उपुल थरंगा ने इंटरनेशनल क्रिकेट को कहा अलविदा

0
693
Sri Lankan opener Upul Tharanga announces retirement from international cricket Latest Sports News in Hindi
Advertisement

श्रीलंका को झटका, वास के इस्तीफे के बाद, Upul Tharanga ने लिया संन्यास

नई दिल्ली। श्रीलंका क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज Upul Tharanga ने इंटरनेशनल क्रिकेट को मंगलवार को अलविदा कह दिया। थरंगा ने इंटरनेशनल क्रिकेट संन्यास लेने की जानकारी सोशल मीडिया पर अपने चाहने वालों से साझा की। उपुल थरंगा ने अपने 15 साल के करियर में श्रीलंका के लिए 18 शतक जड़े। यह श्रीलंका के लिए एक बड़ा झटका है क्योंकि एक दिन पहले ही सोमवार को गेंदबाजी कोच चामिंडा वास ने अपने पद से त्याग पत्र दिया था।

Vijay Hazare Trophy 2021: तीन खिलाड़ी CORONA संक्रमित, क्वारैंटाइन किया

इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने का सही वक्त : Upul Tharanga

थरंगा ने मंगलवार को एक संदेश जारी करते हुए इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने की बात लिखी। उन्होंने लिखा कि मैंने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला कर लिया है। उन्होंने 15 साल लंबे करियर पर खुशी और संतोष जताया। Upul Tharanga का कहना है कि हर एक चीज का कभी ना कभी अंत आता है। मुझे  लगता है कि यह वक्त सही है जब मैं इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दूं।

वेस्टइंडीज के खिलाफ श्रीलंका टीम का ऐलान

वर्ष 2005 में की थी करियर की शुरुआत

Upul Tharanga ने अगस्त 2005 में वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे से इंटरनेशनल करियर की शुरुआत की थी। साउथ अफ्रीका के खिलाफ मार्च 2019 में खेला गया मुकाबला उनके करियर का आखिरी मैच रहा। अगस्त 2017 में भारत के खिलाफ घरेलू सीरीज उनके टेस्ट करियर की आखिरी सीरीज रही।

Tennis Ranking में टॉप पर नोवाक जोकोविच

वन डे में बनाए 6951रन

सलामी बल्लेबाज Upul Tharanga ने श्रीलंका के लिए आखिरी मैच मार्च 2019 में खेला था। इसके बाद कोरोना संक्रमण के चलते इंटरनेशनल क्रिकेट पर पाबंदी लगाई गई थी। 2005 में वनडे से अपने करियर की शुरुआत करने वाले थरंगा ने 15 साल में श्रीलंका की ओर से 235 वनडे, 31 टेस्ट और 26 टी20 मुकाबलों में शानदार पारियां खेलीं हैं। वनडे में थरंगा ने कुल 15 शतक जमाने के साथ 6951 रन बनाए। जबकि टेस्ट में 3 शतकीय पारी खेलने वाले थरंगा के नाम 1754 रन हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here