Vijay Hazare Trophy 2021: जयपुर पहुंचे शिखर धवन, श्रेयस अय्यर और पृथ्वी शाह

0
1369
Vijay Hazare Trophy 2021 Shikhar Dhawan, Shreyas Iyer and Prithvi Shah reached Jaipur Latest Sports News in Hindi
Advertisement

Vijay Hazare Trophy 2021: टूर्नामेंट 20 फरवरी से शुरू

आरसीए सचिव महेंद्र शर्मा ने किया तैयारियों का निरीक्षण

जयपुर। राजस्थान क्रिकेट संघ की मेजबानी में जयपुर में होने वाले Vijay Hazare Trophy 2021 के मैचों के लिए मुंबई, दिल्ली, हिमाचल, महाराष्ट्र और पॉन्डिचेरी की टीमें यहां पहुंच गई हैं। इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया के कई खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। उनमें से शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, पृथ्वी शाह भी अपनी-अपनी टीमों के साथ जयपुर पहुंच चुके हैं। इसी बीच आरसीए सचिव महेंद्र शर्मा ने आज टूर्नामेंट की तैयारियों का जायजा लिया और एसएमएस तथा के एल सैनी स्टेडियम का निरीक्षण किया।

Australian Open 2021: सिमोना हालेप, ज्वेरेव क्वार्टरफाइनल में, डॉमिनिक थीम उलटफेर का शिकार

38 टीमें खिताब के लिए आमने-सामने होंगी। Vijay Hazare Trophy 2021 का फाइनल मुकाबला 14 मार्च को खेला जाएगा। सभी टीमों को 5 एलीट और एक प्लेट ग्रुप में बांटा गया है। राजस्थान को एलीट ग्रुप डी में रखा गया है और जयपुर को विजय हजारे टूर्नामेंट के होस्ट सिटी के रूप में चुना गया है। राजस्थान के अलावा दिल्ली, मुंबई, महाराष्ट्र, हिमाचल प्रदेश और पुड्डुचेरी की टीमों को टूर्नामेंट के अपने लीग मैच जयपुर में ही खेलने हैं। सभी मैच जयपुर में तीन ग्राउंड्स पर खेले जाएंगे और एक दिन में तीन-तीन मैच होंगे।

India vs England: दूसरे दिन का खेल ख़त्म, भारत की लीड 249 रन, स्कोर 54/1

20 फरवरी से 1 मार्च तक होंगे लीग मैच

सभी 38 टीमों को अपने होस्ट सिटीज में अपने Vijay Hazare Trophy 2021 के लीग मैच खेलने होंगे। ये सभी लीग मैच 20 फरवरी से शुरू होंगे और 1 मार्च को आखिरी लीग मैच खेले जाएंगे। इसके बाद नाॅकआउट में पहुंचने वाली टीमों को निर्धारित स्थल पर पहुंचना होगा। हालांकि नाॅकआउट मुकाबले कहां होंगे, यह अभी तय नहीं है।

Australian Open 2021: चौथे दौर में पहुंचे नडाल

Vijay Hazare Trophy 2021: राजस्थान की टीम
अशोक मेनारिया (कप्तान), यश कोठारी, मानेन्द्र सिंह, आदित्य गढ़वाल, महिपाल लोमरोर, अभिमन्यू लांबा, अर्जित गुप्ता, शुभम शर्मा, रवि बिश्नोई, खलील अहमद, अनिकेत चौधरी, सीपी सिंह, तनवीर उल हक, रजत चौधरी, आकाश सिंह, सलमान खान, अजय राज, समर्पित जोशी, शिवा चैहान, अजीम अख्तर, आराफात खान, दीपक करवासरा, रामनिवास गोलाडा।

नेट बाॅलर– अभिमन्यू माथुर, अखिल गर्ग, अजय सिंह कूकना, संदीप सैनी, अंशुमान सिंह हाडा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here