Ball Badminton: महिलाओं का खिताबी मुकाबला कर्नाटक और तमिलनाडु के बीच

0
881
Advertisement

Ball Badminton: राजस्थान की टीम क्वार्टर फाइनल में हारी, पुरूषों में होगी रेलवे और तमिलनाडु में होगी भिडंत

जयपुर। भारतीय Ball Badminton संघ एवं राजस्थान राज्य बॉल बैडमिंटन संघ के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित 66वीं सीनियर राष्ट्रीय Ball Badminton प्रतियोगिता के खिताबी मुकाबले तय हो गए हैं। रविवार को होने वाले खिताबी मुकाबलों में महिला वर्ग में कर्नाटक और तमिलनाडु की टीमें आमने सामने होंगी। जबकि पुरूष वर्ग में तमिलनाडु की टीम रेलवे की चुनौती का सामना करेगी। फाइनल मुकाबले सुबह 10.30 बजे से खेले जाएंगे।

मुंबई में कोरोना विस्फोट, बदल सकता है IPL 2021 के मैचों का स्थान

शुक्रवार को इस टूर्नामेंट के इतिहास में पहली बार क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने वाली राजस्थान टीम की चुनौती शनिवार को हार के साथ ही समाप्त हो गई। क्वार्टर फाइनल मुकाबले में राजस्थान को कर्नाटक के हाथों सीधे सेटों में 35-14, 35-14 के अंतर से हार का सामना करना पड़ा। इस हार के बावजूद राजस्थान की महिला टीम के खेल की सभी ने तारीफ की। राजस्थान राज्य बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव डॉ. राजपाल शर्मा ने खिलाड़ियों की हौंसला अफजाई की।

IPL 2021 : IPL से पहले दिल्ली कैपिटल्स का यह खिलाड़ी कोरोना संक्रमित

महिलाओं का खिताबी मुकाबला कर्नाटक और तमिलनाडु के बीच

राष्ट्रीय Ball Badminton प्रतियोगिता के महिला वर्ग के क्वार्टर फाइनल मुकाबलों में कर्नाटक ने राजस्थान को 35-14 और 35-14 के अंतर से मात दी। एक अन्य क्वार्टर फाइनल मुकाबले में तमिलनाडु ने बिहार को 35-22 और 35-14 से हराया। जबकि छत्तीसगढ़ ने महाराष्ट्र को 35-29, 35-25 से तथा आंध्र प्रदेश ने तेलंगाना को 35-20, 35-20 के अंतर से मात देकर सेमीफाइनल में जगह बनाई।

SA vs PAK ODI Series: बाबर आजम ने तोड़ा विराट और अमला का रिकॉर्ड

सेमीफाइनल मुकाबलों में कर्नाटक ने आंध्र प्रदेश को 35-22 35-18 के अंतर से हराया और तमिलनाडु ने छत्तीसगढ़ को 35-24 और 35-14 के अंतर से मात देकर फाइनल में जगह बनाई है। फाइनल मुकाबला कल कर्नाटक और तमिलनाडु के बीच खेला जाएगा।

पुरुष वर्ग में रेलवे और तमिलनाडु फाइनल में

वहीं राष्ट्रीय Ball Badminton प्रतियोगिता के पुरुष वर्ग के क्वार्टर फाइनल मुकाबलों में इंडियन रेलवे ने मुंबई को 35-11, 35-10 के अंतर से मात देकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। सेमीफाइनल में पहुंचने वाली अन्य टीमें तमिलनाडु, कर्नाटक और आंध्रप्रदेश रहीं। तमिलनाड ने महाराष्ट्र को, कर्नाटक ने छत्तीसगढ़ को और आंध्र प्रदेश में तेलंगाना को शिकस्त दी।

55 लाख रुपए में नीलाम हुआ Cristiano Ronaldo का आर्मबैंड

पुरुष वर्ग के ही सेमीफाइनल मुकाबले इंडियन रेलवे और आंध्र प्रदेश तथा तमिलनाडु और कर्नाटक के बीच खेले गए। इंडियन रेलवे और आंध्र प्रदेश के बीच हुए मुकाबले में इंडियन रेलवे ने 35-27, 35-27 के अंतर से जीत दर्ज की। जबकि तमिलनाडु ने कर्नाटक को 35-26, 35-27 के अंतर से हराया। कल फाइनल मुकाबले में इंडियन रेलवेज और तमिलनाडु के बीच टक्कर देखने को मिलेगी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here