मेलबर्न। शीर्ष वरीयता प्राप्त महिला टेनिस खिलाड़ी ऐश बार्टी Australian Open 2021 से बाहर हो गई हैं। क्वार्टर फाइनल में कैरोलिना मुचोवा ने बार्टी को 1-6, 6-3, 6-2 से हराकर धमाका कर दिया। यह लगातार दूसरा साल है जबकि बार्टी Australian Open 2021 खिताब की दौड़ से बाहर हो गई हैं।
Check out the 🔢 from @karomuchova7‘s upset win over Ash Barty@Infosys | #NextNeverStops | #AusOpenwithInfosys | #AO2021 | #AusOpen pic.twitter.com/FsDtWANxXB
— #AusOpen (@AustralianOpen) February 17, 2021
टाॅप सीड बार्टी ने मैच के दौरान बेजां गलतियां की और मौकों का फायदा नहीं उठा पाईं। दोनों ही खिलाड़ियों ने मैच के दौरान 3-3 डबल फाल्ट किए। लेकिन मुचोवा अपनी सर्विस बेहतरीन तरीके से बचाने में कामयाब रहीं। पहले सेट में तो बार्टी ने अपनी ख्याती के अनुसार एक तरफा तरीके से 6-1 से सेट अपने नाम किया। लेकिन दूसरे सेट में मुचोवा बार्टी की सर्विस ब्रेक करने में कामयाब रहीं। बस यहीं से मैच का रूख बदल गया। इस सेट में मुचोवा ने दो बार बार्टी की सर्विस ब्रेक की और 6-3 से सेट अपने नाम कर मैच में बराबरी की। तीेसरे सेट में तो बार्टी ने एक तरीके से हथियार ही डाल दिए। तीसरा सेट भी मुचोवा ने 6-2 से जीतकर पहली बार Australian Open के सेमीफाइनल में जगह बनाई।
Final 4⃣!@karomuchova7 ousts top seed Ash Barty, advancing to the #AO2021 semifinals with a 1-6 6-3 6-2 win@Kia_Worldwide | #Kia | #MovementThatInspires | #KiaTennis pic.twitter.com/MUsx1ELNvb
— #AusOpen (@AustralianOpen) February 17, 2021
बार्टी ने शेल्बी रोजर्स को 6-3, 6-4 से हराकर Australian Open 2021 के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई थी। यह लगातार तीसरा साल था जबकि बार्टी इस ग्रैंडस्लैम के क्वार्टर फाइनल में पहुंची थीं। पिछले साल सेमीफाइनल में उन्हें सोफिया केनिन ने मात दी थी। विश्व रैंकिंग में 25वें स्थान पर मौजूद मुचोवा पहली बार Australian Open 2021 के समीफाइनल में पहुंची हैं।
India vs England: भारत ने इंग्लैंड को 317 रनों से हराया
वहीं दूसरी तरफ, नोवाक जोकोविच साल के पहले ग्रैंड स्लैम Australian Open 2021 के सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं। यह 9वां मौका है, जबकि जोकोविच Australian Open 2021 का सेमीफाइनल खेलेंगे। जोकोविच ने क्वार्टर फाइनल में जर्मनी के एलेक्जेंडर ज्वेरेव को मात देकर अंतिम 4 में जगह बनाई है। 8 बार के ऑस्ट्रेलियन ओपन चैंपियन जोकोविच ने यह मैच 6-7, 6-2, 6-4, 7-6 से जीता।
Witnessing something special 🪄#AusOpen | #AO2021 pic.twitter.com/IHFYmabjVs
— #AusOpen (@AustralianOpen) February 16, 2021
पहले सेट में ज्वेरेव ने जोकोविच को चौंकाते हुए 6-7 से सेट अपने नाम कर लिया। लेकिन अगले दोनों सेटों में जोकोविच ने आसान जीत दर्ज की। लेकिन चौथे सेट में मामला फिर फंस गया। लेकिन अंततः जोकोविच ने यह सेट भी 7-6 से अपने नाम कर सेमीफाइनल में स्थान पक्का कर लिया।
- India vs England: दूसरे टेस्ट में भारत की शानदार जीत, बने कई रिकॉर्ड
- ICC Test Championship : शानदार जीत के साथ रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंचा भारत
सेमीफाइनल में भिड़ेंगी सेरेना विलियम्स और नाओमी ओसाका
तीन बार की ग्रैंडस्लैम विजेता और तीसरी वरीयता प्राप्त नाओमी ओसाका Australian Open 2021 के सेमीफाइनल में पहुंच गई हैं। क्वार्टरफाइनल में उन्होंने 35 वर्षीय सी सु वेई को सीधे सेटों में पराजित कर अंतिम 4 में जगह पक्की की। जहां उनका सामना सेरेना विलियम्स से होगा।
Securing the semis 👏#AusOpen | #AO2021 pic.twitter.com/pXNS2zzZ4S
— #AusOpen (@AustralianOpen) February 16, 2021
सेरेना विलियम्स ने मंगलवार को ऑस्ट्रेलियन ओपन में एक घंटे 21 मिनट तक चले क्वार्टर फाइनल में दूसरी वरीयता प्राप्त सिमोना हालेप को 6-3, 6-3 से हराकर सेमीफाइनल में जगह पक्की की। सेरेना 2017 में चैंपियन बनने के बाद पहली बार इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंची हैं।
Australian Open 2021 में बेहतरीन फाॅर्म में चल रहीं ओसाका ने मैच के दौरान अपनी प्रतिद्वंद्वी खिलाड़ी को कोई मौका नहीं दिया। पहले सेट में उन्होंने दो बार वेई की सर्विस ब्रेक की और 6-2 से सेट अपने नाम किया। दूसरे सेट में भी वेई ओसाका की सर्विस और रिटर्न का मुकाबला नहीं कर पाईं। यह सेट भी ओसाका ने 6-2 के अंतर से जीतकर सेमीफाइनल में जगह बनाई।