Australian Open 2021: जोकोविच ने असलान करोत्सेव को दी मात
मेलबर्न। रूस के डेनियल मेदवेदेव Australian Open 2021 के फाइनल में पहुंच गए हैं। सेमीफाइनल में उन्होंने Australian Open 2021 के जाॅइंट किलर साबित हो रहे स्टीफेनोस सितसिपास को सीधे सेटों में 6-4, 6-2, 7-5 से मात दी। फाइनल में मेदवेदव की भिड़ंत 8 बार के चैंवियन और टाॅप सीड नोवाक जोकोविच से होगी। टूर्नामेंट का फाइनल रविवार को खेला जाएगा।
🇷🇺 Daniil Domination 🇷🇺@DaniilMedwed is into his first #AusOpen final.
The world No.4 will face Novak Djokovic.#AO2021 pic.twitter.com/p4rlCliDXV
— #AusOpen (@AustralianOpen) February 19, 2021
वर्ल्ड नंबर 4 मेदवेदव ने टूर्नामेंट के दूसरे सेमीफाइनल के पहले सेट में सितसिपास की सर्विस ब्रेक की और पहला सेट 6-2 से अपने नाम किया। दूसरे सेट में मेदवेदेव और भी बेहतर फार्म में दिखाई दिए और यह सेट भी उन्होंने 6-2 से अपने नाम किया। लेकिन तीसरे सेट में सितसिपास ने जबर्दस्त कमबैक दिखाया लेकिन अंततः यह सेट और मैच मेदवेदव के हक में ही गया। मेदवेदेव पहली बार Australian Open के फाइनल में पहुंचे हैं।
Extra! Extra! 🗞
Your #AO2021 Men’s Singles final is set 👀@Kia_Worldwide | #Kia | #MovementThatInspires | #KiaTennis | #AusOpen pic.twitter.com/54n6WtDwhM
— #AusOpen (@AustralianOpen) February 19, 2021
इससे पहले, विश्व के नंबर एक खिलाड़ी नोवाक जोकोविच Australian Open 2021 के फाइनल में पहुंच गए। यह 9वीं बार है जबकि जोकोविच ने टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाई। जोकोविच ने टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में क्वॉलिफायर और दुनिया में 114वें नंबर के असलान करात्सेव को 6-3, 6-4, 6-4 से पराजित किया।
Europa League : मैनचेस्टर युनाइटेड और टोटेनहैम की शानदार जीत
Australian Open के सेमीफाइनल में कभी नहीं हारे जोकोविच
जोकोविच अभी तक Australian Open में कभी सेमीफाइनल में नहीं हारे। साथ ही उनकी एक ओर विशेषता है कि वह अब तक जब भी यहां फाइनल में पहुंचे हैं तब उन्होंने खिताब जीता है। रूसी क्वॉलिफायर कारेत्सेव अपने पहले ग्रैंडस्लैम में ही सेमीफाइनल में पहुंचने वाले पहले खिलाड़ी थे, लेकिन जोकोविच ने उन्हें पराजित कर दिया।
- Vivo ही होगा IPL 2021 का टाइटर स्पाॅन्सर
- IPL 2021: के. गौतम ने बनाया रिकॉर्ड, देखिए खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट
Australian Open 2021 के फाइनल में नाओमी ओसाका
तीन बार की ग्रैंडस्लैम विजेता और तीसरी वरीयता प्राप्त नाओमी ओसाका Australian Open 2021 के फाइनल में पहुंच गई हैं। सेमीफाइनल मुकाबले में नाओमी ओसाका ने दिग्गज सेरेना विलियम्स को सीधे सेटों में 6-3, 6-4 से मात दी।