IPL पर Corona का साया : KKR के नीतीश राणा Corona संक्रमित

0
956

IPL 2021 : गोवा से छुट्टी मनाने के बाद टीम से जुड़े थे नीतीश

नई दिल्ली। हॉकी और फुटबॉल टूर्नामेंट के बाद अब इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) पर भी Corona कोरोना का साया मंडराने लगा है। IPL का आगाज 9 अप्रैल से होगा यानी IPL14 वां सीजन शुरू होने में महज आठ दिन शेष बचे है। इससे पहले कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) टीम के खिलाड़ी नीतीश राणा कोरोना संक्रमित पाए गए है। सूत्रों की मानें तो राणा गोवा में छुट्टी मनाने के बाद टीम से जुड़े थे। दो दिन पहले ही उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई, लेकिन BCCI और KKR की ओर से अभी तक कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।

IPL 2021 : CSK को बड़ा झटका, इस खिलाड़ी ने IPL में खेलने से किया मना

KKR का पहला मैच 11 मार्च को सनराइजर्स हैदराबाद के साथ

सूत्रों के अनुसार , नीतीश मुंबई स्थित टीम होटल में क्वारैंटीन हैं। डॉक्टरों की टीम उनकी निगरानी कर रही है। IPL का 14वें सीजन की शुरुआत 9 अप्रैल से होगी। फाइनल 30 मई को खेला जाएगा। पहला मैच मुंबई इंडियंस (MI) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच खेला जाना है। KKR का पहला मैच 11 मार्च को सनराइजर्स हैदराबाद के साथ है।

World Cup qualifiers में पुर्तगाल ने लक्जमबर्ग को 3-1 से हराया

IPL के 13वें सीजन में नीतीश ने बनाए थे 254 रन बनाए

IPL के 13वें सीजन में नीतीश ने KKR के लिए 14 मैच में 25.14 की औसत से 254 रन बनाए हैं। उन्होंने IPL में अब तक खेले 60 मैच में 28.17 की औसत से 1437 रन बनाए हैं। उनका स्ट्राइक रेट 135.56 का रहा है।

भारत को झटका : Olympic में खेलने की दावेदार लिफ्टर Doping में फंसी

विजय हजारे ट्रॉफी में 5वें टॉप स्कोरर रहे

वहीं हाल ही में हुए घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी में नीतीश 5वें टॉप स्कोरर रहे थे। उन्होंने दिल्ली की ओर से खेलते हुए 7 मैचों में 66.33 की औसत से 398 रन ठोके थे। एक शतक और दो अर्धशतक भी लगाए थे। उनका स्ट्राइक रेट 97.78 का रहा।

पिछले सीजन में CSK टीम के 11 लोग संक्रमित हुए थे

IPL के 13वें सीजन में 19 सितंबर से 10 नवंबर 2020 तक UAE में बायो-सिक्योर माहौल में हुआ था। टूर्नामेंट शुरू होने से पहले चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) टीम के दीपक चाहर और ऋतुराज गायकवाड़ सहित 11 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here