Australian Open 2021 : नाओमी ओसाका दूसरी बार बनीं चैंपियन

0
748
Australian Open 2021 Naomi Osaka becomes champion beats Jennifer Brady
Image Credit: Twitter/ @AustralianOpen
Advertisement

Australian Open 2021 : फाइनल में ओसाका ने जेनिफर ब्रेडी को हराया

नई दिल्ली। जापान की नोआमी ओसाका ने Australian Open 2021 का टाइटल जीत लिया है। उन्होंने फाइनल मैच में जेनिफर ब्रेडी को 6-4, 6-3 से हराकर ख़िताब अपने नाम कर लिया। ओसाका ने सेमीफाइनल में सेरेना विलियम्स को 6-3, 6-4 से हराया था। यह उनके करियर का चौथा ग्रैंडस्लैम था। इससे पहले वह 2018 में भी ऑस्ट्रेलियाई ओपन अपने नाम कर चुकीं हैं।

खिताब जीतने के साथ ही ओसाका वर्ल्ड रैकिंग में तीसरे से दूसरे स्थान पर पहुंच गई हैं। मैच के दौरान ओसाका को राॅड लेवर ऐरेना में दर्शकों का जबर्दस्त समर्थन मिल रहा था। फाइनल में मिली जीत ओसाका की लगातार 21वीं जीत है। सेमीफाइनल में ओसाका ने सेरेना विलियम्स को मात दी थी। गौरतलब है कि ओसाका आज तक 4 बार ग्रैंडस्लैम के फाइनल में पहुंची हैं और चारों ही बार उन्होने खिताब पर कब्जा जमाया है। मैच के बाद उन्होंने कहा, मुझे पता था कि तुम परेशानी खड़ी करोगी, मैं सबसे यही कह भी रही थी और ऐसा ही हुआ।

इससे पहले 2018 में यूएस ओपन के फाइनल में सेरेना को हराने वाली ओसाका चौथी बार किसी ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट के खिताबी मुकाबले में पहुंची थी। जापान की तीसरी वरीयता प्राप्त ओसाका ने पिछले साल भी यूएस ओपन का खिताब जीता था जबकि 2019 में वह ऑस्ट्रेलियाई ओपन चैंपियन बनी थी।

Australian Open 2021 : एलिस और सबालेंका बनीं महिला युगल चैंपियन

Australian Open 2021 का महिला युगल खिताब बेल्जियम की एलिस मर्टन्स और बेलारूस की आर्यना सबालेंका की जोड़ी ने सीधे सेटों में जीत दर्ज करके अपने नाम कर लिया। मेलबर्न में खेले गए इस ग्रैंडस्लैम फाइनल में मर्टन्स और सबालेंका की दूसरी वरीयता प्राप्त जोड़ी ने चेक गणराज्य की बारबोरा क्रैजिसिकोवा और कैटरीना सिनियाकोवा को 6-2, 6-3 से शिकस्त दी।

Vijay Hazare Trophy 2021: ईशान किशन, वरुण एरोन के धमाकों से झारखंड ने रचा इतिहास

Ankita Raina ने जीता अपना पहला WTA खिताब 

Australian Open 2021: फाइनल में पहुंचे मेदवेदेव, जोकोविच से खिताबी भिड़ंत

रूस के डेनियल मेदवेदेव Australian Open 2021 के फाइनल में पहुंच गए हैं। सेमीफाइनल में उन्होंने Australian Open 2021 के जाॅइंट किलर साबित हो रहे स्टीफेनोस सितसिपास को सीधे सेटों में 6-4, 6-2, 7-5 से मात दी। फाइनल में मेदवेदव की भिड़ंत 8 बार के चैंवियन और टाॅप सीड नोवाक जोकोविच से होगी। टूर्नामेंट का फाइनल रविवार को खेला जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here