अहमदाबाद टेस्ट से पहले Ravi Shastri ने लगवाई कोरोना वैक्सीन

0
643
Ravi Shastri gets corona vaccine shot before Ahmedabad test latest sports
Image Credit/ Twitter/@RaviShastriOfc
Advertisement

पूर्व क्रिकेटर संदीप पाटिल ने भी लगवाई Corona vaccine

नई दिल्ली। भारत में Corona टीकाकरण का दूसरा चरण शुरू हो गया है। 1 मार्च को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली स्थित एम्स में जाकर टीका लगवाया था। अब इसी कड़ी में मंगलवार को 1983 विश्व विजेता भारतीय क्रिकेट टीम के दो सदस्यों ने भी वैक्सीन लगवाई। इनमें अभी मौजूदा टीम इंडिया के हेड कोच Ravi Shastri ने Corona vaccine लगवाई है। वहीं दूसरे सदस्य संदीप पाटिल ने भी मुंबई में कोरोना का टीका लगवाया है।

Novak Djokovic ने की रोजर फेडरर के रिकॉर्ड की बराबरी

पहला विश्वकप दिलाने में निभाई की महत्वपूर्ण भूमिका 

Ravi Shastri और संदीप पाटील ने भारत को उसका पहला विश्व कप दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। अब खुद टीका लगवाने के बाद देशवासियों को भी प्रेरित कर रहे हैं। शास्त्री ने अहमदाबाद के अपोलो हॉस्पिटल में Corona vaccine की पहली डोज ली तो संदीप पाटील ने मुंबई में टीका लगवाया।

How to Play Basketball : हर वो बात जो आपको पता होनी चाहिए

अहमदाबाद टेस्ट से पहले कोच Ravi Shastri  ने लगवाई कोरोना वैक्सीन 

Ravi Shastri  भारतीय टीम के साथ अहमदाबाद में मौजूद हैं, जहां गुरुवार से चौथा और अंतिम टेस्ट खेला जाएगा। इससे दो दिन पहले शास्त्री अस्पताल पहुंचे और टीका लगवाते हुए फोटो भी शेयर की। 58 वर्षीय कोच ने ट्वीट किया, ‘कोविड-19 वैक्सीन की पहली खुराक मिली, महामारी के खिलाफ भारत को सशक्त बनाने के लिए चिकित्सकों और वैज्ञानिकों का धन्यवाद। अपोलो हॉस्पिटल में कांताबेन और उनकी7 टीम से काफी प्रभावित हुआ हूं।’

Virat Kohli के इंस्टाग्राम पर 100 मिलियन फॉलोअर्स

संदीप ने मुंबई में लगवाई वैक्सीन 

दूसरी ओर सलामी बल्लेबाज रहे संदीप पाटील ने मुंबई में टीका लगवाया। 64 वर्षीय इस पूर्व खिलाड़ी और क्रिकेट एनलिस्ट ने बांद्रा कुर्ला कॉम्पलेक्स के कोविड जंबो सेंटर में वैक्सीन लगवाई। संदीप के इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में 51 रन की नाबाद पारी के बूते ही भारत 1983 का फाइनल खेल पाया था। अपनी दूसरी पारी में पाटील ने लंबे वक्त तक राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) के निदेशक के रूप में भी काम किया। वह राष्ट्रीय मुख्य चयनकर्ता भी रह चुके हैं और 2003 विश्व कप में केन्या को अपनी कोचिंग में सेमीफाइनल तक भी पहुंचाया था।

4 मार्च से होगा चौथा टेस्ट मैच

भारत ने इंग्लैंड पर टेस्ट सीरीज में 2-1 की बढ़त ली शास्त्री फिलहाल टीम इंडिया के साथ चौथे टेस्ट के लिए अहमदाबाद में हैं। इंग्लैंड के खिलाफ 4 टेस्ट की सीरीज में फिलहाल भारत 2-1 से आगे है। पहले टेस्ट में इंग्लिश टीम ने 227 रन से जीत दर्ज की थी। वहीं, दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 317 रन से हराया था। मोटेरा में खेले गए तीसरे टेस्ट में भारत ने 10 विकेट से जीत दर्ज की। यह डे-नाइट टेस्ट 2 दिन में खत्म हो गया। आखिरी टेस्ट 4 मार्च से मोटेरा में ही खेला जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here