Australian Open 2021 में बड़ा उलटफेर, Rafael Nadal हार कर बाहर

0
728
Stefanos Tsitsipas upsets Rafael Nadal in Australian Open 2021 Latest Sports News in Hindi
Advertisement

सितसिपास ने दो सेट हारने के बाद Rafael Nadal को दी मात  

मेलबर्न। Australian Open 2021 में बुधवार को बड़ा उलटफेर देखने को मिला। लॉड रेवर एरिना में 22 वर्षीय स्टेफानोस सितसिपास ने दिग्गज Rafael Nadal को क्वार्टरफाइनल में हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया। शुरुआती दो सेट गंवाने के बाद ग्रीस के इस युवा खिलाड़ी ने जबरदस्त वापसी की और 3-6, 2-6, 7-6, 6-4, 7-5 से मुकाबला अपने नाम किया।

करीब चार घंटे तक चले इस मुकाबले में तीन मैच प्वाइंट बचाने के बावजूद Rafael Nadal अपनी हार नहीं टाल पाए। यह दूसरा मौका है जब ग्रीस के इस खिलाड़ी ने सेमीफाइनल में जगह बनाई, जहां उनका सामना रूस के डेनियल मेदवेदव से होगा।

India vs England: तीसरे और चौथे टेस्ट के लिए टीम इंडिया का ऐलान

यह मुकाबला चार घंटे और आठ मिनट तक चला। Rafael Nadal को शुरुआती दो सेट जीतने में ज्यादा परेशानी नहीं हुई, लेकिन इसके बाद विश्व के पांचवें नंबर के खिलाड़ी सितसिपास ने शानदार वापसी करते हुए तीसरा सेट टाई ब्रेकर में जीत लिया। फिर उन्होंने चौथा सेट 6-4 से जीतकर मैच के नतीजे को पांचवें सेट तक पहुंचा दिया। मैच के निर्णायक सेट में सितसिपास स्पेनिश खिलाड़ी पर भारी पड़े और टाई ब्रेकर में जाकर सेट और मैच अपने नाम कर लिया।

स्टेफानोस सितसिपास की इस जीत को टेनिस इतिहास की सर्वश्रेष्ठ वापसी के रूप में भी याद रखा जाएगा क्योंकि इतिहास में ऐसा केवल तीसरी बार हुआ जब स्पेन के Rafael Nadal शुरुआती दो सेट जीतने के बाद कोई मैच हारे हो।

जीत से बाद सितसिपास ने कहा, ‘मैं निशब्द हूं, यह विश्वसनीय जीत है। मैं शुरू में काफी नर्वस था, मुझे नहीं पता दो सेट के बाद क्या हुआ? सबकुछ मेरे पक्ष में जाता गया।’

ICC Test Rankings : TOP 5 में पहुंचे अश्विन

विश्व रैंकिग में दूसरे स्थान पर काबिज स्पेन के Rafael Nadal 13वीं बार ऑस्ट्रेलियाई ओपन का क्वार्टरफाइनल खेल रहे थे। नडाल और रोजर फेडरर के नाम 20-20 गैंडस्लैम खिताब जीतने का रिकॉर्ड है। घुटने की चोट के चलते टूर्नामेंट में नहीं खेल रहे फेडरर से आगे निकलने का उनके पास यह सुनहार मौका था, लेकिन रैकिंग में पांचवें स्थान पर काबिज स्टेफानोस सितसिपास ने उनका सपना तोड़ दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here