ISSF Shooting World Cup: स्कीट मिक्स्ड टीम इवेंट में भारत को गोल्ड

0
828
Advertisement

ISSF Shooting World Cup: अंगद सिंह और गनीमत सेखों ने गोल्ड मेडल जीता

नई दिल्ली। यहां की डाॅ. कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में चल रहे ISSF Shooting World Cup में भारतीय निशानेबाजों का शानदार प्रदर्शन जारी है। पांचवें दिन भी भारत के खाते में एक गोल्ड मेडल आ गया। भारत की तरफ से अंगदवीर सिंह बाजवा और गनीमत सेखों की जोड़ी ने स्कीट मिक्स्ड टीम ईवेंट में अचूक निशाना लगाया और पहला स्थान हासिल किया। फाइनल में भारतीय जोड़ी ने कजाकिस्तान के खिलाड़ियों को 33-29 से शिकस्त दी। इस मेडल के साथ ही भारत के खाते में अब कुल सात स्वर्ण पदक हो गए हैं।

हालांकि ISSf Shooting World Cup स्कीट मिक्स्ड टीम ईवेंट कांस्य पदक के मुकाबले में मेराज और पारिनाज धालीवाल की भारतीय जोड़ी कतर के हमद राशिद व रीम अल शमरानी के हाथों नजदीकी मुकाबले में 31-32 से हारकर पदक की दौड़ से बाहर हो गई। इससे पहले, अंगद-गनीमत ने फाइनल में धीमी शुरुआत की और 10-11 से पिछड़ने के बाद दोनों ने पहले 16-16 की बराबरी की। इसके बाद 23-20 की बढ़त बना ली। जो अंतिम सीरीज में 33-29 पर जाकर रूकी और इसके साथ ही Gold भारत के खाते में आ गया।

ICC T20 rankings: नंबर वन पर पहुंची Shafali Verma

कांस्य पदक मुकाबले में मेराज और पारिनाज अंतिम सीरीज से पहले 28-28 की बराबरी पर थे, लेकिन पारिनाज का एक निशाना भटक गया और कतर के सभी निशाने लक्ष्य पर थे।

India vs England: पहले वनडे में 66 रनों से जीता भारत, डेब्यू मैच में प्रसिद्ध कृष्णा का कमाल

सेखों के लिए विश्व कप का तीसरा मेडल

यह मेडल गनीमत सेखों के लिए विश्व कप का तीसरा मेडल साबित हुआ। पहले इन्होंने ISSf Shooting World Cup वुमेंस स्कीट व्यक्तिगत इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया और उसके बाद वुमेंस स्कीट टीम इवेंट में सिल्वर पर कब्जा जमाया। वहीं टोक्यो ओलंपिक गेम्स का कोटा जीतने वाले अंगद सिंह बाजवा का दूसरा गोल्ड मेडल रहा। पहला गोल्ड इस शूटर ने सोमवार को मेंस स्कीट इम वेनेट में जीता था।

टोक्यो के टिकट के बाद Bhavani Devi ने जीता नेशनल तलवारबाजी का खिताब

आज भी आ सकते हैं गोल्ड

इसी बीच 3 भारतीय शूटर्स ने 50 मीटर राइफल 2पी मेंस फाइनल में प्रवेश किया है। वहीं दो बार के ओलंपियन संजीव राजपूत, नीरज कुमार और ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर वह भारतीय शूटर रहें जिन्होंने मेंस फाइनल 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन के लिए क्वालिफाई किया। संजीव राजपूत क्वालिफिकेशन राउंड में 1172 अंक हांसिल कर अव्वल रहे। तो वहीं नीरज कुमार और ऐश्वर्य प्रताप सिंह ने 1165 के स्कोर से फाइनल में प्रवेश किया। यह फाइनल आज को खेला जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here