नई दिल्ली। दूसरे Khelo India यूनिवर्सिटी गेम्स का आयोजन कर्नाटक में किया जाएगा। खेल मंत्री किरेन रिजिजू और कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने इस संबंध में औपचारिक ऐलान किया।
Hon. CM of Karnataka Sh. @Bsybjp and Hon. Sports Minister Sh. @KirenRijiju announced Karnataka as the host state and Bengaluru as the host city of this year’s Khelo India University Games. Jain University will be the host university. #KIUG2021 pic.twitter.com/lOUqZ1T9so
— Khelo India (@kheloindia) February 21, 2021
रिजिजू ने बताया कि खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स अब देश का सबसे बड़ा यूनिवर्सिटी लेवल टूर्नामेंट बन चुका है। राष्ट्रीय स्तर पर होने वाले इस आयोजन में देश की तमाम नामचीन यूनिवर्सिटीज हिस्सा लेंगी। गेम्स के दूसरे सीजन का आयोजन बैंगलोर की जैन यूनिवर्सिटी सहित कई स्थानों पर किया जाएगा। एसोसिएशन आॅफ इंडियन यूनिवर्सिटीज इसमें प्रमुख सहयोगी होगी।
After the massive success of first edition of Khelo India University Games in Bhubaneshwar, Bengaluru is gearing up for the second edition.
Jain University will host the games in 2021. #KIUG pic.twitter.com/dZPAJtt5Yt— Khelo India (@kheloindia) February 21, 2021
Vijay Hazare Trophy 2021: जयपुर में वैभव का कमाल, डेब्यू मैच में ली हैट्रिक
गौरतलब है कि Khelo India यूनिवर्सिटी गेम्स के पहले सीजन का आयोजन ओडिशा के भुवनेश्वर में गत वर्ष किया गया था। इन खेलों में देशभर के काॅलेज और यूनिवर्सिटीज के अंडर-25 करीब 3 हजार से अधिक खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था। इस साल इन खेलों में योगासन और मलखंभ को भी शामिल किया गया है। ऐसे में संभावना है कि इस वर्ष खिलाड़ियों की संख्या 4 हजार से अधिक होगी।
India vs England : फोटो में देखिये टीम इंडिया का प्रैक्टिस सेशन
दरसअल, Khelo India यूनिवर्सिटी गेम्स भारत में यूनिवर्सिटी लेवल पर होने वाला सबसे बड़ा आयोजन बन गया है। केंद्र सरकार का इन खेलों के आयोजन के पीछे मुख्य उद्देश्य खिलाड़ियों की नई खेप तैयार करना है। खेल मंत्रालय इन खेलों के माध्यम से हर क्षेत्र के लिए बेहतरीन खिलाड़ियों का चयन कर उन्हें नेशनल और इंटरनेशनल लेवल तक ले जाने की योजना पर काम कर रहा है।