Tokyo Olympics : 121 दिन में जापान के 47 शहरों से गुजरेगी टॉर्च रिले

0
957

Tokyo Olympics : 23 जुलाई को होगा का उद्घाटन समारोह

नई दिल्ली। Tokyo Olympic का आगाज 23 जुलाई से होगा। इससे पहले Tokyo Olympic के लिए 121 दिवसीय टॉर्च रिले गुरूवार को फुकुशिमा से शुरू हो गई, जिसका समापन टोक्यो में उद्घाटन समारोह के साथ होगा। यह टॉर्च रिले जापान के 47 शहरों से होकर गुजरेगी।

IPL 2021: इस खिलाड़ी को मिल सकती है दिल्ली कैपिटल्स की कमान

अजुसा इवाशिमिझू ने सबसे पहले थामी टॉर्च

Tokyo Olympic के लिए शुरू हुई इस टॉर्च रिले में वर्ष 2011 में महिला विश्व कप जीतने वाली जापान की टीम की अहम सदस्य अजुसा इवाशिमिझू ने सबसे पहले टॉर्च थामी थी। सफेद ट्रैक सूट में वह टॉर्च को इंडोर फुटबॉल अभ्यास केंद्र से बाहर लेकर गई। इस दौरान उनके साथ 2011 विश्व कप के बाकी 14 सदस्य और कोच नारियो ससाकी भी थे। सभी ने सफेद ट्रैक सूट पहन रखे थे।

India vs England: दूसरे वनडे में ये हो सकती है भारत की प्लेइंग इलेवन

दर्शकों को नहीं दी अनुमति

इस टॉर्च रिले में कोरोना महामारी के चलते दर्शकों को प्रवेश की अनुमति नहीं दी गई। लेकिन इसकी लाइव स्ट्रीमिंग की गई। स्थानीय आयोजन समिति के प्रमुख और पूर्व ओलंपियन सेइको हाशिमोतो ने कहा, ‘टोक्यो 2020 की टॉर्च जापान और दुनिया के नागरिकों के लिए आशा की किरण लेकर आएगी।’

Orleans Masters Badminton: साइना नेहवाल और किदांबी श्रीकांत की आसान जीत

कड़े नियमों के साथ टॉर्च रिले शुरू 

इस टॉर्च रिले में प्रशंसकों को सड़क के दोनों किनारे लाइन बनाकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए खड़े रहने के लिए हिदायत दी गई थी। साथ ही उनके जोर से चिल्लाने या नारे लगाने पर भी रोक लगाई गई थी। आयोजकों ने कहा कि यदि दर्शकों से समस्या होगी तो वे रिले का रास्ता बदल देंगे या रिले रोक देंगे।

नेपाली टीम में फर्जी आईडी से खिलाए भारतीय घुड़सवार

दर्शकों ने की गाइडलाइन की पालना 

टॉर्च रिले में दर्शकों ने कोरोना महामारी की गाइड लाइन और दिशा निर्देशों का पालन भी किया। सेत्सुको हाशिमोतो ने कहा, ’10 साल पहले यहां परमाणु हादसा हुआ था, उसके बाद आज का दिन देख रहा हूं। मेरी उम्र में यह आखिरी टोक्यो ओलंपिक है। मैं काफी भावुक महसूस कर रहा हूं।’

जापान के 47 शहरों से गुजरेगी टॉर्च रिले

यह टॉर्च रिले में जापान के 47 शहरों से होकर गुजरेगी। इसमें करीब 10 हजार धावकों के भाग लेने की उम्मीद है। प्रधानमंत्री योशिहिदे सुगा ने कहा, ‘ओलंपिक टॉर्च रिले आज से शुरू हो रही है जो लोगों को ओलंपिक और पैरालम्पिक के असल मायने समझने का सुनहरा मौका है।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here