Yusuf Pathan और विनय कुमार ने क्रिकेट को कहा अलविदा

0
1177
yusuf pathan and vinay kumar announces retirement from all forms of cricket latest sports
Advertisement

Yusuf Pathan ने सोशल मीडिया पर दी संन्यास लेने की जानकारी 

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर रहे Yusuf Pathan ने इंटरनेशनल क्रिकेट से शुक्रवार को सन्यास लेने की घोषणा कर दी। वहीं भारत के तेज गेंदबाज आर विनय कुमार ने भी इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। दोनों की खिलाड़ियों ने इंटरनेशनल क्रिकेट से अपने सन्यास लेने की जानकारी सोशल मीडिया पर दी।

क्या Tokyo Olympics में नहीं खेल पाएंगी Dipa Karmakar !!

यूसुफ ने 2007 में किया था इंटरनेशनल करियर का आगाज

Yusuf Pathan ने वर्ष 2007 में साउथ अफ्रीका में खेले गए T-20 विश्व कप के दौरान अपने इंटरनेशनल करियर का आगाज किया था। 2008 में पाकिस्तान के खिलाफ यूसुफ ने वनडे करियर की शुरुआत की थी। साल 2012 में इस खिलाड़ी ने आखिरी बार कोई इंटरनेशनल मैच खेला था।

भारत के लिए 57 वनडे और 22 T-20 में यूसुफ को खेलने का मौका मिला। वनडे में उन्होंने 2 शतक की मदद से 810 रन बनाने के साथ 33 विकेट भी चटकाए। T-20 में यूसुफ के नाम 236 रन और 13 विकेट हैं।यूसुफ ने  भारतीय टीम में अपनी तूफानी बल्लेबाजी और स्पिन गेंदबाजी की वजह से जगह बनाई थी। काफी समय से टीम से बाहर चल रहे Yusuf Pathan को पिछले साल IPL की नीलामी में भी किसी टीम ने नहीं खरीदा था।

Hockey India : मार्च में फिर शुरू होंगी राष्ट्रीय हॉकी प्रतियोगिताएं

विनय कुमार ने अपने क्रिकेट करियर में चटकाए थे 972 विकेट

भारत के तेज गेंदबाज आर विनय कुमार ने अपने 17 साल के क्रिकेट करियर में तीनों ही फॉर्मेट में 900 से ज्यादा विकेट चटकाए। जिसमें प्रथम श्रेणी क्रिकेट में हासिल किए गए 504 विकेट भी शामिल है।

Hima Das ने जीता 200 मीटर स्पर्धा का Gold

वर्ष 2010 में किया था इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू

विनया कुमार ने भारत की तरफ से वर्ष 2010 में इंटरनेशनल डेब्यू किया था। उन्होंने 2013 में अपना आखिरी मैच खेला था। मई 2010 में श्रीलंका के खिलाफ विनय कुमार ने टी20 क्रिकेट से इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखा था। भारत के लिए इस गेंदबाज ने 31 वनडे, 9 टी 20 और एक मात्र टेस्ट मैच खेला। वनडे में विनय कुमार के नाम 38, टी 20 में 10 और टेस्ट में 1 विकेट लिए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here