कर्नाटक में होंगे दूसरे Khelo India यूनिवर्सिटी गेम्स

0
1047
Karnataka to host Khelo India University Games 2021 Latest Sports News in Hindi
Image Credit: Twitter
Advertisement

नई दिल्ली। दूसरे Khelo India यूनिवर्सिटी गेम्स का आयोजन कर्नाटक में किया जाएगा। खेल मंत्री किरेन रिजिजू और कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने इस संबंध में औपचारिक ऐलान किया।

रिजिजू ने बताया कि खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स अब देश का सबसे बड़ा यूनिवर्सिटी लेवल टूर्नामेंट बन चुका है। राष्ट्रीय स्तर पर होने वाले इस आयोजन में देश की तमाम नामचीन यूनिवर्सिटीज हिस्सा लेंगी। गेम्स के दूसरे सीजन का आयोजन बैंगलोर की जैन यूनिवर्सिटी सहित कई स्थानों पर किया जाएगा। एसोसिएशन आॅफ इंडियन यूनिवर्सिटीज इसमें प्रमुख सहयोगी होगी।

Vijay Hazare Trophy 2021: जयपुर में वैभव का कमाल, डेब्यू मैच में ली हैट्रिक

गौरतलब है कि Khelo India यूनिवर्सिटी गेम्स के पहले सीजन का आयोजन ओडिशा के भुवनेश्वर में गत वर्ष किया गया था। इन खेलों में देशभर के काॅलेज और यूनिवर्सिटीज के अंडर-25 करीब 3 हजार से अधिक खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था। इस साल इन खेलों में योगासन और मलखंभ को भी शामिल किया गया है। ऐसे में संभावना है कि इस वर्ष खिलाड़ियों की संख्या 4 हजार से अधिक होगी।

India vs England : फोटो में देखिये टीम इंडिया का प्रैक्टिस सेशन

दरसअल, Khelo India यूनिवर्सिटी गेम्स भारत में यूनिवर्सिटी लेवल पर होने वाला सबसे बड़ा आयोजन बन गया है। केंद्र सरकार का इन खेलों के आयोजन के पीछे मुख्य उद्देश्य खिलाड़ियों की नई खेप तैयार करना है। खेल मंत्रालय इन खेलों के माध्यम से हर क्षेत्र के लिए बेहतरीन खिलाड़ियों का चयन कर उन्हें नेशनल और इंटरनेशनल लेवल तक ले जाने की योजना पर काम कर रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here