India vs England: तीसरे वनडे में इस खिलाड़ी का बाहर होना तय
नई दिल्ली। India vs England के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला रविवार को पुणे में खेला जाएगा। सीरीज पर कब्जा करने के लिए भारत को हर हाल में यह मैच जीतना होगा। शुक्रवार को दूसरे वनडे में मिली शर्मनाक हार के बाद भारतीय टीम के प्लेइंग इलेवन में बदलाव की संभावना बढ़ गई है। टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 336 रन का स्कोर खड़ा किया था लेकिन खराब गेंदबाजी की वजह से टीम दूसरा मैच हार गई।
Sachin Tendulkar Corona संक्रमित, खुद को किया होम क्वारैंटीन
जीतना है तो गेंदबाजी में सुधार के साथ मैदान में उतरना होगा
इस सीरीज को जीतना है तो टीम इंडिया को गेंदबाजी में सुधार के साथ मैदान में उतरना होगा। 336 रन जैसे बड़े स्कोर का बचाव अगर टीम के गेंदबाज नहीं कर पाए तो इससे बड़ी चिंता का विषय नहीं है। टीम इंडिया तीसरे वनडे में एक संभावित बदलाव कर सकती है। जिसमें दूसरे वनडे मैच में सबसे अधिक रन खर्च करने वाले स्पिनर कुलदीप यादव को बाहर किया जा सकता है। यादव पहले और दूसरे वनडे मैच में काफी रन लुटाने के बावजूद एक भी विकेट हासिल करने में सफल नहीं हुए।
Saina Nehwal पहुंची Orleans Masters Badminton के सेमीफाइनल में
ओपनिंग में रोहित और धवन
टीम इंडिया की पारी की शुरुआत ओपनर रोहित शर्मा और शिखर ध्वन ही दिखाई देंगे। क्योंकि इन दोनों बल्लेबाजों से एक बड़ी शुरुआत की आशा की जा सकती है। वहीं दूसरे वनडे मैच में मिडिल आर्डर में विराट कोहली, केएल राहुल और हार्दिक पांड्या की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत ही टीम इंडिया ने 336 रन का स्कोर खड़ा किया था। इसलिए मिडिल ऑर्डर में शायद ही कोई बदलाव किया जाए।
भारत में इन 3 स्टेडियम्स पर खेला जाएगा 2022 AFC महिला एशिया कप Football
इन्होंने दिखाया दम
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर फॉर्म में लौटे रिषभ पंत ने दूसरे वनडे में शानदार वापसी करते हुए अर्धशतक ठोका। आशा है कि आखिरी मैच में भी वह विकेटकीपर के रूप में टीम में नजर आएंगे। डेब्यू वनडे में क्रुणाल ने शानदार बल्लेबाजी की थी जबकि एक विकेट भी हासिल किया था।
गेंदबाजी में हो सकता है बदलाव
आखिरी और निर्णायक मैच में भारतीय गेंदबाजी में बदलाव की पूरी संभावना नजर आ रही है।पहले दोनों मैच में जोरदार पिटाई होने के बाद कुलदीप के तीसरे मैच में खेलने की उम्मीद कम ही है। युजवेंद्र चहल को उनकी जगह प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकती है। वहीं फास्ट बॉलर्स में भी बदलाव होने की संभावना कम है। भुवनेश्वर कुमार के साथ प्रसिद्ध कृष्णा और शार्दुल ठाकुर ही खेलते दिखाई दे सकते हैं।