All England Open 2021: 38 मिनट में जीती सिंधू , श्रीकांत और कश्यप बाहर

0
902
Advertisement

All England Open 2021: चिराग शेट्टी और सात्विकसाईराज, अश्विनी पोनप्पा और सिक्की रेड्डी की जोड़ी दूसरे दौर में 

नई दिल्ली। All England Open 2021 बैडमिंटन चैंपियनशिप में पीवी सिंधू ने पहली बाधा पार कर ली है। पहले दौर के मैच में सिंधू ने मलेशिया की सोनिया चिया को सिर्फ 38 मिनट चले मैच में 21-11, 21-17 से शिकस्त देकर दूसरे दौर में जगह बनाई।

ICC Ranking : टी-20 के टॉप-5 में Virat की एंट्री

हालांकि सिंधू की इस शानदार जीत के बावजूद पहले दिन ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन चैंपिश्नशिप में भारत का मिश्रित भाग्य रहा। जहां युगल में अश्विनी-सिक्की और चिराग-सात्विक की जोड़ी अपने-अपने मैच जीतकर दूसरे दौर में जगह बनाने में सफल रही। वहीं एकल मुकाबलों में दिग्गज किदांबी श्रीकांत और पी कश्यप पहले ही दौर में हारकर All England Open 2021 बैडमिंटनचैंपियनशिप से बाहर हो गए।

महज चार गेंद में Mumbai ने जीता मैच, है ना आश्चर्य की बात

शानदार फार्म में पीवी सिंधू

पीवी सिंधू इन दिनों शानदार फार्म में चल रही हैं। इससे पहले वो स्विस ओपन के फाइनल में पहुंची थीं। उसी फार्म को बरकरार रखते हुए सिंधू ने अपने पहले मैच की शुरूआत की। उन्होंने सोनिया चिया को बहुत कम मौके दिए। हालांकि शुरुआत में इस मलेशियाई खिलाड़ी ने अच्छी तरह से मुकाबला करने की कोशिश की, लेकिन मिड-गेम ब्रेक के बाद पीवी सिंधू ने अपना असली गेम दिखाया और आसानी से पहला गेम 21-11 से अपने नाम कर लिया।

दूसरे गेम में कहानी थोड़ी बदली नजर आई, जहां भारतीय खिलाड़ी की गलतियों का सोनिया चिया ने फायदा उठाया और बढ़त हासिल कर ली। लेकिन मौजूदा विश्व चैंपियन सिंधु ने मिड-गेम ब्रेक पर जाने से पहले शानदार वापसी की और 11-10 के स्कोर के साथ पहले बढ़त हासिल की और फिर 21-17 के स्कोर से गेम और मैच अपने नाम किया। पीवी सिंधू राउंड ऑफ 16 में डेनमार्क की लीन क्रिस्टोफरसेन से भिड़ेंगी।

IND vs SA Women’s Cricket: दक्षिण अफ्रीका ने 4-1 से जीती वऩडे सीरीज

19 मिनट में जीती सात्विक-चिराग की जोड़ी

All England Open 2021 बैडमिंटन चैंपियनशिप में सात्विकसाईराज रैंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी भी दूसरे दौर में पहुंच गई। सात्विक-चिराग की छठी वरीयता प्राप्त जोड़ी ने इंग्लैंड के निखार गर्ग और भारत के अनिरूद्ध मायेकर को मात्र 19 मिनट में 21-7, 21-10 से हराया। अगले दौर में भारतीय जोड़ी का सामना डेनमार्क के किम अस्ट्रूप और एंडर्स स्कारूप रास्मुसेन से होगा। अश्विनी पोनप्पा और एन सिक्की रेड्डी की महिला डबल्स जोड़ी ने थाई बेनियापा एम्सआर्ड और नुंतकर्ण एम्सआर्ड की जोड़ी को 21-14, 21-12 से हराकर दूसरे दौर में जगह बनाई।

Corona का खतरा : BCCI ने सभी घरेलू टूर्नामेंट रद्द किए

श्रीकांत और कश्यप पहले दौर से हुए बाहर

पूर्व विश्व नंबर एक खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत को आयरलैंड के गैर वरीयता प्राप्त एनगुयेन नहाट से 11-21, 21-15, 12-21 से हार का सामना करना पड़ा। राष्ट्रमंडल खेलों के स्वर्ण पदक विजेता पारुपल्ली कश्यप भी जापान के दुनिया के नंबर 1 केंटो मोमोता (Kento Momota) से 21-13, 22-20 से हारकर प्रतियोगिता से बाहर हो गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here