चेन्नई। IPL 2021 के लिए सभी टीमों ने अपनी-अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। इसी के तहत रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB ) ने नौ दिवसीय अनुकूलन शिविर शुरू कर दिया। हालांकि टीम के कप्तान विराट कोहली गुरुवार को टीम से जुड़ेंगे। लेकिन कोहली को अनिवार्य क्वारैंटीन में रहना पड़ेगा। स्पिनर युजवेंद्रा सिंह चहल, तेज गेंदबाज नवदीप सैनी और मुहम्मद सिराज सहित 11 खिलाडि़यों ने क्रिकेट परिचालन निदेशक माइक हेसन और मुख्य कोच साइमन कैटिच के मार्गदर्शन में अपनी ट्रेनिंग शुरू की।
They’ve done it in the Blue, and they’ve done it in the whites for Team 🇮🇳. Now they are set to take the #IPL2021 stage by storm in the Red and Gold 😎#PlayBold #WeAreChallengers #IPL2021 #Classof2021 pic.twitter.com/XaG5MGdgjC
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) March 31, 2021
FIH Pro League: अर्जेंटीना के खिलाफ मनप्रीत को भारत की कमान
अनुभवी कोच दे रहे ट्रेंनिंग
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम के अन्य खिलाड़ी अपना 7 दिन का क्वारैंटाइन खत्म होने के बाद ही शिविर से जुड़ेंगे। फ्रेंचाइजी ने कहा कि टीम का चेन्नई में 9 दिवसीय अनुकूलन शिविर शुरू हो गया है। शिविर सभी खिलाड़ियों को अनुभवी कोचों और स्टाफ जैसे संजय बांगर, श्रीराम श्रीधरन, एडम ग्रिफिथ, शंकर बासु और मालोलान रंगराजन के साथ काम करने का अवसर देगा। RCB नौ अप्रैल को अपने अभियान की शुरुआत गत विजेता मुंबई इंडियंस के खिलाफ एम ए चिदंबरम स्टेडियम में करेगी।
कोरोना संक्रमित हुई भारतीय Boxing टीम तुर्की से आज लौटेगी वापस
क्रिस मौरिस अतिरिक्त जिम्मेदारी लेने को तैयार
जोफ्रा आर्चर के हाथ की सर्जरी हुई है। ऐसे में IPL 2021 में नहीं खेल पाएंगे और उनकी गैरमौजूदगी में साउथ अफ्रीका के क्रिस मौरिस अतिरिक्त जिम्मेदारी लेने को तैयार हैं। IPL 2021 की नीलामी में बिके सबसे महंगे खिलाड़ियों में से एक क्रिस मौरिस ने कहा कि आगामी सत्र में आर्चर की अनुपस्थिति में राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाजी आक्रमण की अगुआई करना एक अतिरिक्त जिम्मेदारी होगी, लेकिन इससे टीम में उनकी भूमिका में कोई बदलाव नहीं होगा।
New season ✅
Renewed steel 💪All set to take guard for #IPL2021#PlayBold #WeAreChallengers pic.twitter.com/j19zj8tGjW
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) March 31, 2021
Rowing: एशियन ओलंपिक क्वालिफ़ायर्स की भारतीय टीम से कई दिग्गज बाहर
गेंदबाजी आक्रमण की अगुवाई मेरे लिए नई भूमिका नहीं
मौरिस ने कहा, “मैं IPL में जिस भी टीम के लिए खेला हूं। मेरी भूमिका नई गेंद और डेथ ओवर में गेंदबाजी करने की रही है। इसमें कोई बदलाव नहीं होता। टीम में हमेशा तेज गेंदबाज मिले हैं और मैं इसमें सहायक की भूमिका निभाता हूं। यदि मैं IPL 2021 में गेंदबाजी आक्रमण की अगुआई करूंगा तो यह नई भूमिका नहीं होगी और अगर मैं इसमें सहायक की भूमिका निभाता हूं तो भी यह मेरे लिए नई नहीं होगी।”