डेब्यू

9 अप्रैल को RCB चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम में IPL 2021 के उद्घाटन मैच में मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस से टक्कर लेंगी। उस समय तक देवदत्त पडिक्कल शायद ही ठीक हो पाएं। ऐसे में केरल के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद अजहरुद्दीन को IPLमें डेब्यू करते नजर आ सकते हैं। और वे आरसीबी की प्लेइंग इलेवन में कम से कम पहले मैच के लिए जगह पा सकते हैं। विराट कोहली के साथ पारी की शुरुआत अजहर कर सकते हैं।

Women’s Football: भारत को उज्बेकिस्तान ने हराया

पडिक्कल ने IPL 2020 में किया था अच्छा प्रदर्शन

देवदत्त पडिक्कल IPL 2020 में आरसीबी के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों की सूची में शामिल थे, लेकिन कोरोना संक्रमण के चलते वे कम से कम पहले मैच में मौजूद नहीं रहेंगे। ऐसे में कर्नाटक के बाएं हाथ के बल्लेबाज अजहरुद्दीन को एक अवसर मिल सकता है। पडिक्कल ने अपने डेब्यू IPL सीजन में 15 मैचों में 31.53 की औसत से पांच अर्धशतकों के साथ 473 रन ठोके थे। वे RCB के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी थे।

Corona: भारत में सभी घरेलू बैडमिंटन टूर्नामेंट्स स्थगित

विजय हजारे ट्रॉफी में दूसरे नंबर पर रहे पडिक्कल 

पडिक्कल हाल ही में विजय हजारे ट्रॉफी में शानदार फॉर्म में थे, उन्होंने सात मैचों में  737 रन बनाए। पडिक्कल इस सूची में पृथ्वी शॉ (आठ मैचों में 827 रन) के बाद दूसरे स्थान पर थे। पडिक्कल के RCB के पहले कुछ मैच छोड़ने की संभावना है। इसके परिणामस्वरूप अजहर मजबूत बल्लेबाजी क्रम में दिखाई दे सकते हैं। कासरगोड के 27 वर्षीय खिलाड़ी ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टी20 चैंपियनशिप में मुंबई के खिलाफ शानदार शतक ठोका था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here