ISSF Shooting World Cup में भाग नहीं लेंगे चीन और जापान

0
1003
China and Japan will not participate in ISSF Shooting World Cup at Delhi latest sports news in hindi
Shimaa Hashad of Egypt takes part in a pratice session with an air rifle at the International Shooting Sport Federation (ISSF) World Cup at Dr. Karni Singh Shooting Range, in New Delhi on February 20, 2019. (Photo by Sajjad HUSSAIN / AFP)
Advertisement

18-29 मार्च को दिल्ली में होगा ISSF Shooting World Cup

नई दिल्ली। ISSF Shooting World Cup इस बार 18-29 मार्च तक नई दिल्ली में आयोजित किया जाएगा। जिसे लेकर तैयारियों अंतिम रूप दिया जा रहा है। इसके लिए भारत ने अपने खिलाड़ियों के नामों की लिस्ट भी जारी कर दी है। लेकिन इस टूर्नामेंट में चीन और जापान जैसे देशों ने भाग नहीं लेने का निर्णय किया है।

Tokyo Olympics : किसी महिला को मिल सकती है कमान

ओलंपिक से पहले अपने खिलाड़ियों को बाहर नहीं भेजना चाहते

ISSF Shooting World Cup को लेकर NRAI ने कहा कि निशानेबाजी विश्व कप के लिए सिर्फ चीन और जापान ही नहीं बल्कि जर्मनी, रूस, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, कुवैत और मलयेसिया ने भी अपने खिलाड़ियों के नाम नहीं भेजे हैं। NRAI ने बताया कि चीन और जापान ओलंपिक से पहले अपने खिलाड़ियों को देश के बाहर नहीं भेजना चाहते हैं।

Tokyo Olympics: आखिरी बाॅक्सिंग क्वालिफायर निरस्त, भारतीय बाॅक्सर्स का सपना टूटा

अब 42 देशों ने भेजे आवेदन  

ISSF Shooting World Cup में भाग लेने के लिए शॉटगन, राइफल और पिस्टल के लिए 42 देशों ने आवेदन भेजे हैं। इनमें कोरिया, सिंगापुर, यूएसए, ब्रिटेन, ईरान, यूक्रेन, फ्रांस, हंगरी, इटली, थाईलैंड और टर्की जैसे मजबूत देश शामिल हैं।

Faf du Plessis ने लिया टेस्ट क्रिकेट से संन्यास

पहली बार Shooting world cup में होगा कोरोना टीकाकरण

वर्ल्ड कप को कोरोना के कहर से बचाए रखने के लिए निशानेबाजों और अधिकारियों को टीकाकरण किया जाएगा। यह पहला अवसर है जब किसी टूर्नामेंट के बीच टीकाकरण होगा। इसके लिए खेल मंत्रालय और राष्ट्रीय राइफल संघ (NRAI) ने स्वास्थ्य मंत्रालय को 2 चरणों में टीकाकरण कराने के लिए लिखा है। ऐसा पहली बार होगा जब कोरोनाकाल के दौरान किसी खेल आयोजन के लिए इसमें भाग लेने वाले खिलाड़ियों और अधिकारियों का टीकाकरण कराया जाएगा।

ISSF Shooting World Cup में भाग लेने वाले खिलाडि़यों और अधिकारियों की स्वास्थ्य की दृष्टि से यह कदम उठाया जा रहा है। इसके लिए NRAI ने स्वास्थ्य मंत्रालय से कहा है कि 18 से 29 मार्च को होने वाले विश्व कप के लिए टीकाकरण का पहला चरण इस माह पूरा किया जाए। साथ ही टीकाकरण का दूसरा चरण 18 मार्च को विशेष शिविर के जरिए पूरा किया जाए। इन दोनों चरणों में भारत के करीब 400 शूटरों और अधिकारियों को टीका लगाया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here