Sania Mirza दुबई टेनिस चैंपियनशिप से बाहर

0
857
Sania Mirza loses in Dubai Tennis Championships

नई दिल्ली। Sania Mirza दुबई टेनिस चैंपियनशिप से बाहर हो गई हैं। प्री क्वार्टर फाइनल में सानिया और उनकी जोड़ीदार आंद्रेजा क्लेपैक को हेले कार्टर और लुइसा स्टेफनी की जोड़ी ने सीधे सेटों में शिकस्त दी।

Sania Mirza इस टूर्नामेंट में स्लोवेनिया की आंद्रेजा क्लेपैक के साथ उतरी थीं। प्री क्वार्टर फाइनल में उनका मुकाबला अमेरिका-ब्राजील की जोड़ी कार्टर और स्टेफनी से मुकाबला हुआ। मैच में कड़े संघर्ष की उम्मीद जताई जा रही थी। लेकिन इसके उलट कार्टर-स्टेफनी ने सानिया-क्लेपैक को मैच में कोई मौका नहीं दिया और सीधे सेटों में 6-3, 6-3 से मुकाबला जीता।

ICC के CEO मनु साहनी को छुट्टी पर भेजा, जल्द दे सकते हैं इस्तीफा

कार्टर और स्टेफनी ने Sania Mirza और उनकी जोड़ीदार के खिलाफ पहले सेट में शानदार शुरूआत की। सातवीं वरीयता की इस जोड़ी ने चैथे गेम में सानिया-क्लेपैक की सर्विस ब्रेक कर 3-1 से बढ़त हांसिल कर ली थी। इसके बाद छठे गेम में एक बार फिर सर्विस ब्रेक की और बढ़त 3-5 की कर ली। इसके बाद कार्टर और स्टेफनी ने यह सेट 6-3 से अपने नाम कर लिया।

WTT Star Contender 2021: शरत कमल बाहर, भारतीय चुनौती समाप्त

दूसरे सेट में सानिया और क्लेपैक ने बेहतर शुरूआत की। उन्होंने पहले ही गेम में कार्टर-स्टेफनी की सर्विस ब्रेक कर बढ़त हांसिल की। लेकिन इस मोमेंटम को बनाए नहीं रख सकीं। दूसरे गेम में कार्टर और स्टेफनी ने सानिया की सर्विस ब्रेक कर मैच को 1-1 की बराबदी पर ला दिया। इसके बाद चैथे गेम में भी सानिया और क्लेपैक अपनी सर्विस नहीं बचा पाई। 9वें गेम में एक बार फिर Sania Mirza और क्लेपैक की सर्विस ब्रेक हुई और यहीं पर कार्टर और स्टेफनी ने मैच में निर्णायक बढ़त हांसिल कर ली। इस सेट के साथ ही उन्होंने मैच भी अपने नाम किया।

ICC Test Championship: इस मैदान में खेला जाएगा फाइनल

क्वार्टर फाइनल में कार्टर और स्टेफनी का मुकाबला एलीस मर्टेंस-आर्यना सबालेंका और बेथनी माटेक-जेसिका पेगुला के बीच होने वाले मैच के विजेता से होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here