भीलवाड़ा के पिच पर Vaibhav Gehlot की नई बैटिंग..

0
1260
rajasthan cricket association president vaibhav gehlot bhilwara district cricket association latest sports news
Advertisement

भीलवाड़ा। राजस्थान में 4 विधानसभा सीटों पर उप चुनाव होने हैं। जिनमें से तीन सीटें राजसमन्द, वल्लभनगर और सहाड़ा मेवाड़ में हैं। राज्य सरकार के साथ साथ मेवाड़ में राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (आरसीए) के अध्यक्ष और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पुत्र Vaibhav Gehlot की भी प्रतिष्ठा दाव पर हैं। वैभव राजसमन्द से जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष भी हैं और यह तीनों सीटें आपस में सटी हुई हैं। ऐसे में यहां Vaibhav Gehlot अपनी क्रिकेट टीम के जरिए राजनीति के पिच पर भी बैटिंग कर रहे हैं जिसकी शुरुआत उन्होने भीलवाड़ा से की है।

Boxam International Tournament : सेमीफाइनल में पहुंची पूजा रानी

सहाड़ा विधानसभा सीट पर (भीलवाड़ा में) उपचुनाव है और इसी बीच क्रिकेट के मैदान से राजनीति तक नई बिसात बिछ रही है…महेंद्र नाहर जो अब तक भीलवाड़ा जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव थे वे अब इसके अध्यक्ष बनाए गए हैं। जबकि कांग्रेस के निवर्तमान जिलाध्यक्ष रामपाल शर्मा अब तक क्रिकेट एसोसिएशन के भी अध्यक्ष थे, उन्हें इस पद से हटाकर एसोसिएशन का सचिव बनाया गया है।

Swiss Open 2021: सिंधु अगले दौर में पहुंची, साइना-पारुपल्ली बाहर

नामी उद्योगपति नाहर को कुछ अर्से पहले ही सचिव बनाया गया था लेकिन वे बहुत कम समय में ही राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष Vaibhav Gehlot की निजी टीम में खास स्थान बनाने में कामयाब हो गए। कम समय में ही उन्होंने क्रिकेट संघ में खास छवि बनाई। बड़े उद्यमी होने के कारण वे संघ स्तर की ओछी राजनीति से दूर रहे और खिलाड़ियों के चयन से लेकर टूर्न्नामेंट आयोजन और कोरोना के दौरान भी उनके अनुशासन से आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत बहुत प्रभावित हुए। भीलवाड़ा से चूंकि विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी पूर्व में सांसद भी रहे हुये हैं तो यहां उनका राजनीतिक प्रभाव खूब है। रामपाल शर्मा को उनकी टीम का खिलाड़ी माना जाता है, ऐसे में उन्हें जिला क्रिकेट अध्यक्ष पद से हटाना यहां से लेकर जयपुर तक चर्चा का विषय बना हुआ है। ऐसे में सम्पूर्ण मेवाड़ में क्रिकेट और राजनीति में कुछ और परिवर्तन भी जल्द होने की सम्भावना है।

India vs England: इंग्लैंड का सातवां विकेट गिरा, बेन फोक्स OUT, स्कोर 170/7

उद्यमी नाहर ऐसे व्यक्ति हैं कि सब को साथ लेकर चलाते हैं। आर्थिक रूप से मजबूत भी हैं और क्रिकेट के अच्छे जानकार हैं। ऐसे में वैभव गहलोत जी की तारीफ करनी होगी कि वे क्रिकेट की राजनीति में जौहरी बन गए हैं, उन्होंने हीरा पहचान लिया है….कांग्रेस पार्टी और क्रिकेट संघ दोनों को ही ऐसे लोगों की सख्त जरुरत है, जूनियर गहलोत भी “टीम” तैयार करने का हुनर जान गए हैं।

WTA Qatar Open: सेमीफाइनल में पहुंचीं सानिया और एंडरेजा की जोड़ी

जयपुर में Vaibhav Gehlot आरसीए का नया स्टेडियम बनवा रहे हैं और जोधपुर में भी इंटरनेशनल वनडे मैच करवाने के लिए प्रयासरत हैं। इधर भीलवाड़ा में भी आशा जगी है कि एक बार फ़िर भीलवाड़ा के सुखाड़िया स्टेडियम में अन्तरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच होंगे और स्थानीय खिलाड़ियों को बेहतरीन मौके मिल सकेंगे…. फिलहाल Vaibhav Gehlot की यह नई बैटिंग खूब चर्चा में है….

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here