IPL 2021: वानखेड़े स्टेडियम के 3 सदस्य और निकले कोरोना संक्रमित 

0
842

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग यानी IPL के 14वें सीजन (IPL 2021) का आगाज 9 अप्रैल से होगा। इससे पहले मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम के दो मैदानकर्मी और एक प्लंबर कोरोना संक्रमिल पाए गए हैं। मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) के सूत्रों ने मंगलवार को इस बात की पुष्टि की है। यह भी जानकारी मिली है कि वानखेड़े स्टेडियम में सुरक्षित रूप से IPL कराने के लिए ग्राउंडस्टाफ के सदस्य यात्रा नहीं करेंगे और वे स्टेडियम में ही रहेंगे।

Women’s Football: भारत को उज्बेकिस्तान ने हराया

वानखेड़े स्टेडियम में कोरोना का कहर 

MCA के सूत्र ने कहा, “दो और मैदानकर्मी और एक प्लंबर की सोमवार को कोविड-19 टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इससे पहले 10 ग्राउंड स्टाफ सदस्यों को भी वानखेड़े स्टेडियम में कोरोना वायरस से संक्रमित पाया जा चुका है। इस स्टेडियम के अंदर एक क्लब हाउस है, IPL 2021 को नियमित रूप से संचालित करने के लिए मुंबई लेग खत्म होने तक सभी मैदानकर्मी वहीं रहेंगे।”

Corona: भारत में सभी घरेलू बैडमिंटन टूर्नामेंट्स स्थगित

फ्रेंचाइजी में डर का माहौल

पिछले सप्ताह वानखेड़े स्टेडियम के ग्राउंड स्टाफ के कई सदस्य कोरोना संक्रमित मिले थे, जो फ्रेंचाइजी मुंबई में थी वो इस स्थिति को देखकर डर गई थीं, एएनआइ से बात करते हुए एक फ्रेंचाइजी के एक अधिकारी ने कहा था,” यह स्थिति को बदलता है और सख्त प्रोटोकॉल के लिए कहता है।” अभी तक ऐसा था कि ग्राउंड स्टाफ के सदस्य काम करने के बाद घर जाते थे और फिर दूसरे दिन काम पर जुटते थे, लेकिन अब MCA ने इसे बंद कर दिया है।

Asian Boxing Championships: मैरीकॉम करेंगी भारतीय दल की अगुवाई

ये खिलाड़ी भी हो चुके हैं कोरोना संक्रमित

यदि खिलाड़ियों की बात करें तो IPL 2021 में सबसे पहले कोलकाता नाइट राइडर्स के बल्लेबाज नीतीश राणा को कोविड-19 से संक्रमित पाया गया था, जो मुंबई में ही थे। वहीं, इसके बाद दिल्ली कैपिटल्स के ऑलराउंडर अक्षर पटेल को भी कोरोना टेस्ट में पॉजिटिव पाया गया था। अक्षर पटेल भी मुंबई में हैं। हालांकि, RCB के ओपनर देवदत्त पडिक्कल भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं, लेकिन वे चेन्नई में हैं। इस बार IPL शुरू होने से पहले ही कोरोना ने असर दिखाया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here