SA vs PAK ODI Series: बाबर आजम ने तोड़ा विराट और अमला का रिकॉर्ड

0
739
Advertisement

SA vs PAK ODI Series: पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका को दी 3 विकेट से मात

सेंचुरियन। SA vs PAK के बीच 3 वनडे इंटरनेशनल मैचों की सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज के पहले वनडे इंटरनेशनल मुकाबले में पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका को 3 विकेट से हरा दिया। इस मैच के दौरान पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम ने अपने वनडे करियर में एक और कीर्तिमान स्थापित किया है। बाबर आजम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपने वनडे इंटरनेशनल करियर में 13वां शतक जड़ा है। इसी के साथ बाबर आजम ने साउथ अफ्रीकाई दिग्गज हाशिम अमला और भारतीय कप्तान विराट कोहली को पछाड़ दिया है।

भारतीय शूटर्स को देश में ही लेजर टैक्नोलाॅजी की सुविधा देगा SAI

विश्व के पहले क्रिकेटर बने बाबर आजम

पाकिस्तान के बल्लेबाज बाबर आजम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ सुपर स्पोर्ट्स पार्क में 78वां मैच खेला। इस मैच में उन्होंने शानदार शतक जमाया। ये उनके वनडे करियर का 13वां शतक था और इसी के साथ वे सबसे तेज 13 वनडे इंटरनेशनल शतक जड़ने वाले विश्व के पहले क्रिकेटर बन गए हैं। अभी तक ये कीर्तिमान साउथ अफ्रीका के क्रिकेटर हाशिम अमला के नाम था, जिन्होंने 83 पारियों में 13 शतक अपनी टीम के लिए ठोके थे।

भारतीय शूटर्स दक्षिण कोरिया में करेंगे Tokyo Olympics की तैयारी!!

आजम ने 78 पारियों में ठोके 13 शतक 

इस सूची में दूसरे नंबर पर भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली हैं। जिन्होंने 86 पारियों में 13 शतक जमाए थे। हालांकि, बाबर आजम का ये विश्व रिकॉर्ड नहीं है, क्योंकि ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम की कप्तान मेग लेनिंग ने 76 पारियों में 13 शतक ठोके हैं, लेकिन पुरुषों की इंटरनेशनल वनडे क्रिकेट में बाबर आजम के नाम ये रिकॉर्ड दर्ज हो गया है कि उन्होंने सबसे तेज 13 शतक लगाए हैं।

IPL 2021: 2020 की भरपाई 2021 में पूरी करेगी KKR !!

वनडे सीरीज में पाकिस्तान 1-0 से आगे

तीन वनडे इंटरनेशनल मैचों की इस सीरीज के पहले मुकाबले में पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका को शिकस्त देकर सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है। सीरीज का दूसरा मुकाबला जोहांसबर्ग के वांडर्स स्टेडियम में खेला जाएगा। ये मुकाबला 4 अप्रैल को खेला जाएगा।

जीत में बाबर की अहम भूमिका

साउथ अफ्रीका के दौरे पर पाकिस्तान ने पहले वनडे मैच में 3 विकेट से जीत हासिल की। अंतिम गेंद पर जीत के लिए जरूरी एक रन बनाकर 274 रन के टारगेट को पूरा किया। कप्तान बाबर आजम ने 104 गेंदों पर 103 रन की पारी खेली।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here